Yamaha R3 70th Anniversary स्पेशल एडिशन हुआ ग्लोबली अनवील जानें कीमत

Yamaha R3 70th Anniversary Special Edition को आज अनवील कर दिया गया है इसे 2026 में लॉन्च किया जा सकता है इसकी डिजाइन शानदार होने के साथ ही इस में काफी पावरफुल फीचर्स भी मिलेंगे।

Dec 1, 2025 - 21:24
Yamaha R3 70th Anniversary स्पेशल एडिशन हुआ ग्लोबली अनवील जानें कीमत
Yamaha Motors Sports Official

Yamaha R3 70th Anniversary स्पेशल एडिशन हुआ ग्लोबली अनवील जानें कीमत 

Yamaha कंपनी द्वारा उनके 70 वर्षों के सफर पूरा करने पर एक खास एडिशन अनवील निल किया है जिसका नाम Yamaha R3 70th Anniversary Special Edition है। यह एक खास लिमिटेड एडिशन स्पोर्ट्स बाइक है। यह बाइक अपने खास डिजाइन और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

डिजाइन और स्टाइलिंग

इसमें आपको डिजाइन काफी मजबूत और काफी स्टाइलिश मिलने वाली है। इस स्पेशल एडिशन की एक अलग पहचान है। इसमें Yamaha के 70 साल की जर्नी को दर्शाने वाले खास रंग व ग्राफिक्स हैं। इस बाइक में आप को एयरोडायनामिक बॉडी और LED हेडलैम्प देखने को मिलेंगे और इस में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है।

मिलेंगे टेक्नोलॉजी फीचर्स

इसमें आपका एडवांस्ड लेवल के टेक्नोलॉजी फीचर्स भी मिलने वाले हैं जिसमें बाइक में ड्यूल चैनल ABS, LED DRL लाइट्स, और डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिलेंगे इस के साथ ही इस में ट्रिप मेटर जैसे मॉडर्न फीचर्स शामिल किए है जो राइडिंग को सेफ और कंफर्टेबल बनाते हैं। 

Yamaha Motors Sports Official

हैंडलिंग और सस्पेंशन

इसमें आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है अगर आपको ट्रैवलिंग पसंद है तो यह आपकी ट्रैवलिंग को बहुत कंफर्टेबल बनाएगा। Yamaha R3 70th Anniversary का चेसिस हल्का और मजबूत है जिससे बाइक की हैंडलिंग शानदार होती है। इस के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है जो अलग अलग रोड्स के लिए काफी सही है। 

इंजन मिलेगा पावरफुल 

Yamaha R3 70th Anniversary Special Edition में आपको इंजन काफी ज्यादा पावरफुल देखने को मिलने वाला है इसमें 321 सीसी का ट्विन सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड और DOHC इंजन लगा है जो 42 पीएस की पावर और 29.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। यह इंजन तेज और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए फ्यूल इनजेक्शन सिस्टम से लैस है।

READ MORE - Hero Xtreme 160R 4V कॉम्बैट एडिशन हुआ ऑफीशियली लॉन्च जानें डिजाइन

Yamaha Motors Sports Official

कंफर्टेबल बैठने की पोजीशन

Yamaha R3 70th Anniversary स्पेशल एडिशन की राइडिंग पोजीशन स्पोर्टी होने के साथ कंफर्टेबल भी है। इस के सडल की ऊँचाई लगभग 780 मिमी है जो आमतौर पर बीच के राइडर्स के लिए काफी मानी जाती है। 

माइलेज और परफॉर्मेंस

Yamaha R3 70th Anniversary Special Edition के अगर माइलेज और परफॉर्मेंस की बात करें तो यह लगभग 25 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड करीब 170 किमी/घंटा है अगर आप इसे हाईवे पर भी चलाते हैं तो आपको काफी अच्छी राइडिंग देखने को मिलेगी। 

Yamaha Motors Sports Official

मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स

इसमें आपको काफी सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इस में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ ABS सिस्टम दिया गया है जो ब्रेकिंग के दौरान कंट्रोल देता है। जिस से आप दुर्घटना से बच सकते हैं। 

लॉन्च प्राइस और बिक्री

Yamaha ने इस 70th Anniversary Edition की कीमत इसके फीचर्स के हिसाब से काफी अफॉर्डेबल रखी है इस की कीमत करीब 3.39 लाख रुपये जो कि एक्स शोरूम है रखी है। यह मॉडल मार्केट में लिमिटेड नंबर्स में अवेलेबल होगा अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो इसके अवेलेबल होते ही आप बुकिंग कर सकते हैं बाइक लवर के लिए यह काफी खास रहने वाला है। 

READ MORE - Yamaha EC-06 होगी बहुत ही जल्द लॉन्च मिलेगा मॉडर्न लुक और किफायती कीमत साथ में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.