मारुति सुजुकी ई-विटारा पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी आई सामने जानें फीचर्स और कीमत

Maruti Suzuki E Vitara का लुक सामने आ चुका है यह पहली इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है इस में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है इस की प्राइस काफी किफायती रखी गई है जिस में कई एक्स्ट्रा फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

Dec 3, 2025 - 18:06
मारुति सुजुकी ई-विटारा पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी आई सामने जानें फीचर्स और कीमत
Nexa Experience Official Website

मारुति सुजुकी ई-विटारा पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी आई सामने जानें फीचर्स और कीमत 

मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च किया जो मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में बढ़िया परफॉर्मेंस देगी। इसके फीचर्स भी काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के दिए गए हैं। यह एसयूवी जब से पेश हुई है तब से कस्टमर से काफी पॉजिटिव रिस्पांस आ रहा है। 

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

इस की डिजाइन काफी प्रीमियम दो गई है। नई HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर बनी ई-विटारा का डिजाइन बोल्ड ग्रिल, LED लाइट्स और रूफ रेल्स से सजा है। SUV बॉडी 5 सीटर स्पेस देती है जो फैमिली के लिए परफेक्ट है। इसका वजन और साइज मिड साइज सेगमेंट में फिट बैठता है।

इनटीरियर कम्फर्ट फीचर्स

इस में इंटीरियर फीचर्स काफी कंफर्ट वाले दिए गए है। इस में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से केबिन प्रीमियम लगेगा। 

• इस में बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है इस के साथ ही 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। यह डेली ड्राइविंग को आसान बनाएंगे। इस में रियर AC वेंट्स और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील कम्फर्ट बढ़ाते हैं।

Nexa Experience Official Website

बैटरी और रेंज कैपेसिटी 

इसमें आपको बैटरी ऑरेंज कैपेसिटी दोनों ही काफी अच्छे देखने को मिलेंगे अगर इसके बैटरी के बाद करें तो इस पर आपको दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे जिसमें 49 kWh और 61 kWh मिलेगा। 

• इस के साथ ई-विटारा 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी जो WLTP में 426 किलोमीटर तक है। इस की बड़ी बैटरी FWD और AWD दोनों में अवेलेबल होगी। 

पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन्स

यह आपको कॉफी पावरफुल फीचर्स के साथ मिलेगी। इस की 61 kWh बैटरी पर 172 bhp पावर और 192.5 Nm टॉर्क वाला परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर लगा है। 

• इस का FWD सिंगल मोटर 171 bhp देगा जबकि AWD ड्यूल मोटर 181 bhp तक पहुंचाएगा। इस में 1-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो आपके एक्सपीरियंस को और भी बढ़िया बनाएगा। 

Nexa Experience Official Website

READ MORE - Bajaj ने तीन पहिया इलेक्ट्रिक रिक्शा Riki P4005 किया लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत

तेज चार्जिंग सुविधा

इस में आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इस में।DC फास्ट चार्जर से 10-80% चार्ज मात्र 45-50 मिनट में हो जाएगा। वहीं अगर बात करें तो 7 kW AC से 49 kWh बैटरी 6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा जबकि 11 kW से 4.5 घंटे लगेंगे। इस में 61 kWh पैक के लिए थोड़ा ज्यादा समय लेगा लेकिन रीजेनरेटिव ब्रेकिंग से रेंज बढ़ेगी।

सेफ्टी फीचर्स हाइलाइट्स

इस में आपकी सेफ्टी का बहुत अच्छे से ध्यान रख गया है। इस में NCAP से 5-स्टार रेटिंग दिया गया है ई-विटारा में 6+1 एयरबैग्स, ABS, ESP और TPMS हैं। इस के साथ ही इस में।360-डिग्री कैमरा, EPB ऑटो-होल्ड और AVAS सिस्टम जोड़ते हैं। 

Nexa Experience Official Website

जानें लॉन्च डिटेल्स 

मारुति सुजुकी ई-विटारा का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि कंपनी ने 2 दिसंबर 2025 को इसे ऑफीशियली तौर पर इसे पेश कर दिया है। अभी इसकी डिलीवरी शुरू नहीं हुई है अगर इसके डिलीवरी की बात करें तो 2026 इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है कंपनी इसके बारे में पहले ही ऑफिशियल तौर पर बता देगी। 

जानें क्या रहेगी कीमत 

ई-विटारा को अगर आप लेने का सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि इसकी कीमत काफी अफॉर्डेबल है इसके फीचर्स को देखते हुए अगर इसके बेस वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट डेल्टा 48.8 kWh की कीमत करीब 18.49 लाख रुपये से शुरू हो सकती है जबकि टॉप Zeta 61.1 kWh मॉडल 22.29 लाख रुपये तक जा सकती है। 

READ MORE - सुजुकी हायाबुसा स्पेशल एडिशन हुआ ग्लोबली लॉन्च जल्द ही पेश होगा भारत में जानें कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.