हिंदुस्तान जिंक का शेयर छाया मार्केट में दिखी शानदार और स्ट्रांग परफॉर्मेंस जानें डिटेल्स में
Hindustan Zinc Share Price में आई तेजी ने निवेशकों का ध्यान तेजी से अपनी ओर आकर्षित किया है इसमें निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या भी बहुत ज्यादा है।
हिंदुस्तान जिंक का शेयर छाया मार्केट में दिखी शानदार और स्ट्रांग परफॉर्मेंस जानें डिटेल्स में
हिंदुस्तान जिंक का शेयर आजकल निवेशकों की नजरों में छाया हुआ है इसमें निवेश करने वाले निवेश को की संख्या बहुत ही ज्यादा है और इसमें काफी ज्यादा निवेशक इंट्रेस्ट भी दिखाते हैं इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही है अभी हाल ही में इसका शेयर बहुत अच्छी प्राइस रेंज पर है। इसकी पूरी डिटेल्स के बारे में आपको इस आर्टिकल में जानकारी देंगे।
वर्तमान शेयर प्राइस
अगर इसके अभी के शेयर प्राइस की बात करें तो हिंदुस्तान जिंक का लेटेस्ट शेयर प्राइस 560.6 रुपये है जो एनएसई पर बेस्ड है। आज का चेंज 37.95 रुपये यानी 7.26% की बढ़ोतरी दिखाता है।
• वहीं अगर आज के दिन के लो की बात करें तो यह 532.35 और हाई 567.45 रुपये रहा है। इस प्राइस रेंज ने निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ बहुत अट्रैक्ट किया है।
जानें कंपनी डिटेल्स
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड 1966 में स्थापित हुई और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जिंक प्रोड्यूसर है। भारत में जिंक बाजार का करीब 75% हिस्सा इसके पास है। इसका हेडक्वार्टर उदयपुर में है और राजस्थान में कई माइंस व स्मेल्टिंग प्लांट्स हैं। यह काफी ज्यादा फेमस है और इसमें निवेदक बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट दिखाते हैं।
जानें अभी की परफॉर्मेंस
अगर अभी के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो शेयर मार्केट में इसके शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है और यह तेजी काफी ज्यादा जबरदस्त है। इस के प्रीवियस क्लोज 522.65 से उछाल मारते हुए है वहीं इस का वॉल्यूम 3.94 करोड़ शेयर्स का रहा है जो औसत से कहीं ज्यादा है। इस का ईपीएस 25.01 और पी/ई रेशियो 22.42 है।
READ MORE - Aequs Ltd IPO अलॉटमेंट स्टेटस करें घर बैठे चेक जानें पूरा प्रोसेस डिटेल्स में
मार्केट कैप और वैल्यूएशन
अगर इस कंपनी के मार्केट कैप और वैल्यूएशन के बाद की जाए तो यह काफी ज्यादा स्टेबल है। कंपनी का मार्केट कैप 2.37 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस के बुक वैल्यू के मुकाबले 16.2 गुना पर ट्रेड हो रहा है। इस में 50 दिन का मूविंग एवरेज 487 और 200 दिन का 455 रुपये है।
फाइनेंशियल हाइलाइट्स
अगर इसके फाइनेंशियल हाइलाइट्स की बात की जाए तो मार्च 2025 में रेवेन्यू 33969 करोड़ रहा है और प्रॉफिट 10279 करोड़ रहा है। इस में आरओई 72.4% और आरओसीई 60.7% है। इस का डिविडेंड यील्ड 5.55% है जो की काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है।
प्रमोटर होल्डिंग
इसकी प्रमोटर होल्डिंग भी काफी अच्छी अच्छी गई है। इस के प्रमोटर्स के पास 61.8% हिस्सेदारी है लेकिन 90.3% हिस्सा प्लेज्ड है। इस में पिछले 3 सालों में होल्डिंग 3% घटी है। यह निवेशकों के लिए सतर्कता का संकेत है।
निवेशको के लिए सलाह
अगर इस के निवेशकों के लिए बात की जाए तो उन्हें हर तरीके से एनालिसिस करने के बाद ही किसी भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए। इस में तेजी के बाद भी वैल्यूएशन हाई है लॉन्ग टर्म के लिए जिंक डिमांड काफी स्ट्रांग है।
READ MORE - कोरोना रेमेडीज आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आयेगा आज जानें चेकिंग प्रोसेस और प्राइस बैंड
अगर आपको हिंदुस्तान जिंक शेयर से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।