वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया 212 रन पर ढेर, रबाडा की घातक गेंदबाज़ी

क्रिकेट की ऐतिहासिक भूमि लॉर्ड्स पर शुक्रवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले की शुरुआत साउथ अफ्रीका की धमाकेदार गेंदबाज़ी के साथ हुई। टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में मात्र 212 रन पर समेट दिया।

Jun 12, 2025 - 07:12
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया 212 रन पर ढेर, रबाडा की घातक गेंदबाज़ी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया 212 रन पर ढेर, रबाडा की घातक गेंदबाज़ी Photo Credit (@ICC)

लंदन : क्रिकेट की ऐतिहासिक भूमि लॉर्ड्स पर शुक्रवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले की शुरुआत साउथ अफ्रीका की धमाकेदार गेंदबाज़ी के साथ हुई। टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में मात्र 212 रन पर समेट दिया।

रबाडा ने फेंकी कहर बरसाती गेंदें

साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर मैच का रुख पहले दिन ही अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया। उनके अलावा मार्को यानसन ने 3, जबकि केशव महाराज और एडेन मार्कराम ने 1-1 विकेट लिया।

वेबस्टर और स्मिथ ही कर सके संघर्ष

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्यू वेबस्टर ने सर्वाधिक 72 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने 66 रन का संयमित योगदान दिया। विकेटकीपर एलेक्स कैरी 23 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर बोल्ड हुए। एक समय 192 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 22 रन के अंदर शेष 5 विकेट गंवा दिए

साउथ अफ्रीका की भी रही डगमगाती शुरुआत

हालांकि, जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। ओपनर एडेन मार्कराम बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। पहले दिन का खेल समाप्त होते समय टेम्बा बावुमा और डेविड बेडिंगम क्रीज़ पर डटे हुए थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

WTC 2025 फाइनल: आगे क्या?

क्रिकेट प्रेमियों की नज़रें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या साउथ अफ्रीका इस गेंदबाज़ी प्रदर्शन को बल्लेबाज़ी में भी दोहरा पाएगी, या ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर वापसी की कहानी लिखेगा।

News Tv India हिंदी News Tv India डेस्क प्रतिष्ठित पत्रकारों की पहचान है। इससे कई पत्रकार देश-दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत की खबरें साझा करते हैं।