जेपी पावर शेयर प्राइस ने खींचा निवेशकों का ध्यान देखने को मिला उतार चढ़ाव
JP Power Share Price इन दोनों तेरे से निवेशकों का ध्यान खींच रहा है क्योंकि इसमें काफी ज्यादा स्टेबिलिटी देखी गई है वही कंपनी भी अपनी ग्रोथ पर लगातार ध्यान दे रही है जो निवेशकों के लिए काफी अच्छी बात है।
जेपी पावर शेयर प्राइस ने खींचा निवेशकों का ध्यान देखने को मिला उतार चढ़ाव
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर में दोनों काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है ये कंपनी पावर सेक्टर की पुरानी और काफी मजबूत कंपनी मानी जाती है अभी हाल ही में निवेशकों का ध्यान से तेजी से अपनी ओर खींचा है इसके शेयर प्राइस की क्या स्थिति है सभी के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
JP पावर शेयर टुडे
अगर आज यानी 19 नवंबर 2025 को NSE पर JP Power ke शेयर प्राइस की बात करें तो यह ₹17.85 के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं 52-सप्ताह का हाई प्राइस ₹23.40 देखा गया है जो कि जुलाई 2024 में देखा गया था।
• वहीं 52-सप्ताह का लो प्राइस ₹11.25 है जो कि मार्च 2025 में देखने को मिला था। पिछले 1 साल में शेयर ने करीब 45-50% का रिटर्न दिया है।
शेयर में क्यों दिखी गिरावट
इसके शेयर प्राइस में 2015-2019 के बीच काफी तेजी से और काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। उस टाइम JP पावर का शेयर ₹50 से गिरकर ₹1 तक चला गया था।
• इसकी वजह भारी कर्ज और प्रोजेक्ट्स में देरी था। इसके अलावा कोल ब्लॉक कैंसिल होना 20 के मुख्य वजह माना जाता है इन सब की वजह से इसके शेयर प्राइस में गिरावट हुई थी और निवेशकों को काफी हताश होना पड़ा था।
2023 से 2025 में दिखे बदलाव
2023 से कंपनी में अच्छे बदलाव आने शुरू हो गए थे जो की लगातार बढ़ते जा रहे हैं यह अच्छे बदलाव कई कर्म से हो सकते हैं इसमें सबसे पहली वजह थी कि जेपी ग्रुप ने कर्ज कम करना शुरू कर दिया था।
• इस के कुछ एसेट्स बेचे गए थे और हाइड्रो प्रोजेक्ट्स से अच्छी कमाई होने लगी थी। इस की कोल प्राइस बढ़ने से माइनिंग से फायदा भी देखने को मिला था। इस में शेयर ₹5 से सीधे ₹23 तक गया था।
READ MORE - MUFG IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें आसानी से जानें पूरा प्रोसेस और IPO डेट्स
जानें लेटेस्ट फाइनेंशियल्स
अगर हम Q2 FY26 सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे की तरफ गौर करें तो इसका नेट प्रॉफिट ₹285 करोड़ देखने को मिला वहीं इसका रेवेन्यू ₹1720 करोड़ रहा। कंपनी अब काफी अच्छे प्रॉफिट में चल रही है इसका इंटरेस्ट कॉस्ट बहुत ही कम हो गया है।
जानें टेक्निकल एनालिसिस
अगर इसका टेक्निकल एनालिसिस करें तो अभी शेयर 50 दिन और 200 दिन मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है जो कि पिछली स्थिति से काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रहा है। इस का RSI 58 के आसपास देखा जा रहा है जो न ओवरबॉट है न ही ओवरसोल्ड है।
निवेशक ध्यान दे
अगर आप इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको कंपनी के दाता का पूरा एनालिसिस कर लेना चाहिए इसकी केवल वर्तमान स्थिति देखने की बजाय आपको इसके पिछले डाटा कभी एनालिसिस करना चाहिए अगर आप चाहे तो कुछ एक्सपर्ट सेरी भी ले सकते हैं उसके बाद में आपको आगे की योजना बनानी चाहिए।
READ MORE - Asian Paints Share Price में दिखी तेजी से ग्रोथ जानें वर्तमान शेयर प्राइस और परफॉर्मेंस
अगर आप को JP Power Share Price जानकारी अच्छी लगी है तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।