साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
साउथ अफ्रीका ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही 27 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद साउथ अफ्रीका ने कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है, जिससे टीम ने 'चोकर्स' का टैग भी हटा दिया है।

लॉर्ड्स, लंदन – साउथ अफ्रीका ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही 27 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद साउथ अफ्रीका ने कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है, जिससे टीम ने 'चोकर्स' का टैग भी हटा दिया है।
मार्करम की शतकीय पारी और बावुमा की कप्तानी में मिली ऐतिहासिक जीत
एडेन मार्करम ने दूसरी पारी में 136 रन की शानदार पारी खेली, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी 66 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स के जल्दी आउट होने से टीम पर दबाव बढ़ा, लेकिन डेविड बेडिंघम और काइल वेरेनी ने संयमित खेल दिखाया। वेरेनी ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाई।
रबाडा की घातक गेंदबाजी और ऑस्ट्रेलिया की चुनौती
पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर समेट दिया। कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। हालांकि, साउथ अफ्रीका की पहली पारी 138 रन पर सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 207 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसमें रबाडा ने 4 और लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी, इतिहास में नया अध्याय
साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी (तब नॉकआउट टूर्नामेंट) जीती थी। इस जीत के साथ ही टीम ने 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। यह जीत न केवल क्रिकेट के मैदान पर, बल्कि देश के लिए भी गर्व का क्षण है।
कप्तान बावुमा का प्रेरणादायक नेतृत्व
टेम्बा बावुमा, जो साउथ अफ्रीका के पहले ब्लैक टेस्ट कप्तान हैं, ने अपने नेतृत्व में टीम को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार आठ टेस्ट मैच जीते हैं। बावुमा ने कहा, "हमने कड़ी मेहनत की है और यह जीत हमारे लिए बहुत खास है।"
स्कोरकार्ड :
-
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 212 रन (स्टीव स्मिथ 66, ब्यू वेबस्टर 72; कगिसो रबाडा 5/51)
-
साउथ अफ्रीका पहली पारी: 138 रन (डेविड बेडिंघम 45; पैट कमिंस 6/28)
-
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी: 207 रन (मिचेल स्टार्क 58*; लुंगी एनगिडी 3/38)
-
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी: 282/5 (एडेन मार्करम 136, टेम्बा बावुमा 66)
इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने न केवल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता, बल्कि क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय भी जोड़ा है।