Norton Atlas Range 2025 हुई लॉन्च मिलेगी शानदार डिजाइन और पावरफुल इंजन
Norton Atlas Range 2025 कलुक अनवेल कर दिया गया है और इसे लॉन्च भी कर दिया गया है बहुत ही जल्दी भारत में भी आने वाली है इसकी डिजाइन और इसके फीचर्स एडवेंचर बाइकर्स के लिए खास रहने वाले है।
Norton Atlas Range 2025 हुई लॉन्च मिलेगी शानदार डिजाइन और पावरफुल इंजन
नॉर्टन मोटरसाइकिल्स ने 2025 में अपनी नई एटलस रेंज लॉन्च की है जिसमें एटलस और एटलस जीटी मॉडल शामिल हैं। ये मिडिलवेट एडवेंचर बाइक्स हैं जो ऑफ रोड और टूरिंग दोनों के लिए बनाई गई हैं। इसमें आपको काफी खास फीचर्स और मॉडर्न स्टाइल देखने को मिलने वाली है।
मिलेगी मस्कुलर डिजाइन
नॉर्टन का क्लासिक ब्रिटिश स्टाइल इनमें दिखता है इस में मस्कुलर फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप्स और स्लिम टेल देखने को मिलता है। वहीं एटलस जीटी में विंडस्क्रीन और हैंडगार्ड्स एडवेंचर लुक देते हैं।
• अगर आप कोई बहुत ही पावरफुल स्टाइलिश और एडवेंचर लुक वाली बाइक चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। इस का लाइटवेट स्टील ट्रेलिस फ्रेम हैंडलिंग को आसान बनाता है।
मिलेगा पावरफुल इंजन
इसमें आपको काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है। इन बाइक्स में 585cc पैरलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 70 पीएस पावर देता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आयेगा इस का टॉर्क स्प्रेड शानदार है जो शहर से हाईवे तक हर रोड पर फिट बैठता है। टीवीएस भारत में ही इस के इंजन बनाएगा।
मिलेंगे शानदार वेरिएंट्स
इसमें आपको काफी शानदार और दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिस में स्टैंडर्ड एटलस में 19/17-इंच ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स हैं जो ऑफ-रोड के लिए परफेक्ट है। एटलस जीटी में 17-इंच अलॉय व्हील्स, कम सीट हाइट और टूरिंग एर्गोनॉमिक्स मिलते हैं। इस में दोनों में डुअल डिस्क ब्रेक्स, USD फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन हैं।
मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स
इसमें आपको काफी सारे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इस में सिक्स एक्सिस IMU से कोर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इस का क्रूज कंट्रोल लॉन्ग राइड्स को आरामदायक बनाता है। इस में डुअल चैनल ABS हर सिचुएशन में आपके लिए बैटर रहेगा।
READ MORE - 2026 Honda CB125R दिखेगी अब और अट्रैक्टिव मिलेगी चार शानदार नए रंगों में
मिलेगी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी
इसमें आपको काफी एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी जिसमें कई डिजिटल फीचर्स शामिल है। यह 8-इंच TFT टचस्क्रीन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस इग्निशन और LED कॉर्नरिंग लाइट्स के साथ आती है। इस में मल्टीपल राइड मोड्स रोड कंडीशंस के हिसाब से सेटिंग्स बदलते हैं। ये फीचर्स प्रीमियम फील देते हैं।
मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस
इसमें आपको काफी शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी इस का 585cc इंजन स्मूथ पावर डिलीवरी के साथ 125 किमी प्रति घंटा टॉप स्पीड दे सकता है। इस का सस्पेंशन बम्प्स अब्जॉर्ब करता है जो एडवेंचर राइडर्स को पसंद आएगा।
जानें लॉन्च डिटेल्स
नॉर्टन एटलस रेंज को EICMA 2025 में अनवील किया गया है। अभी कंपनी ने इस के दो वेरिएंट पेश किए जिस में स्टैंडर्ड एटलस और टूरिंग फोकस्ड एटलस जीटी शामिल है। इस की यूरोप में अप्रैल 2026 से बिक्री शुरू होगी यह अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है लेकिन आपको बता दे कि पहले यह यूरोप में आएगी उसके बाद में से भारत में लॉन्च किया जाएगा।
क्या रहेगी कीमत
अगर आप इसे लेने का सोच रहे हैं उसकी कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दे अभी तक इसकी कीमत भारत में रिवील नहीं की गई है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में एक्स-शोरूम प्राइस करीब 5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
READ MORE - Tata Sierra 2025 हुई आज लॉन्च मिलेगा शानदार इंटीरियर जानें कीमत