Hero Vida Dirt.E K3 हुई भारत में लॉन्च बच्चो के लिए शुरू में मिलेगा खास ऑफर
Hero Vida Dirt.E K3 छोटे बच्चों के लिए एक तरह से तोहफे के समान है क्योंकि इसमें आपको बहुत ही बेहतरीन डिजाइन सेफ्टी के साथ मिलने वाली है और इसमें एडीशनल फीचर्स भी ऐड किए गए हैं।
Hero Vida Dirt.E K3 हुई भारत में लॉन्च बच्चो के लिए शुरू में मिलेगा खास ऑफर
हीरो विडा ने भारत में बच्चों के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक डर् बाइक Dirt.E K3 लॉन्च कर दी है। यह बाइक 4 से 10 साल के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई है और ऑफ-रोड ट्रेनिंग के लिए बिल्कुल सही है। बच्चों के लिए खासकर सेफ्टी को ध्यान में रखकर यह बनाई गई है इसकी सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में आर्टिकल में जानकारी देंगे।
डिजाइन और साइज एडजस्टमेंट
Hero Vida Dirt.E K3 बाइक का चेसिस एडजस्टेबल है जो बच्चे की उम्र और कद के हिसाब से स्मॉल, मीडियम या लार्ज सेटिंग में बदला जा सकता है। इस के स्मॉल मोड में सीट हाइट 454 mm, मीडियम में 544 mm और लार्ज में 631 mm तक जाती है। ऐसा डिजाइन इसे लंबे समय तक यूज के लिए बनाता है ।
पावरट्रेन फीचर्स
इस में आपको 500W की इलेक्ट्रिक मोटर और 360Wh रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी से लैस यह बाइक फुल चार्ज पर 3 घंटे तक चलती है। इसमें आपको तीन रीडिंग मोड्स देखने को मिलेंगे यह तीन राइडिंग मोड्स लो, मिड और हाई होंगे जो स्पीड को कंट्रोल करते हैं जो शुरुआती बच्चों के लिए सेफ है। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph तक लिमिटेड है ।
मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स
HeroVida Dirt.E K3 में आपको काफी अच्छे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे इसमें सेफ्टी पर काफी अच्छा ध्यान दिया गया है ताकि बच्चों को किसी तरह की कोई चोट ना पहुंच पाए। इस में आपको मैग्नेटिक किल स्विच, हैंडलबार पर चेस्ट पैड, रिमूवेबल फुटपेग्स और रियर मोटर कवर जैसे फीचर्स हैं। इस के क्रैश में झटका कम करने के लिए पैडिंग दो गई है। इस में लो बैटरी इंडिकेटर भी मौजूद है ।
मिलेगी स्मार्ट कनेक्टिविटी
इसमें आपको स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो इसे और भी ज्यादा खास बनाते हैं। स्मार्टफोन ऐप से माता-पिता स्पीड लिमिट, एक्सेलेरेशन और राइड डेटा कंट्रोल कर सकते हैं। यह ऐप राइडिंग स्टैट्स ट्रैक करता है। ऐसे फीचर्स एक तरीके से पेरेंट्स को भी सेटिस्फेक्शन देते हैं।
READ MORE - मारुति सुजुकी ई-विटारा पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी आई सामने जानें फीचर्स और कीमत
कीमत और बिक्री
इस की एक्स शोरूम कीमत 69990 रुपये से शुरू है लेकिन आपको बता दे कि यह कीमत के केवल शुरू के 300 ग्राहकों के लिए ही रखी गई है। इसलिए अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको ज्यादा देर नहीं लगानी चाहिए।
आयेगी 3 कलर्स में
इसमें आपको तीन कलर्स देखने को मिलेंगे और तीनों ही कलर आपको काफी यूनिक लगेंगे इसमें आपको व्हाइट रेड और ब्लू कलर देखने को मिलने वाले हैं और बहुत ही जल्दी इसकी बुकिंग भी शुरू हो सकती है।
बैटरी और चार्जिंग
इस में आपको काफी शानदार बैटरी मिलेगी और इस के साथ ही रिमूवेबल बैटरी भी मिलने वाली है जो कि 20% से 80% तक जल्दी चार्ज होती है। इस में 360Wh कैपेसिटी छोटे सेशंस के लिए काफी है।
जानें लॉन्च डिटेल्स
हीरो विडा Dirt.E K3 को हाल ही में इंडियन मार्केट में उतारा गया है जो EICMA 2025 में पहली बार दिखाई गई थी। यह कंपनी की डर्ट बाइक रेंज की शुरुआत है और खासकर छोटे राइडर्स के लिए डिजाइन की गई है। इस का वजन सिर्फ 22 किलोग्राम होने से इसे आसानी से हैंडल किया जा सकता है ।
READ MORE - TVS Ronin Agonda एडिशन 1.30 लाख रुपये में हुआ लॉन्च आयेगी लिमिटेड एडिशन में