Mercedes Benz G450 D हुई भारत में लॉन्च क्लासिक लुक में मिलेगा शानदार लक्जरियस इंटीरियर

Mercedes Benz G450 D को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है जहां इसका जो डिजाइन है वह आपको इसके पुराने लुक की याद दिलाएगा वही इस के इंटीरियर में आपको काफी न्यू डिजिटल फीचर्स देखने को मिलेंगे

Oct 14, 2025 - 18:19
Mercedes Benz G450 D हुई भारत में लॉन्च क्लासिक लुक में मिलेगा शानदार लक्जरियस इंटीरियर
Mercedes Benz Official Website

Mercedes Benz G450 D हुई भारत में लॉन्च क्लासिक लुक में मिलेगा शानदार लक्जरियस इंटीरियर 

Mercedes Benz ने भारत में अपनी आइकॉनिक जी-क्लास रेंज को लॉन्च कर दिया है। अगर आप बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस छत है ओर लक्जरियस इंटीरियर की फील लेना चाहते है तो आपके लिए यह बेहतर साबित हो सकती हैं। Mercedes Benz G450 D के सभी फीचर्स इसकी कीमत के बार में आपको डिटेल्स न बताएंगे। 

आयेगी क्लासिक लुक के साथ

Mercedes G450 D का डिजाइन काफी शानदार मिलने वाली है। इस के फ्रंट पर चार क्रोम हॉरिजॉन्टल स्लैट्स वाली ग्रिल अब और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है। इसमें काफी अच्छे डिजिटल फीचर्स देखने को मिलेगा।

• इस में 20-इंच AMG अलॉय व्हील्स और LED हेडलाइट्स मिलेगी इसके अलावा इसके बॉडी-कलर बंपर्स इसे प्रीमियम फील देते हैं। 

मिलेगा लक्जरियस इंटीरियर

Mercedes G450 D के इंटीरियर लुक में काफी लग्जरियस है। इसमें कई डिजिटल फीचर दिए गए है। इस में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस में वॉइस कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग स्टैंडर्ड हैं। 

Mercedes Benz Official Website

डीजल इंजन की होगी वापसी

जी-वैगन में डीजल की कमी खल रही थी और अब जी 450डी ने इसे दूर कर दिया। ये मॉडल 3.0-लीटर इंलाइन-6 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ में आने वाला है जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके साथ ही 48V सिस्टम के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर कम स्पीड पर एक्स्ट्रा बूस्ट देता है। 

READ MORE - टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन 2025 हुआ अनवील स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगा शानदार इंटीरियर

मिलेंगे शानदार इंजन स्पेक्स

इस Mercedes Benz G450 D SUV में इसका सबसे खास फीचर 3.0-लीटर डीजल इंजन है जो 362 बीएचपी की पावर और 750 एनएम का जबरदस्त टॉर्क देता है।

• इस में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलने वाली है वहीं अगर इसकी स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

Mercedes Benz Official Website

ग्राउंड क्लीयरेंस और सस्पेंशन 

Mercedes Benz G450 D में आपको काफी अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलेगा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 241 एमएम है इसके अलावा वाटर वेडिंग डेप्थ 700 एमएम तक मिलेगी। इसके अलावा इस में एडाप्टिव एडजस्टेबल डैम्पिंग सस्पेंशन स्टैंडर्ड है। 

मिलेंगे बढ़िया सेफ्टी फीचर्स

इस में आपकी सेफ्टी पूरा ध्यान रख गया है। इस में आपको एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स जैसे लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रॉल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग स्टैंडर्ड हैं। इस में आपको मल्टीपल एयरबैग्स, ESP और 360-डिग्री कैमरा भी मिलने वाला है। 

Mercedes Benz Official Website

हाल ही में हुई लॉन्च 

13 अक्टूबर 2025 को मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जी 450डी को मार्केट लॉन्च कर दिया है। ये लॉन्च जी-क्लास के लिए एक बहुत ही बड़ा कदम साबित होने वाला है। कंपनी ने से पेट्रोल , इलेक्ट्रिक और डीजल तीनों पावरट्रेन के साथ में पेश किया है जो कि ग्राहकों की सभी तरीके के डिमांड को पूरा करता है इसकी शुरुआती 50 यूनिट्स को सेलेक्ट कस्टमर्स के लिए रिजर्व किया गया है।

जानें क्या रहेगी कीमत 

Mercedes Benz G450 D में काफी ज्यादा तगड़ी फीचर्स दिए गए हैं इसके हिसाब से अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस की शुरुआती कीमत 2.90 करोड़ रुपये रखी गई है। ये प्राइस बेस वेरिएंट के लिए है और अगर आप मैन्युफैक्चर कस्टमाइजेशन चुनते हैं तो इसकी प्राइस में आपको वेरिएशन देखने को मिल सकता है। 

READ MORE - ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500XC पर दिवाली में मिलेगी धमाकेदार छूट ऑफर केवल 5 नवंबर तक वैलिड

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.