Mahindra XEV 9S 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV होगी आज लॉन्च जानें वेरिएंट्स और फीचर्स

Mahindra XEV 9S को आज लॉन्च कर दिया गया है अगर आप को ट्रैवलिंग बहुत ज्यादा पसंद है और आप फैमिली ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट साबित होगी इसमें शानदार इंटीरियर दिया गया है।

Nov 27, 2025 - 19:22
Mahindra XEV 9S 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV होगी आज लॉन्च जानें वेरिएंट्स और फीचर्स
Mahindra Electric Official Website

Mahindra XEV 9S 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV होगी आज लॉन्च जानें वेरिएंट्स और फीचर्स 

आज ही 27 नवंबर 2025 को महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S को लॉन्च कर दिया है। यह XEV 9e का बड़ा और फैमिली फ्रेंडली वर्जन है। अगर आप भी कोई ऐसी ही 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV ढूंढ रहे थे तो यह आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है यह न केवल बाहर से दिखने में कमाल की है बल्कि इसमें फीचर्स भी आपको काफी शानदार मिलेंगे इस आर्टिकल में डिटेल्स में आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं। 

मिलेगी मॉडर्न डिजाइन 

Mahindra XEV 9S में आपको काफी मॉडर्न डिजाइन देखने को मिलेगी जिसमें बोल्ड फ्रंट देखने को मिलेगा। जिस में क्लोज्ड ग्रिल, C-शेप्ड LED DRLs, ट्रायंगुलर हेडलैंप्स और 20-इंच अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। इस की लंबाई 4790mm है।

मिलेगा कंफर्टेबल इंटीरियर 

Mahindra XEV 9S में आपको काफी कंफर्टेबल इंटीरियर देखने को मिलने वाला है जिसमें ट्रिपल 12.3 इंच स्क्रीन्स , पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट और सेकंड रो सीट्स देखने को मिलेंगी। इस के अलावा इस में वायरलेस चार्जर भी दिया गया है। जिस में एयर प्यूरीफायर और केबिन में 4076 लीटर स्पेस देखने को मिलेगा। 

Mahindra Electric Official Website

जानें परफॉर्मेंस और बैटरी 

Mahindra XEV 9S में आपको सिंगल रियल मदर देखने को मिलेगी जिसकी bhp 282 है और 380 Nm टॉर्क है। इस के अलावा 0-100 km/h सिर्फ 7 सेकंड में हो जाता है। इस की टॉप स्पीड 202 km/h है। 

• इस में बैटरी ऑप्शन्स 59 kWh , 70 kWh , 79 kWh है। इस का ग्राउंड क्लीयरेंस 219 mm रहेगा। इस का व्हीलबेस 2762 mm रहने वाला है। 

READ MORE - Royal Enfield Bullet 650 का लुक आया सामने जल्द होगी भारत में लॉन्च जाने फीचर्स

सेफ्टी का रखा गया है ध्यान 

इसमें आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है ताकि आपकी ट्रैवलिंग काफी आसान और सैफ हो सके इस में 7 एयरबैग देखने को मिलेंगे इसके साथ ही 360 डिग्री कैमरा भी इसमें दिया गया है। 

• Mahindra XEV 9S में विजनX AR हेड-अप डिस्प्ले, ड्राइवर ड्रोउजनेस अलर्ट और सिक्योर 360 ऐप मॉनिटरिंग दी गई है। इस में आपको 5G कनेक्टिविटी और अमेजन एलेक्सा देखने को मिलेंगे।  

Mahindra Electric Official Website

लॉन्च डेट और बिक्री

महिंद्रा XEV 9S को आज ही 27 नवंबर 2025 को बेंगलुरु में लॉन्च किया गया। यह कंपनी की INGLO बेस्ड EVs की लाइनअप में तीसरा मॉडल है इस की बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू होगी इस की टेस्ट ड्राइव 5 जनवरी 2026 से अवेलेबल होंगी और डिलीवरी 23 जनवरी 2026 से मिलनी शुरू हो जाएगी। इस का काफी लंबे समय से कस्टमर इंतजार कर रहे थे।

Mahindra Electric Official Website

प्राइस और वैरिएंट्स

अगर आप इसे लेने का सोच रहे हैं तो आपको इसकी प्राइस के बारे में सोच रहे होंगे। XEV 9S की इंट्रोडक्टरी प्राइस ₹19.95 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होती है जो XEV 9e से भी सस्ती है। इस का।टॉप वैरिएंट ₹29.45 लाख तक जाता है। इस में टोटल 4 वैरिएंट्स हैं जिस में तीन बैटरी ऑप्शन्स 59 kWh, 70 kWh, 79 kWh देखने को मिलेंगे। 

READ MORE - सुजुकी हायाबुसा स्पेशल एडिशन हुआ ग्लोबली लॉन्च जल्द ही पेश होगा भारत में जानें कीमत

अगर आपको Mahindra XEV 9S से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.