Tenneco Clean Air Ipo की वित्तीय स्थिति में दिखी ग्रोथ जानें मार्केट और आईपीओ की स्थिति

Tenneco Clean Air Ipo इन दोनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि बहुत ही जल्दी आने वाला है और निवेशक इसमें बहुत अच्छा इंट्रस्ट दिखा रहे हैं इसकी ग्रोथ डेट भी काफी अच्छी देखी गई है।

Nov 12, 2025 - 18:43
Tenneco Clean Air Ipo की वित्तीय स्थिति में दिखी ग्रोथ जानें मार्केट और आईपीओ की स्थिति
The News Tv India Official

Tenneco Clean Air Ipo की वित्तीय स्थिति में दिखी ग्रोथ जानें मार्केट और आईपीओ की स्थिति

Tenneco Clean Air जो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए काफी पॉपुलर है। यह बहुत ही जल्द इंडियन शेयर बाजार में अपना आईपीओ लाने वाली है। यह आईपीओ न सिर्फ कंपनी के लिए अच्छी है बल्कि निवेशकों को भी इस में काफी अच्छा मौका देखने को मिलने वाला है। निवेशक भी इस में अपना काफी इंटरेस्ट दिखा रहे है। 

Tenneco Clean Air

टेनेको एक ग्लोबल कंपनी है लेकिन इसका क्लीन एयर डिवीजन भारत में अलग यूनिट के रूप में काम कर रहा है। यह कंपनी कैटेलिटिक कन्वर्टर, डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर और एग्जॉस्ट सिस्टम बनाती है। इस ने अपनी स्थिति काफी स्ट्रांग बना कर रखी हुई है। 

Tenneco Clean Air Ipo

Tenneco Clean Air Ipo काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है यह कंपनी 1500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 1000 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 500 करोड़ का ऑफर फॉर सेल होगा। इस में पैसा कर्ज चुकाने, नई फैक्ट्रियों और R&D में लगेगा। इस कंपनी का खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए हाइब्रिड सॉल्यूशन पर फोकस रहेगा।

The News Tv India Official

कंपनी की वित्तीय स्थिति

अगर इस के वित्तीय स्थिति की बात करें तो यह काफी अच्छी देखी गई है। 2024-25 में कंपनी का राजस्व 4200 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल से 18% ज्यादा है। 

• अगर इस के EBITDA मार्जिन की बात करें तो यह 14.2% है। वहीं इस का नेट प्रॉफिट 320 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का ROCE 22% से ऊपर है जो सेक्टर में अच्छा माना जाता है। 

READ MORE - पाइन लैब्स IPO GMP का वर्तमान डाटा जानें आईपीओ ओपनिंग से लेकर लिस्टिंग की डेट आई सामने

The News Tv India Official

Tenneco Clean Air प्राइस बैंड

Tenneco Clean Air Ipo के फ्रेश इश्यू की बात करें तो फ्रेश इश्यू 1000 करोड़ रुपये रहा है। इस का ऑफर फॉर सेल 500 करोड़ रुपये रखा गया है। 

• वहीं इस का प्राइस बैंड 420-450 रुपये प्रति शेयर है यह अनुमानित कीमत इसकी ऑफीशियली प्राइस बैंड अभी सामने नहीं आई है। इस की लॉट साइज 33 शेयर है और इस का कुल वैल्यूएशन लगभग 6800 करोड़ रुपये है। 

जानें किसे मिलेगा शेयर

अगर इसके शेयर्स की बात करें तो 50% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का होगा और 35% रिटेल निवेशक को मिलेगा इस के अलावा 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक को और रिटेल निवेशकों को 10% डिस्काउंट की संभावना है।

The News Tv India Official

कंपनी की स्ट्रांग स्थिति 

कंपनी की स्थिति काफी ज्यादा स्ट्रांग रही है जिसमें BS-VI में 80% मार्केट शेयर और इस के 5 पेटेंट पिछले 3 साल में हुए है। यह कंपनी न केवल इंडिया बल्कि इंडिया के बाहर भी अपनी बहुत ही अच्छी स्थिति को रखती है। 

निवेशक ध्यान दे

अगर आप भी इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले तो इस कंपनी की सारी पुरानी डीटेल्स एक बार चेक कर ले इसके अलावा अभी इसकी मार्केट में जो स्थिति है उसको भी एनालिसिस करें क्योंकि किसी भी कंपनी में अपनी बसें करते हैं तो उसमें रिस्क होता है सारी डिटेल्स जानने के बाद ही निवेश करें। 

READ MORE - Groww Ipo Allotment Status देखें आसानी से जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस और डेट्स

अगर आपको Tenneco Clean Air Ipo से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.