Royal Enfield Bullet 650 का लुक आया सामने जल्द होगी भारत में लॉन्च जाने फीचर्स
Royal Enfield Bullet 650 को रिवील कर दिया गया है यह दिखने में कस्टमर को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है लेकिन अभी तक यह लॉन्च नहीं हुई है इसे 2025 और या 2026 के शुरुआती महीने में लॉन्च कर सकते है।
Royal Enfield Bullet 650 का लुक आया सामने जल्द होगी भारत में लॉन्च जाने फीचर्स
Royal Enfield Bullet 650 का लुक सामने आ चुका है और यह दिखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रही है हालांकि अभी तक इसका लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन बहुत ही जल्दी से लांच कर दिया जाएगा इसके फीचर्स पहले से काफी ज्यादा अपग्रेड किए गए हैं काफी नए फीचर्स को ऐड किया गया है जिस के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे।
मिलेगी यूनिक डिजाइन
इसमें आपको काफी यूनिक डिजाइन देखने को मिलने वाली है जिसमें राउंड हेडलैंप, क्रोम वाली नैकेल और टीयरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा। इस के अलावा इस में विंग्ड बैज भी दिया गया है।
• इस में बेंच स्टाइल सिंगल सीट दी गई है रियर फेंडर क्लासिक 650 से थोड़ा अलग है और हैंड-पेंटेड पिनस्ट्रिप्स इसे और भी स्पेशल बनाते हैं। इस का ग्राउंड क्लीयरेंस 150mm के आसपास है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इसमें इंजन काफी शानदार दिया गया जिसकी वजह से इसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहेगी। इस में अंदर 648cc पैरेलल ट्विन और एयर ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है।
• इस में 46.4 PS पावर @ 7250 rpm और 52.3 Nm टॉर्क @ 5650 rpm दिया गया है। इस के साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ये 0-100 kmph 5-6 सेकंड में कवर कर लेगी। इस की टॉप स्पीड 160-170 kmph और माइलेज 22-24 kmpl रहने वाला है।
बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस
अगर आपको राइडिंग पसंद है तो इसमें अच्छा राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इस में राइडिंग पोजीशन अपराइट, वाइड हैंडलबार और मिड-सेट फुटपेग्स के साथ मिलने वाला है।
• इस में 650cc की वजह से ज्यादा स्टेबल रहेगी और इस का वजन 243 kg है जो भारी लग सकता है, लेकिन लो सेंटर ऑफ ग्रेविटी से हैंडलिंग आसान आसान रहेगी।
डिजिटल फीचर्स होंगे शामिल
इसमें काफी डिजिटल फीचर्स को शामिल किया गया है जिसमें फुल LED लाइटिंग, डिजिटल-अनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ से कनेक्टेड ट्रिपर नेविगेशन शामिल है।
• Royal Enfield Bullet 650 में USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा। इस के साथ ही स्विचगियर पुराने स्टाइल के लेकिन इलेक्ट्रिक स्टार्ट और साइड स्टैंड कट ऑफ जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
READ MORE - Tata Sierra 2025 हुई आज लॉन्च मिलेगा शानदार इंटीरियर जानें कीमत
सेफ्टी का रखा गया है ध्यान
Royal Enfield Bullet 650 में आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है इसमें सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम काफी तगड़ा है। इस के आगे 320mm डिस्क ब्रेक, पीछे 300mm डिस्क के साथ दिया गया है।
• इस में डुअल चैनल ABS 100 kmph से 0 तक 40 मीटर में रुक जाएगी। इस में 19-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर व्हील्स पर ट्यूबलेस टायर्स दिए गए है।
मिलेंगे कलर ऑप्शन
इसमें आपको कुछ बहुत ही ज्यादा कलर ऑप्शंस नहीं मिलेंगे इसमें आपको सिर्फ दो कलर ऑप्शन मिलेंगे लेकिन यह दोनों ही बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लुक दे रहे हैं यह दोनों कलर कैनन ब्लैक और बैटलशिप ब्लू है। जब यह इंडिया में लांच होगी तो हो सकता है क्या आपको और भी कुछ कलर्स देखने को मिल जाए।
मिलेगी अफॉर्डेबल प्राइस
अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि इसकी प्राइस बहुत ही अफॉर्डेबल रखी गई है। इस की एक्स-शोरूम प्राइस लगभग ₹3.25 लाख से ₹3.40 लाख तक रखी गई है। इस के लॉन्च के बाद EMI ऑप्शन्स भी आ सकते है।
READ MORE - Aprilia SR GT 400 Scooter बहुत जल्द होगा इंडिया में लॉन्च जाने फीचर्स और कीमत