Bajaj ने तीन पहिया इलेक्ट्रिक रिक्शा Riki P4005 किया लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत
Bajaj Riki P4005 कभी हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है आपको बता दे कि यह तीन पहिया ई रिक्शा वहां है जो की बैटरी से चलता है और इसकी बैटरी में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है।
Bajaj ने तीन पहिया इलेक्ट्रिक रिक्शा Riki P4005 किया लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत
Bajaj Riki P4005 एक नया इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा है जिसे बजाज ऑटो ने हाल ही में लॉन्च किया है। यह सिटी की रोड्स के लिए last mile mobility के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें सभी फीचर्स काफी तगड़ी दिए गए हैं और यह बैटरी से चलती है तो जो भी ई रिक्शा का इंतजार कर रहे थे उनका यह इंतजार खत्म हुआ।
डिजाइन और मजबूती
यह ई-रिक्शा स्टील स्केटबोर्ड चेसिस पर बेस्ड है जो वाहन की स्ट्रांगनेस को बढ़ाता है। इसकी डिजाइन आपको बहुत ही ज्यादा मजबूत मिलने वाली है इसके साथ ही इसमें इंडिपेंडेंट सस्पेंशन और हाइड्रोलिक ब्रेक्स दिए गए हैं जो ड्राइव को सेफ और कंफर्टेबल बनाते हैं।
बैटरी और रेंज
इसमें आपको बहुत ही बेहतरीन बैटरी और रेंज देखने को मिलेगी। Riki P4005 में 5.4 kWh की एलएफपी बैटरी यूज की गई है जो लगभग 149 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देती है। इस की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 4.5 घंटे का समय लगता है।
परफॉर्मेंस और फीचर्स
इसके शानदार बैटरी की वजह से इसकी परफॉर्मेंस अभी आपको काफी सुपर पर मिलने वाली है। इस रिक्शा में 1.99 kW का मोटर पावर है और यह 25 N.m का टॉर्क देता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं।
आयेगा सेफ्टी के साथ
यह आपको पूरी सेफ्टी के साथ देखने को मिलने वाला है इसमें आपका ट्रैवल बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल रहेगा। Riki में 17.6 प्रतिशत की ग्रेडेबिलिटी है जो इसे ढलानों पर भी आसानी से चलने योग्य बनाती है। हाइड्रोलिक ब्रेक्स के कारण ब्रेकिंग बेहतर होती है जिससे आपकी ट्रैवलिंग काफी सेफ रहती है।
READ MORE - Tvs Apache RTX 300 की बेंगलुरु में डिलीवरी हुई शुरू जानें फीचर्स और कीमत
मिलेगा चार्जिंग फीचर
इसमें ऑफ बोर्ड एक्सटर्नल चार्जर दिया गया है जो 1500 वाट का है और इसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी अवेलेबल है जिससे चार्जिंग समय कम होता है। इसमें आपको चार्जिंग के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है।
कैपेसिटी और यूज
Riki P4005 में सीट्स आपको बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल मिलेगी इसमें ड्राइवर के सहित टोटल पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इस वाहन में रूफ कैरियर, ग्लव बॉक्स, और स्पीकर ट्रिम के साथ 1D भी दिया गया है। यह राइडिंग के लिए काफी खास रहने वाला है।
आयेगा वारंटी के साथ
बजाज Riki P4005 मैं आपको वारंटी भी देखने को मिलेगी जिसके चलते अगर आप इसे लेने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका होगा। इस पर 3 साल या 60,000 किलोमीटर की बैटरी और वाहन वारंटी मिलती है जो ग्राहकों का इस के लिए भरोसा और भी ज्यादा बढ़ा देती है।
जानें प्राइस और बिक्री
इस इलेक्ट्रिक रिक्शा की एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो इसे काफी अफॉर्डेबल रखा गया है ताकि इसे आसानी से खरीदा जा सके इसकी कीमत ₹1,90,890 रखी गई है। यह बाजार में अवेलेबल है और अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आपको बता दें कि खरीदने के लिए बजाज के ऑफिशल डीलरशिप्स में यह मिल जाएगा।
READ MORE - Royal Enfield Bullet 650 का लुक आया सामने जल्द होगी भारत में लॉन्च जाने फीचर्स