UIDAI Aadhaar Verification रूल्स हुए जारी जानें 2025 में इस के नियम और प्रोसेस

UIDAI Aadhaar Verification की कुछ नए नियम बनाए गए हैं और यह नियम लोगों को सिक्योरिटी और प्राइवेसी देने के लिए बनाए गए हैं। इसे दिसंबर एंड तक लागू किया जा सकता है।

Dec 8, 2025 - 20:15
UIDAI Aadhaar Verification रूल्स हुए जारी जानें 2025 में इस के नियम और प्रोसेस
The News Tv India Official

UIDAI Aadhaar Verification रूल्स हुए जारी जानें 2025 में इस के नियम और प्रोसेस

आधार इंडियन नागरिकों के लिए बहुत इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट बन चुका है। UIDAI यानी Unique Identification Authority of India के द्वारा समय-समय पर आधार वेरिफिकेशन से जुड़े नए नियम और नीतियाँ जारी की जाती हैं। 2025 में अभी हाल ही में कुछ इंपॉर्टेंट चेंजेज और नियम लागू हुए हैं जिनके बारे में सबको पता होना चाहिए। 

क्या है आधार वेरिफिकेशन 

आधार वेरिफिकेशन का मतलब है आपकी पहचान, पता और बायोमेट्रिक डिटेल्स की जांच करना। यह प्रक्रिया सरकार, बैंकों, और सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए जरूरी होती है ताकि धोखाधड़ी रोकी जा सके और सेवाओं का सही लाभ नागरिकों तक पहुंच सके यह प्रोसेस बहुत ही आसान है। 

2025 में आधार सत्यापन के नए नियम

2025 में UIDAI ने आधार से जुड़ी सुरक्षा और वैरिफिकेशन प्रोसेस को और स्ट्रांग किया है। इसमें आपको कुछ नए नियम देखने को मिल जाएंगे। अब मोबाइल नंबर, ईमेल और बायोमेट्रिक डाटा और भी कड़े रूल्स के अंदर होगी। इससे आपकी प्राइवेसी बची रहेगी। 

The News Tv India Official

फोटोकॉपी पर लगा प्रतिबंध

आधार कार्ड की फोटो कॉपी कई जगह पर ले ली जाती थी जिस पर अब प्रतिबंध लगा दिया गया है इस में होटल, इवेंट आयोजक, एयरपोर्ट, उम्र-सीमित उत्पाद बेचने वाली दुकानें और अन्य संस्थाएं अब ग्राहकों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं ले सकेंगी या उन्हें कागजी रूप में नहीं रख सकेंगी। यह पहले से ही आधार एक्ट का उल्लंघन है लेकिन अब इसे सख्ती से लागू किया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन होगा जरूरी

अगर कोई संस्था ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन करना चाहती है तो उसे UIDAI के साथ ऑफलाइन वेरिफिकेशन सीकिंग एंटिटी यानी OVSE के रूप में रजिस्टर करना जरूरी होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही वे डिजिटल टूल्स का यूज कर सकेंगे।

The News Tv India Official

READ MORE - Physics Wallah Share Price ने सबको चौकाया जानें वर्तमान शेयर प्राइस

QR कोड स्कैनिंग

आधार कार्ड पर QR कोड स्कैन करके तुरंत वेरिफिकेशन। UIDAI दिसंबर 2025 तक आधार कार्ड को न्यूनतम फॉर्मेट में बदलने पर विचार कर रहा है जिसमें केवल फोटो और QR कोड दिखेगा। 

API इंटीग्रेशन 

रजिस्टर्ड संस्थाओं को एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस यानी API मिलेगा जिससे वे अपने सिस्टम में आधार वेरिफिकेशन को एकीकृत कर सकेंगी। इससे प्रोसेस और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। 

सिक्योरिटी का रखा जाएगा ध्यान

इसमें आपकी सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा जाएगा ताकि आधार डाटा का किसी भी तरीके से दुरुपयोग ना हो। 

• इसे कागज रहित प्रोसेस बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है ताकि प्रोसेस और भी तेजी से कंप्लीट हो सके। 

• इस में आधार एक्ट के तहत व्यक्तियों के लिए 10000 रुपये तक का जुर्माना और कंपनियों के लिए 1 करोड़ रुपये तक की पेनल्टी लग सकती है। उल्लंघन की शिकायत mAadhaar ऐप या हेल्पलाइन 1947 पर कर सकते है। 

The News Tv India Official

कब लागू होगा रूल

UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने बताया कि नियम को मंजूरी मिल चुकी है और अगर इसके लागू होने के बाद की जाए तो यह दिसंबर 2025 के अंत तक यानी 10 दिसंबर के आसपास लागू हो सकता है। UIDAI बोर्ड की 1 दिसंबर 2025 की बैठक के बाद यह प्रोसेस तेज हुई है। आपको बहुत ही जल्द एक नया चेंज देखने को मिलने वाला है। 

READ MORE - Meesho IPO GMP आते ही छाया मार्केट में जानें आईपीओ लिस्टिंग डेट और प्राइस

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.