Tata Sierra 2025 हुई आज लॉन्च मिलेगा शानदार इंटीरियर जानें कीमत
Tata Sierra 2025 को आज लॉन्च कर दिया गया है इसमें आपको बेहतर कलर ऑप्शंस और प्रीमियम डिजाइन मिलने वाली है यह कोई वेरिएंट्स में लांच हुई है। जिस में आपको कई अलग और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Tata Sierra 2025 हुई आज लॉन्च मिलेगा शानदार इंटीरियर जानें कीमत
Tata Sierra को आज लॉन्च कर दिया गया है यहां कोई अपग्रेड फीचर्स के साथ लांच हुई है जिसमें बहुत ही शानदार लग्जरी इस इंटीरियर दिया गया है इसमें आपका कलर ऑप्शन भी देखने को मिलने वाला है आपको इसके वेरिएंट्स देखने को मिल जाएंगे इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते है।
मिलेगी स्टाइलिश डिजाइन
इसकी डिजाइन आपको काफी ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश मिलने वाली है। इस में ब्लैक B-पिलर, फ्लोटिंग रूफ और LED लाइटबार के साथ अपग्रेडेड किया गया है।
• इस के फ्रंट में बोल्ड ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट्स, फ्लश हैंडल्स और बड़े अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। इस के रियर में कनेक्टेड टेललाइट्स और स्पॉइलर दिया गया है।
मिलेंगे कई वेरिएंट्स
इसमें आपके पैरेंट्स देखने को मिल जाएंगे जैसे-जैसे वैरियेंस का लेवल बढ़ता है वैसे-वैसे उसके फीचर्स भी बढ़ाते हैं और उसकी कीमत भी उसी के हिसाब से रखी गई है। इस में स्मार्ट बेस वेरिएंट में NA पेट्रोल/डीजल और बेसिक LED लाइट्स और 16-इंच व्हील्स देखने को मिलेंगे।
• इस के प्योर वेरिएंट में डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड और 17 इंच अलॉय देखने को मिलेंगे।
• इस के क्रिएटिव वेरिएंट में मिड-लेवल, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट्स देखने को मिलेगी।
• फियरलेस जो कि टॉप वेरिएंट है इस में 360° कैमरा और 18-इंच व्हील्स देखने को मिलेंगे।
मिलेगा कंफर्टेबल इंटीरियर
इसमें आपको काफी कंफर्टेबल और शानदार इंटीरियर देखने को मिलने वाला है जिसमें आपको कोई डिजिटल फीचर्स मिलेंगे। जिस में ट्रिपल 12.3-इंच स्क्रीन्स , इल्यूमिनेटेड स्टीयरिंग और डुअल-जोन AC दिए गए है।
• इस के टॉप वेरिएंट्स में अम्बिएंट लाइटिंग, थाई सपोर्ट वाली सीट्स और फ्लैट फ्लोर देखने को मिलेगा। इस में मिडल पैसेंजर को भी आराम मिलेगा।
READ MORE - Himalayan 450 Mana Black Edition आयी सामने मिलेंगे कई नए अपग्रेड और फीचर्स
दिए गए है सेफ्टी फीचर्स
इसमें आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है इसमें आपको कहीं सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जिसमें लेवल 2 ADAS से टॉप सिक्योरिटी मिलेगी और 6 एयरबैग्स भी मिलेंगे।
• इस के टॉप वेरिएंट्स में लेवल 2 ADAS जिस में लेन असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़, ऑटो ब्रेकिंग और 360° कैमरा भी मिलने वाला है।
मिलेगी ऑफ रोड कैपेबिलिटी
इसमें आपको बहुत ही अच्छी ऑफ रोड कंपैटिबिलिटी देखने को मिलेगी जिसमें 200mm ग्राउंड क्लियरेंस, अच्छे अप्रोच एंगल्स और टेरेन मोड्स के साथ ये सिटी रोड्स पर कम्फर्टेबल रहेगा।
• इस के EV में AWD से ज्यादा ग्रिप मिलेगी। अगर आप अपनी फैमिली के साथ ट्रैवलिंग पर निकलते हैं तो यह आपके लिए काफी ज्यादा शानदार रहने वाली है।
जानें कीमत और लॉन्च
इसे आज 25 नवंबर 2025 को लांच कर दिया गया है अगर इसकी प्राइस की बात करें तो इसकी वेरिएंट्स के हिसाब से इसकी प्राइस अलग-अलग रखी गई है जिसमें एक्स-शोरूम प्राइस बेस वेरिएंट की ₹12 लाख से शुरू है। इस के टॉप ICE फियरलेस डीजल की कीमत ₹20 लाख तक है। इस में EV वेरिएंट्स की कीमत ₹23 से 25 लाख तक है।
करें आज से बुकिंग
इसकी बुकिंग आज से शुरू की जा चुकी है अगर आप इसे बुक करना चाहते हैं तो आज से ही बुक कर सकते हैं इसकी डिलीवरी जनवरी 2026 से की जाएगी। इसकी टोकन प्राइस ₹11000 है।
READ MORE - यामाहा XSR155 हुई लॉन्च स्टाइलिश डिजाइन में मिलेगी बाइक जानें फीचर्स और कीमत