Huawei Mate X7 में पतली डिजाइन के साथ मिलेगी पॉवरफुल परफॉर्मेंस जानें फीचर्स
Huawei Mate X7 बहुत ही जल्द भारत में लांच होने वाला है इसकी डिजाइन काफी प्रीमियम आपको मिलेगी इसकी डिस्प्ले स्मूद रहने वाली है यह मल्टीटास्किंग वर्क के लिए खास रहेगा।
Huawei Mate X7 में पतली डिजाइन के साथ मिलेगी पॉवरफुल परफॉर्मेंस जानें फीचर्स
Huawei Mate X7 किरिन 9030 प्रो चिपसेट के साथ आयेगा जो इसे खास बनाता है। यह बेहतर फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो बड़े डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस देता है। यह फोन टैबलेट जैसी स्क्रीन के साथ आता है जो डेली वर्क कोई इजीली कर सकता है इसके साथ इसके डिजाइन भी बहुत ज्यादा प्रीमियम आपको मिलेगी इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Huawei Mate X7 का डिजाइन बेहद पतला और स्ट्रांग है जो फोल्ड करने पर 9.5 मिलीमीटर मोटाई का हो जाता है और अनफोल्ड करने पर सिर्फ 4.5 मिलीमीटर तक पहुंच जाता है। इसमें 2nd Gen का कुनलुन ग्लास यूज किया गया है जो स्क्रीन को खरोंचों से बचाता है। इस के हिंगे में रॉकेट स्टील का यूज हुआ है जिसके वजह से यह लंबे समय तक चलता है।
मिलेगी OLED डिस्प्ले
इस फोन में 8 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 2416 x 2210 पिक्सल है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इस में बाहर का 6.49 इंच का कवर डिस्प्ले 3000 निट्स तक ब्राइटनेस देता है जो धूप में भी साफ दिखाई देता है। इस में दोनों स्क्रीन 1Hz से 120Hz तक एडजस्ट होती हैं जिससे बैटरी सेव होती है।
Kirin 9030 प्रो चिपसेट
Kirin 9030 प्रो प्रोसेसर पिछले मॉडल से 42% ज्यादा तेज है जिसमें 9 कोर हैं दो 2.75GHz और आठ 2.27GHz और चार 1.72GHz वाले है। इसमें मलून 935 जीपीयू दिया गया है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग में कमाल करता है। इस में बड़ी वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम ओवरहीटिंग रोकती है।
मेमोरी और स्टोरेज
इसमें आप को काफी अच्छा मेमोरी और स्टोरेज देखने को मिलेगा। मेट एक्स7 में 12GB या 16GB रैम और 256GB से 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। यह मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट है इस में आप एक साथ कई सारे ऐप्स यूज कर सकते है। यह फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट करता है।
READ MORE - Nothing Phone (3a) Community एडिशन 13 दिसंबर को आयेगा सामने जाने डिटेल्स
मिलेगा ट्रिपल कैमरा सिस्टम
इस में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिस में 50MP मुख्य सेंसर वैरिएबल अपर्चर f/1.4-f/4.0 के साथ OIS, 40MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो देखने को मिलेगा इस के सामने दो 8MP सेल्फी कैमरे हैं। रेड मेपल सेंसर लो-लाइट में बेहतर फोटो लेता है।
बैटरी और चार्जिंग
इस में 5525mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। इस की बड़ी बैटरी लंबा बैकअप देती है यह फोल्डेबल डिजाइन में भी आपको अच्छा बैकअप देगी। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है 66W फास्ट चार्जिंग से यह जल्दी चार्ज हो जाती है।सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी बैटरी को स्ट्रांग बनाती है।
मिलेंगे सॉफ्टवेयर अपडेट
इसमें आपको सॉफ्टवेयर भी काफी तगड़ा मिलने वाला है अगर इसके सॉफ्टवेयर की बात करें तो हार्मनीओएस 6.0 पर चलता है जो एंड्रॉयड से अलग स्मूथ इंटरफेस देता है। इस में एआई फीचर्स जैसे स्मार्ट असिस्टेंस शामिल हैं। इस में डेली अपडेट्स सिक्योरिटी को बढ़ाते हैं।
कीमत और बिक्री
चीन में इस की शुरूआती कीमत करीब 59000 रुपये के आसपास है यह ग्लोबल लॉन्च हो चुका है। इसे भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
READ MORE - Jolla Phone न्यू टेक्नोलॉजी और बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ हुआ लॉन्च