Realme P4x 5G स्मार्टफोन जबरजस्त बैटरी के साथ आज हुआ लॉन्च मिलेंगे धांसू फीचर्स

Realme P4x 5G को आज 4 दिसंबर 2025 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है यह तीन यूनिक कलर्स और स्टोरेज वेरिएंट्स में देखने को मिल जाएगा इस की डिजाइन और डिस्प्ले दोनों ही काफी बेहतर है।

Dec 5, 2025 - 07:37
Realme P4x 5G स्मार्टफोन जबरजस्त बैटरी के साथ आज हुआ लॉन्च मिलेंगे धांसू फीचर्स
Realme Official Website

Realme P4x 5G स्मार्टफोन जबरजस्त बैटरी के साथ आज हुआ लॉन्च मिलेंगे धांसू फीचर्स 

Realme P4x 5G भारत लॉन्च हो चुका है इसमें काफी तगड़ी फीचर्स को ऐड किया गया है इसकी परफॉर्मेंस इसकी बैटरी और डिस्प्ले सभी काफी शानदार दिए गए हैं कस्टमर इसका काफी समय से वेट कर रहे थे उनका इंतजार आज खत्म हो चुका है इसके बारे में सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं।  

डिजाइन और कलर्स

Realme P4x 5G का एयरोस्पेस इंस्पायर्ड डिजाइन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसमें आपको काफी यूनिक कलर ऑप्शंस मिल जाएंगे जिसमें Matte Silver , Lake Green और Elegant Pink जैसे अट्रैक्टिव ऑप्शन्स शामिल हैं। यह फोन स्लिम और लाइटवेट है। इस की मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वालिटी इसे टिकाऊ बनाती है।

डिस्प्ले क्वालिटी

Realme P4x 5G की डिस्प्ले क्वालिटी भी काफी शानदार है इस में 6.72 इंच का 144Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है जो आउटडोर में भी क्लियर व्यू देता है। 

• इस के साथ ही पंच-होल डिजाइन और 91.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो इसे प्रीमियम लुक देते हैं। गेमिंग और वीडियो के लिए 240Hz टच काफी अच्छा है। 

Realme Official Website

जानें पावरफुल परफॉर्मेंस फीचर्स 

इसकी परफॉर्मेंस काफी सुपर्ब रहेगी यह MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट के साथ 6GB/8GB RAM और UFS 3.1 स्टोरेज यह फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग में बहुत अच्छा है। इस का AnTuTu स्कोर 780000 के आसपास है जो इस प्राइस में टॉप है। इस का वर्चुअल RAM एक्सपेंशन से 10GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Ai फीचर्स के साथ कैमरा सिस्टम

इस में Ai फीचर्स भी ऐड किए गए है। इस के रियर में 50MP और 2MP डेप्थ कैमरा कई AI फीचर्स जैसे नाइट मोड और 4K वीडियो के साथ आता है। 

• इस के फ्रंट पर 8MP सेल्फी कैमरा स्क्रीन फ्लैश के साथ ग्रुप सेल्फी के लिए परफेक्ट है। Realme P4x 5G का Google Lens और AI इमेज एडिटिंग जैसे टूल्स फोटोग्राफी को मजेदार बनाते हैं।

Realme Official Website

लंबी बैटरी लाइफ

इसकी बैटरी लाइफ काफी लंबी रहने वाली है जिसमें 7000mAh की दिग्गज बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है जो पूरे दिन से ज्यादा चलती है। इस में बायपास चार्जिंग गेमिंग के दौरान ओवरहीटिंग रोकती है। इस में दिया गया VC कूलिंग सिस्टम परफॉर्मेंस को स्टेबल रखता है।

READ MORE - JC Sound Shack Plus हुआ भारत में लॉन्च कम बजट में मिलेगा थिएटर जैसा साउंड

स्टेबल कनेक्टिविटी फीचर्स

इसमें आपको काफी स्टेबल कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने वाले हैं जिसमें 5G, WiFi और Bluetooth शामिल है। Realme P4x 5G में USB-C और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ IP69 रेटिंग दी गई जो इसे पानी धूल रेसिस्टेंट बनाती है। 

Realme Official Website

लॉन्च डिटेल्स

रियलमी ने P4x 5G को आज 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया गया जिसमें Realme Watch 5 भी साथ लॉन्च हुई। वहीं अगर इसकी सेल की बात करें तो यह 10 दिसंबर 2025 से शुरू की जाएगी। आप आसानी से इसे खरीद सकते हैं। 

कीमत और वेरिएंट्स

अगर इसकी कीमत की बात करें तो अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से कीमत में थोड़ा फर्क देखने को मिलेगा। इस का बेस मॉडल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत करीब 15999 रुपये से शुरू है जबकि 8GB और 128GB पर 17499 रुपये और 8GB और 256GB पर थोड़ा ज्यादा पड़ सकता है। इस के शुरुआती डिस्काउंट में 2500 रुपये तक की छूट मिल रही है। 

READ MORE - Sony α7 V फुल-फ्रेम हाइब्रिड कैमरा फ्लेक्सिबल शूटिंग के लिए रहेगा शानदार

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.