टीवीएस जुपिटर स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन आया सामने स्टाइल और परफॉर्मेंस से मचाया धमाल
Tvs Jupiter Stardust Black Edition को आज मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जिसके बाद से यह काफी चर्चा में बना हुआ है इसकी डिजाइन इतनी स्टाइलिश है कि अंधेरे में भी चमकेगी।
टीवीएस जुपिटर स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन आया सामने स्टाइल और परफॉर्मेंस से मचाया धमाल
टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में अपने जुपिटर 110 स्कूटर की एक नई स्पेशल एडिशन लॉन्च की है जो स्टारडस्ट ब्लैक नाम से है। यह एडिशन उन राइडर्स के लिए परफेक्ट है जो कूल और प्रीमियम लुक चाहते हैं। पूरी तरह ब्लैक फिनिश के साथ ब्रॉन्ज एक्सेंट्स इसे एक स्टेल्थी अपीयरेंस देते हैं। Tvs Jupiter Stardust Black Edition काफी स्टाइलिश है इस से जुड़ी सभी जानकारी अपनी डिटेल में बताते हैं।
लॉन्च करके दिया सरप्राइज
12 सितंबर 2025 को टीवीएस ने इस एडिशन को बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह साइलेंट लॉन्च स्ट्रैटेजी कहीं जा सकती है। जल्द ही डीलरशिप पर उपलब्ध होने वाली यह वैरिएंट टॉप-स्पेक डिस्क स्मार्टएक्सॉनेक्ट मॉडल से ऊपर पोजिशन की गई है जिससे यह जुपिटर रेंज की नई फ्लैगशिप बन गई।
स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन
इस एडिशन का नाम ही इसके कलर स्कीम को दर्शाता है स्टारडस्ट ब्लैक। पूरी बॉडी पैनल्स, मैकेनिकल पार्ट्स और यहां तक कि छोटे-छोटे डिटेल्स भी डीप ब्लैक में हैं जो रात में स्टार्स की तरह चमकते हैं। ब्रॉन्ज शेड में टीवीएस लोगो और जुपिटर बैजिंग इसे एक प्रीमियम टच देते हैं जबकि एग्जॉस्ट पर क्रोम ट्रिम थोड़ा कंट्रास्ट ऐड करता है।
इंजन पावरफुल और दमदार
Tvs जुपिटर स्टारडस्ट ब्लैक में वही 113.3 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो बाकी जुपिटर मॉडल्स में होता है। यह इंजन 7.91 बीएचपी की पावर और 9.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है जो सिटी राइडिंग के लिए काफी रेस्पॉन्सिव है। आईजीओ असिस्ट टेक्नोलॉजी से मिलेज भी 10% बेहतर हो जाता है, यानी करीब 48 किमी/लीटर देता है।
READ MORE - रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जीएसटी में बदलाव से दाम में आई कमी , जानें वर्तमान कीमत
ब्रेकिंग सिस्टम और सेफ्टी
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस एडिशन में फ्रंट पर 220 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। इमरजेंसी ब्रेक वार्निंग सिस्टम के साथ सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी मिलती है जो ब्रेक लगाने पर दोनों पहियों को बैलेंस रखती है। यह फीचर खासकर ट्रैफिक में उपयोगी है जहां अचानक रुकना पड़ जाए।
कनेक्टेड राइडिंग का मजा
टीवीएस स्मार्टएक्सॉनेक्ट कनेक्टिविटी से यह स्कूटर स्मार्टफोन से जुड़ जाता है। कलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर वॉयस असिस्टेड नेविगेशन, कॉल-सिंक अलर्ट, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी और फाइंड माय व्हीकल जैसे फीचर्स मिलते हैं। फॉलो मी हेडलैंप रात में स्कूटर से दूर जाते समय लाइट ऑन रखता है जो पार्किंग में मददगार है।
कम्फर्ट जो लंबी यात्रा बनाए आसान
जुपिटर स्टारडस्ट ब्लैक में सेगमेंट का सबसे लंबा सीट है जो राइडर और पिलियन दोनों को आराम देता है। फ्रंट फ्यूल फिलिंग कैप से टैंक भरना आसान है और अंडरसीट स्टोरेज में दो हेलमेट आसानी से समा जाते हैं। ग्राउंड क्लीयरेंस 163 एमएम है जो इंडियन रोड्स पर परेशानी से बचाता है।
दिया गया मॉडर्न टच
डिजाइन में जुपिटर की क्लासिक लाइनेज को मॉडर्न टच दिया गया है। इन्फिनिटी लाइट बार और एलईडी हेडलाइट फ्रंट को शार्प लुक देते हैं जबकि टर्न सिग्नल लैंप्स और हेजर्ड लैंप सेफ्टी बढ़ाते हैं। ब्रॉन्ज बैजिंग और ब्लैक फिनिश इसे एक आर्ट पीस जैसा बनाते हैं। व्हीलबेस 1275 एमएम से राइड स्टेबल रहती है।
क्या रहेगी कीमत
दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस करीब 93031 रुपये है। यह प्रीमियम एडिशन होने के बावजूद बजट में फिट बैठता है। ऑन-रोड प्राइस राज्य के अनुसार थोड़ा बढ़ सकता है लेकिन फीचर्स को देखते हुए यह बेस्ट है।
READ MORE - महिंद्रा XUV700 की प्राइस में GST के वजह से हुई कटौती ग्राहकों में खुशी की लहर जाने कीमत