कोरोना रेमेडीज आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आयेगा आज जानें चेकिंग प्रोसेस और प्राइस बैंड
Corona remedies Ipo में निवेश करने वाले निवेशक इसके अलॉटमेंट स्टेटस का काफी टाइम समय से इंतजार कर रहे हैं। इस में आपको अब ज्यादा वेट नहीं करना होगा।
कोरोना रेमेडीज आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आयेगा आज जानें चेकिंग प्रोसेस और प्राइस बैंड
Corona Remedies IPO इन दिनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इसमें काफी ज्यादा निवेशकों ने निवेश किया है और आज 11 दिसंबर 2025 को इसके फाइनल होने की भी उम्मीद है जिसका निवेशक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इस आईपीओ से जुड़ी भी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में दी जाएगी।
जानें कंपनी की डिटेल्स
कोरोना रेमेडीज फार्मास्युटिकल कंपनी है जो घरेलू बाजार में तेजी से बढ़ रही है। इस ने जून 2022 से 2025 तक टॉप 30 कंपनियों में दूसरा सबसे तेज ग्रोथ देखी है। इसका फोकस मीडियम आय वाले सेगमेंट पर भी रहा है।
जानें आईपीओ की डेट्स
कोरोना रेमेडीज आईपीओ 8 दिसंबर 2025 को खुला था और 10 दिसंबर को यह बंद हुआ था। वहीं इस के अलॉटमेंट की अंतिम डेट 11 दिसंबर है अगर आपको शेयर्स अलॉट नहीं होते हैं तो आपको रिफंड कर दिया जाएगा और यह रिफंड 12 दिसंबर से शुरू होंगे और शेयर डीमैट अकाउंट में 12 दिसंबर को क्रेडिट होंगे।
• इस की लिस्टिंग 15 दिसंबर 2025 को बीएसई और एनएसई पर पॉसिबल है।
जानें अलॉटमेंट स्टेटस
अगर आप इसके अलॉटमेंट स्टेटस का वेट कर रहे हैं तो आपको बता दें कि अभी तक अलॉटमेंट स्टेटस अनाउंस नहीं हुआ है लेकिन आज ही आने की पूरी पॉजिबिलिटी है।
• इस में निवेशक बिगशेयर सर्विसेज या स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। जैसे ही इसके बारे में अनाउंस किया जाएगा तो यह लिंक एक्टिव हो जाएंगे।
स्टेटस चेक करने के कई तरीके
अगर आप इसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो उसकी काफी सारे तरीके हैं जिसके द्वारा आप उसका स्टेटस आसानी से घर बैठे चेक कर सकते हैं। इसका प्रोसेस आसान है।
• इस के लिए बिगशेयर सर्विसेज साइट पर जाएं और कोरोना रेमेडीज चुनें इस में आपने डिटेल्स पैन, डीमैट नंबर या एप्लीकेशन नंबर डालें और सबमिट करदे इसके अलावा बीएसई साइट पर भी एप्लीकेशन नंबर और पैन से भी चेक कर सकते है इस के बाद कैप्चा भरकर सबमिट कर दें।
READ MORE - Aequs Ltd IPO अलॉटमेंट स्टेटस करें घर बैठे चेक जानें पूरा प्रोसेस डिटेल्स में
जानें प्राइस बैंड
इसका प्राइस बैंड भी काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इस के शेयर की कीमत 1008 से 1062 रुपये के बीच फिक्स की गई थी। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था। इस में निवेशकों ने काफी इंटरेस्ट दिखाया है।
सब्सक्रिप्शन की कंडीशन
इस में निवेशकों आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है खासकर रिटेल निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस आया है। इस में पहले दिन की सब्सक्रिप्शन डिटेल्स में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स 0 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल 0.84 गुना और रिटेल 0.96 गुना रही है। इस में कुल मिलाकर ओवरसब्सक्राइब्ड होने की पॉसिबिलिटी हैं।
जीएमपी और लिस्टिंग
अगर इस के GMP की बात करें तो इस का ग्रे मार्केट प्रीमियम पॉजिटिव रहा है जो लिस्टिंग गेन की पॉसिबिलिटी दिखता है। इस के बाद भी निवेशकों को अच्छे से एनालिसिस करने के बाद ही इसमें निवेश करना चाहिए क्योंकि जीएमपी हर दिन चेंज होता रहता है। मार्केट में आपको हर बार उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
READ MORE - पटेल इंजीनियरिंग शेयर प्राइस में दिखी ग्रोथ जानें वर्तमान शेयर प्राइस और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस