TVS Ronin Agonda एडिशन 1.30 लाख रुपये में हुआ लॉन्च आयेगी लिमिटेड एडिशन में
TVS Ronin Agonda को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है जिस के बाद यह काफी चर्चा में है। इसकी डिजाइन और फीचर्स काफी प्रीमियम दिए गए हैं और यह लिमिटेड स्टॉक में आया है।
TVS Ronin Agonda एडिशन 1.30 लाख रुपये में हुआ लॉन्च आयेगी लिमिटेड एडिशन में
TVS ने अभी हाल ही में MotoSoul 5.0 इवेंट में Ronin Agonda एडिशन लॉन्च किया है। यह लिमिटेड एडिशन बाइक कस्टम कल्चर को आगे ले जाएगी। इसकी डिजाइन में काफी प्रीमियम और अट्रैक्टिव रहेगी जिस में रेट्रो फाइव स्ट्राइप ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे जो इसे और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाएंगे।
डिजाइन और ग्राफिक्स
इसकी डिजाइन को बाइकर्स के लिए काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है। इस के सफेद बेस कलर पर रेट्रो फाइव स्ट्राइप ग्राफिक्स इसे काफी अलग लुक देते हैं। वहीं इस के एलॉय व्हील्स पर स्पेशल रंग और स्टिकर्स लगे हैं। यह मॉडर्न रेट्रो स्टाइल को परफेक्ट तरीके से शो करती है।
इंजन और परफॉर्मेंस
अगर TVS Ronin Agonda के इंजन और परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें काफी तगड़ा इंजन दिया गया है जिसकी वजह से इसकी परफॉर्मेंस आपको अच्छी मिलेगी।
• इस में 225.9 सीसी का ऑयल कूल्ड और सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 20.1 बीएचपी पावर और 19.93 एनएम टॉर्क देता है। इस में 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ राइडिंग स्मूथ रहती है। इस में भी स्टैंडर्ड Ronin जैसी ही पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगी।
मिलेंगे कई सारे फीचर्स
इसमें आपको डिजिटल फीचर्स में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस में एसिमेट्रिक स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे और सिर्फ इतना ही नहीं इसमें SmartXonnect ऐप और कॉल , एसएमएस अलर्ट और एडजस्टेबल लीवर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस के साथ ही इस का स्लिपर क्लच स्मूथ शिफ्टिंग देता हैं।
मिलेंगे न्यू कलर ऑप्शंस
TVS Ronin Agonda में आपको कलर्स के नए ऑप्शंस मिलने वाले हैं। इस में स्टैंडर्ड Ronin में मिडनाइट ब्लू, ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर कलर्स हैं लेकिन Agonda सफेद थीम पर फोकस करता है। यह नया लुक बाइक को स्ट्रीट पर अलग दिखाएगा।
READ MORE - 2026 Honda CB125R दिखेगी अब और अट्रैक्टिव मिलेगी चार शानदार नए रंगों में
बुकिंग और डिलीवरी
अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे की TVS डीलरशिप पर इस की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस की एक्स शोरूम प्राइस पर ओन रोड कॉस्ट चेक करें और अपनी बुकिंग कर ले।
जानें लॉन्च डिटेल्स
MotoSoul 5.0 जैसे बड़े इवेंट में TVS ने हाल ही में Ronin Agonda को पेश किया है जो कंपनी की स्पेशल एडिशन सीरीज की शुरुआत है। इसके डिलीवरी बहुत ही जल्दी शुरू की जा सकती है ऐसा कहा जा रहा है कि इस की डिलीवरी दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 में शुरू की जा सकती है।
कीमत और बिक्री
Ronin Agonda की शुरुआती कीमत की बात करें तो पूरे भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 130990 रुपये रखी गई है जो कि इस के बेस वेरिएंट से सिर्फ 5300 रुपये ज्यादा है।
• आपको पहले ही बता दे कि यह लिमिटेड स्टॉक में आएगी इसलिए अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग जल्दी कर ले क्योंकि लिमिटेड स्टॉक में आने की वजह से हो सकता है कि इसका स्टॉक जल्दी खत्म हो जाए।
READ MORE - Royal Enfield Bullet 650 का लुक आया सामने जल्द होगी भारत में लॉन्च जाने फीचर्स
अगर आपको TVS Ronin Agonda से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं।