Aequs Ltd IPO अलॉटमेंट स्टेटस करें घर बैठे चेक जानें पूरा प्रोसेस डिटेल्स में

Aequs Ltd IPO का अलॉटमेंट स्टेटस सामने आ चुका है इस में अगर आपको शेयर्स अलॉट हुए हैं तो उसकी लिस्टिंग हो जाएगी और अगर शेयर्स allot नहीं हुए है तो आपको रिफंड कर दिया जाएगा।

Dec 10, 2025 - 09:34
Aequs Ltd IPO अलॉटमेंट स्टेटस करें घर बैठे चेक जानें पूरा प्रोसेस डिटेल्स में
The News Tv India Official

Aequs Ltd IPO अलॉटमेंट स्टेटस करें घर बैठे चेक जानें पूरा प्रोसेस डिटेल्स में 

Aequs Ltd का IPO हाल ही में बंद हुआ है और निवेशकों की नजरें अब अलॉटमेंट स्टेटस पर टिकी हैं। अगर आपने भी इसमें निवेश किया है तो आपको भी अपना एलॉटमेंट स्टेटस पता होना चाहिए और आप यह घर बैठे ही चेक कर सकते हैं Aequs Ltd IPO Allotment Status की पूरी जानकारी डिटेल्स में इस आर्टिकल में दी गई है। 

Aequs Ltd IPO 

Aequs Ltd एयरोस्पेस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है जिसका IPO 3 दिसंबर 2025 से 5 दिसंबर तक खुला था। इस IPO में कुल 921.81 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य था जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल शामिल रहा। इस का प्राइस बैंड 118 से 124 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

अलॉटमेंट की डेट

इसके अलॉटमेंट की डेट सामने आ चुकी है अलॉटमेंट प्रक्रिया 8 दिसंबर 2025 को पूरी हो चुकी है या होने वाली है। इसके बाद इस के रिफंड 9 दिसंबर को जारी होंगे। वहीं इस के शेयर की बात करें तो इस के शेयर डीमैट अकाउंट में 9 दिसंबर तक क्रेडिट हो जाएंगे। इस की लिस्टिंग 10 दिसंबर को BSE और NSE पर होगी।

The News Tv India Official

सब्सक्रिप्शन का रिस्पॉन्स

निवेशकों ने इस आईपीओ में बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया है जिसका तगड़ा रिस्पांस देखने को मिला। IPO को हर कैटेगरी में जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला लगभग 100 गुना से ज्यादा देखा गया है। QIB कैटेगरी में 122 गुना, NII में 83 गुना और रिटेल में 81 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। एंकर निवेशकों ने भी 413 करोड़ रुपये से ज्यादा लगाए।

अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के तरीके

एलॉटमेंट स्टेटस चेक करने की काफी सारे तरीके हैं। KFin Technologies की वेबसाइट पर जाकर IPO नाम चुन कर चेक कर सकते है। इस के अलावा BSE या NSE साइट पर भी चेक कर सकते है। इन सभी साइट पर आपको ज्यादा टाइम नहीं लगता है डिटेल्स डालने के बाद कुछ ही टाइम में आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाता है। 

The News Tv India Official

READ MORE - मीशो आईपीओ अलॉटमेंट डेट्स आई सामने पहले ही दिन देखने को मिल जबरदस्त रेस्पॉन्स

KFin Tech पर करें चेक 

अगर आप इस वेबसाइट पर स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट ओपन करें उसमें आपको IPO Allotment Status सेक्शन में जाना है। वहां अपना Aequs Ltd चुनें और अपना PAN दर्ज करें और Submit दबाएं। अगर शेयर मिले तो डिटेल्स दिखेंगी वरना रिफंड की जानकारी मिलेगी।

BSE वेबसाइट का यूज

आप चाहें तो BSE की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते है। इस के लिए BSE की IPO सेक्शन में लॉगिन करें। इस में कंपनी नाम सिलेक्ट करें और PAN या ऐप्लिकेशन नंबर भरें। आप का स्टेटस तुरंत अपडेट हो जाता है। 

The News Tv India Official

NSE से करें चेक

आप NSE साइट पर भी इसे चेक कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें। NSE साइट पर IPO allotment पेज खोलें। वहां पर अपनी डिटेल्स जो भी आपसे मांगी जाती है वह भरने के बाद स्क्रीन पर कन्फर्मेशन आएगा। इन तीनों प्लेटफॉर्म्स पर 8 दिसंबर शाम तक अपडेट अवेलेबल हो गए है। 

GMP और निवेशक

अगर इस के GMP की बात करें तो ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब 32% चल रहा था जो लिस्टिंग गेन की पॉजिबिलिटी दिखाता है। इस की फाइनल परफॉर्मेंस मार्केट पर निर्भर करेगी। 

READ MORE - Ashok leyland Share Price में पिछले एक साल में दिखा भारी उछाल जानें जानें डिटेल्स में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.