पटेल इंजीनियरिंग शेयर प्राइस में दिखी ग्रोथ जानें वर्तमान शेयर प्राइस और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
Patel Engineering Share Price इन दिनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इस के रिजल्ट्स में इसकी ग्रोथ अच्छी तरह से देखी जा सकती है और यह काफी ज्यादा स्टेबिलिटी को भी बता रहा है।
पटेल इंजीनियरिंग शेयर प्राइस में दिखी ग्रोथ जानें वर्तमान शेयर प्राइस और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर प्राइस इन दिनों निवेशकों का ध्यान अपनी और बहुत ही ज्यादा खींच रहा है। इसमें बहुत ही अच्छी ग्रोथ देखी जा रही हो जिसने भी इसमें निवेश किया था उनकी स्थिति काफी ज्यादा अच्छी है हालांकि यह चेंज होता रहता है लेकिन फिर भी यह एक स्टेबिलिटी को लिए हुए हैं Patel Engineering की वर्तमान प्राइस और सभी जानकारी के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
Patel Engineering Ltd
यह इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी है जो हाइड्रोपावर, टनलिंग और अन्य EPC प्रोजेक्ट्स पर फोकस करती है। इस कंपनी ने अपनी स्थिति काफी ज्यादा मजबूत रखी हुई है और इस का मार्केट कैप लगभग 3254 करोड़ रुपये है जो कंपनी की ग्रोथ पोटेंशियल को दिखाता है।
जानें वर्तमान शेयर प्राइस
NSE पर पटेल इंजीनियरिंग का शेयर हाल ही में 35.08 रुपये के निचले स्तर से 38.74 रुपये के ऊपरी लेवल तक पहुंच गया है जबकि इस की क्लोजिंग 38.54 रुपये रही है। इस में पिछले कुछ दिनों में उतार-चढ़ाव देखा गया है लेकिन सेक्टर की मजबूती इसे सपोर्ट दे रही है। जो भी निवेशक इस में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते है को काफी अट्रैक्टेड है।
वर्तमान फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
इसकी वर्तमान फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो FY2025 में कंपनी ने 12% रेवेन्यू ग्रोथ के साथ 5093 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया था इस के साथ ही नेट प्रॉफिट 248 करोड़ रुपये रहा है। Q4 FY2025 में रेवेन्यू 1612 करोड़ रुपये और EBITDA 218 करोड़ रुपये पर पहुंचा जो इस कंपनी की ऑपरेशनल स्ट्रेंथ दिखाता है।
READ MORE - Natco Pharma Share प्राइस ने खींचा निवेशकों का ध्यान जानें वर्तमान स्थिति
मार्केट कैपिटलाइजेशन
अगर इस कंपनी के मार्केट केपीटलाइजेशन की बात करेंतो कंपनी का मार्केट कैप वर्तमान में 3252 करोड़ रुपये है जो पिछले एक साल में कुछ कमी के बाद भी काफी स्टेबल बना हुआ है। यह वैल्यूएशन निवेशकों को अपनी ओर खींच रही है क्योंकि P/E रेशियो 9.9 से 14.1 के बीच है।
डेट टू इक्विटी रेशियो
अगर इस के डेट टू इक्विटी रेशियो की बात करें तो अब 0.42-0.43 तक सुधर गया है जो पहले 0.61 था और कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ भी पहले से काफी ज्यादा अच्छी बनाई है। जो फ्यूचर के प्रोजेक्ट्स के लिए बेनिफिशियल साबित हो सकती है।
P/E और PB रेशियो
इस कंपनी का P/E रेशियो 10.23 है जबकि PB रेशियो 0.71 पर है जो अंडरवैल्यूड स्टॉक का साइन देता है। वहीं इस का EPS TTM 3.24 रुपये है।
निवेशक ध्यान दे
अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक है और लंबे समय के लिए इसमें निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है आप इसमें निवेश करने से पहले इसके सभी डाटा को अच्छे से एनालिसिस करें उसके बाद में अगर चाहे तो किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं इसके बाद ही आप निवेश के लिए आगे बढ़े।
READ MORE - टेनेको क्लीन एयर IPO अलॉटमेंट स्टेटस घर बैठे करें चेक जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
अगर आपको Patel Engineering Share Price से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।