टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी जल्द ही होगी भारत में लॉन्च फीचर्स और परफॉर्मेंस रहेंगे शानदार

Toyota Urban Cruiser Bev जब से सामने यह तब से यह लगातार चर्चा में बनी हुई है क्योंकि इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही फीचर्स काफी प्रीमियम है यह जल्द ही भारत में लांच होगी।

Dec 13, 2025 - 22:58
टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी जल्द ही होगी भारत में लॉन्च फीचर्स और परफॉर्मेंस रहेंगे शानदार
The News Tv India Official

टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी जल्द ही होगी भारत में लॉन्च फीचर्स और परफॉर्मेंस रहेंगे शानदार

Toyota Urban Cruiser Bev भारत में लॉन्च होने वाली पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो मारुति सुजुकी ई-विटारा पर बेस्ड है। इस में आपको दो बैटरी ऑप्शन और शानदार रेंज मिलेगी। वहीं इसमें फीचर्स भी आपको काफी तगड़ी देखने को मिलेंगे इसकी डिजाइन भी काफी शानदार रखी गई है। 

जानें लॉन्च की डिटेल्स 

अगर आप सोच रहे हैं कि यह भारत में कब तक आएगी तो आपको बता दे कि भारत में लांच होने में अभी टाइम है और कंपनी ने अभी तक इसके भारत में लांच होने की ऑफिशियल डेट रिवील नहीं की है लेकिन फिर भी ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है भारत में टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी का लॉन्च 2025 के एंड या 2026 की पहली छमाही में हो सकता है। 

जानें क्या रहेगी कीमत

इसकी शुरुआती कीमत 18 लाख रुपये से शुरू हो सकती है जबकि टॉप वेरिएंट 25 से 30 लाख तक जा सकती है। वहीं इंडोनेशिया में इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये के बराबर रखी गई है लेकिन भारत में इसकी कीमत की बात की जाए तो अभी तक यह फिक्स नहीं किया गया है लेकिन इसकी कीमत में आपको थोड़ा सा उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 

The News Tv India Official

डिजाइन और साइज

अगर उसके डिजाइन की बात करें तो उसके डिजाइन बाहर से दिखने में ऑफिस स्टाइलिश रखी गई है वहीं अगर इसकी साइज की बात करें तो इस की लंबाई 4285 एमएम और व्हीलबेस 2700 एमएम वाली यह पांच सीटर एसयूवी यारिस क्रॉस से बड़ी है। 

• इसका डिजाइन ई-विटारा जैसा है जिसमें ऊंची सीटिंग और चौड़ी डैशबोर्ड है जो रोड व्यू बेहतर बनाती है। यह प्लेटफॉर्म 27PL का मोडिफाइड वर्जन है जो बैटरी के लिए ज्यादा जगह देता है।

READ MORE - Hero Vida Dirt.E K3 हुई भारत में लॉन्च बच्चो के लिए शुरू में मिलेगा खास ऑफर

The News Tv India Official

बैटरी और रेंज

अगर इस के बैटरी और रेंज की बात करें तो यह दो बैटरी पैक के साथ अवेलेबल होगा। इस ।ए 49 किलोवाट घंटे और 61.1 किलोवाट घंटे की बैटरी देखने को मिलेगी। 

• टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी की छोटी बैटरी 144 हॉर्सपावर देगी जबकि इस की बड़ी वाली 172 हॉर्सपावर और 426 किलोमीटर की रेंज देगी। इस की लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी के साथ एडब्ल्यूडी ऑप्शन भी मिलेगा।

मिलेगी बढ़िया परफॉर्मेंस

इसकी परफॉर्मेंस आपको काफी ज्यादा बढ़िया मिलेगी जिसमें172 एचपी पावर और 192 एनएम टॉर्क के साथ यह तेज स्पीड पकड़ेगी। 

• इस का फ्रंट-व्हील ड्राइव बेसिक वेरिएंट में होगा जबकि बड़ा बैटरी पैक एडब्ल्यूडी देगा। यह शहर और हाईवे दोनों के लिए परफेक्ट है। 

The News Tv India Official

मिलेंगे कई डिजिटल फीचर्स 

टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी में आपको कई सारे डिजिटल फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जिसमें डुअल डिजिटल टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग और टोयोटा टी-इनटच कनेक्टिविटी जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। 

• इस के साथ ही केबिन में कम्पोर्टेबल सीटिंग और अच्छी विजिबिलिटी पर फोकस है। इस में सेफ्टी के लिए एडवांस्ड सिस्टम भी होंगे।

READ MORE - Ashok leyland Share Price में पिछले एक साल में दिखा भारी उछाल जानें जानें डिटेल्स में

अगर आपको टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो सपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपको कोई प्रश्न है सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.