JSW एनर्जी के शेयर प्राइस में दिखा उतार चढ़ाव निवेशकों में दिखा उत्साह
Jsw Energy Share Price इन दोनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में बनी हुई है क्योंकि इसमें काफी लंबे समय से स्टेबिलिटी देखी जा रही है और इसके साथ ही यह मार्केट में अपना अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
JSW एनर्जी के शेयर प्राइस में दिखा उतार चढ़ाव निवेशकों में दिखा उत्साह
JSW एनर्जी का शेयर प्राइस निवेशकों के बीच में चर्चा कई से बना हुआ है यह कंपनी काफी लंबे समय से ऊर्जा क्षेत्र में काम कर रही है और अभी हाल ही में इसमें मार्केट में उतार - चढ़ाव देखा गया है जो कि निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है और निवेशक लेकर काफी एक्साइटेड भी है। इसके वर्तमान शेयर प्राइस और इस की परफॉर्मेंस के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
वर्तमान शेयर प्राइस
JSW एनर्जी का शेयर प्राइस वर्तमान में 482.4 रुपये पर चल रहा है। यह पिछले बंद मूल्य 457.8 रुपये से 24.6 रुपये की तेजी के साथ 5.37% ऊपर है। इसमें काफी अच्छी तेजी देखी गई है वहीं अगर इसके हायर और नीचे के लेवल की बात करें तो दिन का निचला स्तर 457.8 और उच्चतम 485.1 रुपये रहा है।
जानें इस की परफॉर्मेंस
इस का आज का प्राइस 457.8 रुपये था और ट्रेडिंग वॉल्यूम 57.48 लाख शेयरों का रहा जो औसत से अधिक है। यह काफी लंबे समय से स्ट्रांग कंडीशन में है इसके साथ इसमें काफी ज्यादा स्टेबिलिटी भी देखी जा रही है। इस में बाजार पूंजीकरण लगभग 84169 करोड़ रुपये के आसपास है।
52 सप्ताह का रेंज
इस में पिछले एक साल में शेयर की बात करें तो इस का उच्चतम स्तर 700.9 रुपये और निम्नतम 418.75 रुपये तक आया है। इस का वर्तमान प्राइस सालाना निचले स्तर से ऊपर है लेकिन उच्चतम से नीचे है। यह उतार-चढ़ाव मार्केट की अस्थिरता को दिखाता है।
जानें वित्तीय अनुपात
अगर इसकी वित्तीय अनुपात के बाद की जाए तो आपको उसके बारे में जानकारी होना चाहिए। यह प्रति शेयर आय (EPS) 11.6 रुपये है और पी/ई अनुपात 41.59 पर है।
• वहीं इस के 50 दिन का मूविंग एवरेज 514.11 और 200 दिन का 514.64 रुपये है। ये आंकड़े कंपनी की स्ट्रांग कैपेसिटी की ओर इशारा करते हैं।
READ MORE - हिंदुस्तान जिंक का शेयर छाया मार्केट में दिखी शानदार और स्ट्रांग परफॉर्मेंस जानें डिटेल्स में
JSW एनर्जी लिमिटेड
JSW एनर्जी लिमिटेड JSW समूह की ऊर्जा कंपनी है जो थर्मल, हाइड्रो और रिन्यूएबल ऊर्जा में एक्टिव है। यह भारत के प्रमुख पावर जनरेटरों में आती है। इस का प्रमोटर होल्डिंग 69.3% है।
जानें मार्केट की कंडीशन
अगर इसके मार्केट की कंडीशन की बात करें तो 12 दिसंबर 2025 को बीएसई पर खरीदारी 482.15 रुपये से शुरू हुई जबकि बिक्री 483 रुपये पर हुई। इस में कुल मिलाकर पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखा। इस के साथ ही निवेशक रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स पर नजर रखे हुए हैं।
तकनीकी एनालिसिस
इस में शेयर 50 दिन के एवरेज से नीचे है वहीं इस में वॉल्यूम में बढ़ोतरी स्ट्रांग रुचि का संकेत दे रही है। इस में लॉन्ग टर्म में 200 दिन एवरेज के आसपास स्टेबिलिटी नजर आ रही है।
रखें कुछ सावधानियां
अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको कुछ सावधानियां का ध्यान रखना होता है हालांकि शेयर मार्केट रिस्क से भरा होता है इसमें आपको बहुत पॉजिटिविटी रिजल्ट भी मिल सकता है वही नेगेटिव रिजल्ट भी मिल सकता है लेकिन फिर भी अच्छे से एनालिसिस करने के बाद ही आपको इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए। इस में प्राइस कभी भी बदल सकती है।
READ MORE - पेटीएम शेयर प्राइस ने पकड़ी तेजी जानें आज की लेटेस्ट अपडेट और वित्तीय स्थिति