Harley Davidson X440T टॉप स्पेक क्रूजर बाइक ने मचाया तहलका जानें फीचर्स और कीमत
Harley Davidson X440T लांच होने के बाद से ही चर्चा में बन गया है क्योंकि इसमें पुराने मॉडल में ऐसे चेंज किए गए हैं जो कस्टमर को बहुत पसंद आ रहे हैं इसकी कीमत भी किफायती है।
Harley Davidson X440T टॉप स्पेक क्रूजर बाइक ने मचाया तहलका जानें फीचर्स और कीमत
हार्ले डेविडसन X440T इंडियन मार्केट के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाई गई नई टॉप स्पेक क्रूजर बाइक है जो हाल ही में लॉन्च हुई है। इस मॉडल में पहले वाले मॉडल से ज्यादा फीचर्स को जोड़ा गया है जो इसे और भी ज्यादा एडवांस्ड बनाते हैं इसके अलावा इसके लोक को भी काफी यूनिक रखा गया है इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
डिजाइन और लुक
इसकी डिजाइन बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश है X440T में नए ग्राफिक्स और बोल्ड क्रूजर स्टाइलिंग है इस में डायमंड कट अलॉय व्हील्स है जो फ्रंट 18 इंच और रियर 17 इंच है। वहीं सिंगल साइड एग्जॉस्ट इसे प्रीमियम लुक देते हैं। इसका वजन 192 किलो है जो पुराने मॉडल से थोड़ा ज्यादा है लेकिन हैंडलिंग बेहतर रखता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
अगर Harley Davidson X440T के इंजन की बात की जाए तो इसमें 440cc सिंगल सिलेंडर एयर ऑयल कूल्ड इंजन लगा है जो 27 बीएचपी पावर और 38 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इस में मैक्सिमम टॉर्क 4000 आरपीएम पर मिलता है जबकि पावर 6000 आरपीएम पर मिलती है। इस में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ राइड बाय वायर थ्रॉटल और दो राइडिंग मोड्स इसे स्मूथ बनाते हैं ।
सस्पेंशन सिस्टम
इस के फ्रंट में KYB 43mm USD फोर्क्स 130mm ट्रैवल के साथ हैं जबकि रियर में गैस चार्ज्ड ट्विन शॉक्स 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट देते हैं। यह सेटअप शहर और हाईवे दोनों पर कम्फर्ट देता है। ट्रेलिस फ्रेम बॉडी मजबूती देती है ।
ब्रेकिंग और सेफ्टी
इस के फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक के साथ स्विचेबल रियर ओनली ABS लगा है। इस का ट्रैक्शन कंट्रोल भी स्विचेबल है इस के साथ ही पैनिक ब्रेकिंग फीचर जो इमरजेंसी में मदद करता है। इस का लीन एंगल दोनों तरफ 36 डिग्री तक है।
READ MORE - पल्सर रेंज पर बजाज पल्सर हैट्रिक ऑफर के चलते मिलेगा आपको शानदार डिस्काउंट
फ्यूल एफिशिएंसी
WMTC साइकिल के अनुसार 35 किमी/लीटर माइलेज मिलता है हालांकि इस का ARAI क्लेम 30 किमी/लीटर के आसपास है। इस में 13.5 लीटर फ्यूल टैंक लॉन्ग राइड्स के लिए परफेक्ट है।
बेहतर डिजिटल फीचर्स
इस में डिजिटल फीचर्स में आपको कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस में 3.5 इंच TFT डिस्प्ले राउंड गेज के साथ कई इंडिकेटर्स दिखाता है जैसे गियर पोजीशन, रेंज, ABS और TCS अलर्ट भी दिया गया है।
• इस में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से म्यूजिक कंट्रोल, कॉल मैनेजमेंट और H-D कनेक्ट ऐप सपोर्ट है। इस में ऑल LED लाइटिंग में मल्टी प्रोजेक्टर हेडलैंप और DRL भी दिए गए हैं।
जानें लॉन्च डिटेल्स
X440T को अभी हाल ही में दिसंबर 2025 में ऑफिशल तौर पर लॉन्च किया गया है जो स्टैंडर्ड X440 का अपग्रेडेड वर्जन है। हीरो और हार्ले की पार्टनरशिप ने इसे किफायती दामों पर प्रीमियम फील दिया है। इस के लॉन्च के समय कंपनी ने पुरानी कीमत रखते हुए नए टेक्नोलॉजी ऐड किए जिससे बाइक की मांग बढ़ गई।
कीमत और वेरिएंट्स
X440T की एक्स शोरूम कीमत 2.79 लाख से 2.80 लाख रुपये के बीच है जो दिल्ली जैसे शहरों में लागू है। वहीं यह सिंगल वेरिएंट में अवेलेबल है जिसमें चार कलर ऑप्शन्स हैं। इस में पहले X440 वेरिएंट्स 2.34 लाख से शुरू होते थे लेकिन T मॉडल टॉप एंड है।
READ MORE - Tata Sierra 2025 हुई आज लॉन्च मिलेगा शानदार इंटीरियर जानें कीमत