म्यूजिक लवर्स के लिए लांच हुआ JBL PartyBox 720 मिलेगा कस्टमाइज़ेबल साउंड इफेक्ट्स

JBL PartyBox 720 को लॉन्च कर दिया गया है। इस में आपको काफी अच्छी कनेक्टिविटी और कस्टमाइजेबल साउंड इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे। इसकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है।

Sep 7, 2025 - 16:41
म्यूजिक लवर्स के लिए लांच हुआ JBL PartyBox 720 मिलेगा कस्टमाइज़ेबल साउंड इफेक्ट्स
JBL Official Website

म्यूजिक लवर्स के लिए लांच हुआ JBL PartyBox 720 मिलेगा कस्टमाइज़ेबल साउंड इफेक्ट्स

अगर आप म्यूजिक लवर है और आप कोई ऐसा साउंड स्पीकर ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको काफी अच्छी साउंड क्वालिटी मिले तो आपका इंतजार खत्म हुआ अभी हाल ही में JBL PartyBox 720 लॉन्च हुआ। इस में आपको काफी कस्टमाइज़ेबल साउंड इफेक्ट्स देखने को मिलेगा। इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते है। 

मिलेगी दमदार ऑडियो क्वालिटी 

JBLParty Box 720 में कंपनी ने 800 वॉट का जबरदस्त ऑडियो आउटपुट दिया है। इतना पावरफुल साउंड आसानी से बड़े हॉल और ओपन गार्डन को भी तगड़ी आवाज से भर देता है। इसकी बास क्वालिटी इतनी गहरी है कि म्यूजिक का हर बीट साफ़ सुनाई देता है और पार्टी का मज़ा दोगुना हो जाता है।

मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ

यह स्पीकर सिर्फ पावर ही नहीं बल्कि लंबी बैटरी बैकअप भी देता है। JBL ने इसमें 15 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी है जिससे बिना रुकावट के पार्टी रातभर जारी रह सकती है। इस में आप को बार-बार चार्ज करने की झंझट नहीं होगी। 

JBL Official Website

शानदार लाइटशो इफेक्ट्स

JBL PartyBox 720 की सबसे बड़ी खासियत इसका डाइनामिक लाइटशो है। इसमें दिए गए RGB LED इफेक्ट्स म्यूजिक के बीट के हिसाब से रंग बदलते हैं और पार्टी का माहौल क्लब जैसा लगता है। यह फीचर खासकर नाइट पार्टी के लिए परफ़ेक्ट है।

READ MORE - Itel A90 Limited Edition इंडिया में हुआ लॉन्च , मिलिट्री ग्रेड मजबूती के साथ दमदार बैटरी

ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी

इसमें आपको काफी बढ़िया कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। इस स्पीकर में ब्लूटूथ 5.1 टेक्नोलॉजी दी गई है जो तेज़ और स्टेबल कनेक्शन देती है। आप आसानी से अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट को कनेक्ट करके हाई-क्वालिटी म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।

JBL Official Website

पोर्टेबिलिटी और स्टाइलिश डिज़ाइन

इतना पावरफुल स्पीकर होने के बावजूद JBL ने PartyBox 720 को सुविधाजनक डिज़ाइन के साथ तैयार किया है। इसमें ऊंचाई के हिसाब से कैरी करने के लिए ग्रिप और पहियों का भी ऑप्शन मिलता है जिससे इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।

कस्टमाइज़ेबल साउंड और इफेक्ट्स

उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार साउंड सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें अलग-अलग EQ मोड्स दिए गए हैं जिससे आप बास, ट्रेबल और वोकल को अपनी जरूरत के हिसाब से बदल सकते हैं। इसके साथ ही JBL Partybox ऐप से लाइट इफेक्ट्स और ऑडियो सेटिंग्स कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है।

वायर्ड और वायरलेस दोनों कनेक्शन

यह सिर्फ ब्लूटूथ पर निर्भर नहीं है। PartyBox 720 में AUX, USB और माइक्रोफोन इनपुट भी मौजूद है। यानी चाहे वायर से गाना चलाना हो या गाना गाकर मज़ा लेना हो यह हर जरूरत को पूरा करता है।

• अगर आप साउंड को और ज्यादा पावरफुल बनाना चाहते हैं, तो इसमें Wireless PartyLink फीचर उपलब्ध है। इससे आप कई JBL PartyBox स्पीकर्स को आपस में कनेक्ट करके एक बड़े साउंड सिस्टम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

JBL Official Website

IPX4 वॉटर रेसिस्टेंट फीचर

JBL PartyBox 720 IPX4 रेटिंग के साथ आता है यानी यह स्पीकर पानी के छींटों से सुरक्षित रहता है। खुले में पूल पार्टी या आउटडोर गेदरिंग के दौरान आपको पानी की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। 

कीमत और बिक्री

JBL PartyBox 720 एक प्रीमियम स्पीकर है इसलिए इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा है। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत लगभग 65000 रुपये के आसपास रखी गई है। 

READ MORE - मूनड्रॉप ने अपने स्टाइलिश स्पेस ट्रैवल 2 Ultra TWS ईयरबड्स किए लॉन्च , जानें क्या रहेगी कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.