OnePlus 15R में हाई परफॉर्मेंस के साथ मिलेंगे तगड़े कनेक्टिविटी फीचर्स

OnePlus 15R स्टाइलिश डिजाइन और शानदार कलर्स के साथ लांच होने वाला है कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट रिवील कर दी है और जल्द ही इसकी प्राइस और बाकी सेल डेट भी रिवील कर दी जाएगी।

Dec 8, 2025 - 21:49
OnePlus 15R में हाई परफॉर्मेंस के साथ मिलेंगे तगड़े कनेक्टिविटी फीचर्स
Oneplus Official Website

OnePlus 15R में हाई परफॉर्मेंस के साथ मिलेंगे तगड़े कनेक्टिविटी फीचर्स

वनप्लस 15R एक ऐसा स्मार्टफोन है जो हाई-एंड फीचर्स को किफायती कीमत में आप को मिल जाएगा। यह खासकर उन युवाओं के लिए जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग चाहते हैं। भारत में इसकी लॉन्च डेट बता दी गई है इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

डिजाइन और बिल्ड

OnePlus 15R फोन का डिजाइन फ्लैट फ्रेम वाला है जो प्रीमियम लगता है और हाथ में अच्छा फिट बैठता है। इस का वजन 211 ग्राम और डाइमेंशन्स 77 x 163.4 x 8.1 mm हैं। इस में IP68/IP69K रेटिंग से यह पानी और धूल से सेफ रहेगा जो आउटडोर यूजर्स के लिए परफेक्ट है।

जानें डिस्प्ले क्वालिटी

OnePlus 15R में डिस्पले क्वालिटी भी काफी अच्छी मिलेगी। इस में 6.83 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले 1272 x 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस की पीक ब्राइटनेस 3600 निट्स तक है जो धूप में भी क्लियर व्यू देगा। इस के साथ ही HDR10+ सपोर्ट और कर्व्ड एजेस से गेमिंग और वीडियो देखना मजेदार बनेगा।

Oneplus Official Website

मिलेंगे बेहतरीन कलर्स 

इसमें आपको काफी बेहतरीन कलर्स देखने को मिलेंगे जिसमें तीन कलर शामिल है। इस में कलर्स में ब्लैक, पर्पल और ग्रीन कलर अवेलेबल होगा।

मिलेगी तगड़ी परफॉर्मेंस 

इस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर जो कि 3.84 GHz तक है देखने को मिलेगा जो हेवी गेम्स और एडिटिंग के लिए बेस्ट है। OnePlus 15R में 12GB LPDDR5X रैम और UFS 4.1 स्टोरेज से मल्टीटास्किंग स्मूथ रहेगी। इस का एड्रेनो GPU ग्राफिक्स को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा।

READ MORE - Flipkart Buy Buy Sale 2025 का उठाए फायदा साल के अंत में धमाकेदार शॉपिंग

Oneplus Official Website

कैमरा सिस्टम

इस में रियर में 50MP मुख्य सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इस के फ्रंट पर 16MP सेल्फी कैमरा पंच होल में फिट किया गया है। वहीं इस में कलर स्पेक्ट्रम सेंसर और HDR से फोटोज नेचुरल और वाइब्रेंट आउट होंगी।

Oneplus Official Website

जानें बैटरी लाइफ

इस में 8300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 100W सुपरवूसी फास्ट चार्जिंग के साथ आती है जो फुल चार्ज कुछ मिनटों में दे देगी। इस में रिवर्स चार्जिंग भी है जिससे दूसरे डिवाइस चार्ज कर सकेंगे। इस में एक चार्ज पर 2 दिन का बैकअप आसानी से मिलेगा।

सॉफ्टवेयर और अपडेट्स

इस में एंड्रॉयड 16 पर आधारित कलरOS 16 मिलेगा जो स्मूथ और कस्टमाइजेबल है। इस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स हैं। इस में लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट से फोन कई साल चलेंगे।

जानें लॉन्च डिटेल्स

वनप्लस 15R को 17 दिसंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा जो वनप्लस 15 सीरीज का किफायती वेरिएंट है। कंपनी ने इस का ऑफिशल टीजर जारी कर दिया हैं। 

• वहीं अगर इस के सेल की बात करें तो इसकी सेल लांच होने के बाद शुरू हो सकती है और यह आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजॉन और फ्लिपकार्ट दोनों पर अवेलेबल हो सकता है। 

भारत में क्या रहेगी कीमत

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो अभी तक इसके ऑफिशियल कीमत नहीं बताई गई है। भारत में वनप्लस 15R की बेस वेरिएंट यानी 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 44999 रुपये से शुरू हो सकती है जबकि हाईएंड मॉडल 55000 से 65000 रुपये तक जा सकती है। इसकी कीमत ईएमआई और बैंक ऑफर्स से असल कीमत और कम हो सकती है।

READ MORE - Oppo Find X9 वेल्वेट रेड कलर में हुआ भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.