Sony α7 V फुल-फ्रेम हाइब्रिड कैमरा फ्लेक्सिबल शूटिंग के लिए रहेगा शानदार
Sony α7 V लॉन्च होने के बाद से काफी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि जो भी वीडियो बनाना या फोटोज लेना पसंद करते है उनके लिए यह बेस्ट होने वाला है। इस में आपको कई सारे फीचर्स और सेंसर्स एक साथ देखने को मिल जाएंगे।
Sony α7 V फुल-फ्रेम हाइब्रिड कैमरा फ्लेक्सिबल शूटिंग के लिए रहेगा शानदार
Sony α7 V दुनिया का पहला ऐसा फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा है जो स्टैक्ड सेंसर के साथ आता है जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी दोनों के लिए बेहतर परफॉर्मेंस देता है। अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं या फिर प्रोफेशनल क्रिएटर है तो आपके लिए यह बहुत ही गेम चेंजिंग साबित हो सकता है यह फोटोग्राफर और वीडियोग्राफी दोनों के लिए बेस्ट है।
जानें स्पेसिफिकेशन्स
इसमें आपको काफी सारे स्पेसिफिकेशंस मिल जाएंगे। जिस में 33 मेगापिक्सल का पार्शियली स्टैक्ड Exmor RS CMOS सेंसर है जो 35.9 x 23.9 mm फुल-फ्रेम साइज का है। BIONZ XR2 प्रोसेसर के साथ यह 16 स्टॉप्स तक डायनामिक रेंज देता है जो शैडो से हाइलाइट तक स्मूथ ग्रेडिएशन्स फिक्स करता है।
• इस का ISO 100-51200 रेंज में शोर कम रखते हुए हाई रेजोल्यूशन इमेज कैप्चर करता है।
सेंसर और इमेज क्वालिटी
इसमें आपको कई सारे सेंसर मिलेंगे उसकी इमेज क्वालिटी भी बहुत हाई लेवल की रहने वाली है। नया पार्शियली स्टैक्ड सेंसर रीडआउट स्पीड को 4.5 गुना तेज बनाता है जिससे 1/16000 सेकंड तक शटर स्पीड मिलती है।
• यह 30 fps तक ब्लैकआउट-फ्री बर्स्ट शूटिंग देता है इस में कुल 35.7 मेगापिक्सल पिक्सल्स के साथ इमेज क्वालिटी प्रोफेशनल लेवल की है।
मिलेगा ऑटोफोकस सिस्टम
इसमें कई सारे फीचर्स होने की वजह से आपकी फोटोग्राफी नेक्स्ट लेवल की होगी इसमें आपको ऑटो फोकस का सिस्टम मिलेगा जिसकी वजह से आपको इमेज क्लिक करने में दिक्कत नहीं होगी।
• AI-पावर्ड ऑटोफोकस सिस्टम मूविंग सब्जेक्ट्स पर तेज और एक्यूरेट फोकस करता है। यह कलर कंसिस्टेंसी बनाए रखता है और फोटो-वीडियो दोनों में बेहतर परफॉर्म करता है।
जानें वीडियो फीचर्स
इस में अगर आप वीडियोग्राफी करते हैं तो उसके लिए भी अलग से फीचर्स दिए गए हैं। इस में 4K 120p वीडियो रिकॉर्डिंग APS-C मोड में अवेलेबल है जो 7K ओवरसैंपल्ड 4K देती है। 90 मिनट तक 4K रिकॉर्डिंग बिना ओवरहीटिंग के कर सकते है।
READ MORE - Vivo X300 Pro आज होगा लॉन्च इसका प्रीमियम कैमरा छाया मार्केट में जानें कीमत
डिजाइन और बिल्ड
इसकी इम्प्रूव्ड ग्रिप डिजाइन और फ्लेक्सिबल शूटिंग एंगल्स के लिए बेहतर हैंडलिंग दी गई है। इस में लगभग 630 शॉट्स प्रति चार्ज बैटरी लाइफ, साथ ही लो ब्राइट मोड और वायरलेस ट्रांसफर देखने को मिलेगा। इस के अलावा कॉम्पैक्ट और लाइटवेट बॉडी प्रो यूजर्स के लिए परफेक्ट है।
बैटरी और रिलायबिलिटी
इस में एक चार्ज में 630 शॉट्स और एक्सटेंडेड 4K रिकॉर्डिंग हो सकती है। इस में बिना रुकावट के इम्प्रूव्ड थर्मल मैनेजमेंट से लंबे सेशन्स रहेंगे।
जानें लॉन्च डिटेल्स
Sony ने α7 V को 2 दिसंबर 2025 को अनाउंस किया है। यह कैमरा लेट दिसंबर 2025 से अमेरिका में प्री-ऑर्डर पर अवेलेबल है जबकि 28-70mm लेंस के साथ किट फरवरी 2026 में लॉन्च होगा। भारत में यह अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन बहुत ही जल्दी भारत में लॉन्च हो जाएगा।
कीमत और बिक्री
अगर इस के बॉडी ओनली α7 V की कीमत की बात करें तो भारत में अभी तक इसकी कीमत के बारे में नहीं बताया गया है क्योंकि भारत में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इसकी कीमत US में करीब 2.45 लाख रुपये है। जब यह भारत में लॉन्च होगा तो हो सकता है किसी कीमत में थोड़ा सा फर्क देखने को मिले लेकिन जो भी होगा कंपनी की तरफ से ऑफिशियल बता दिया जाएगा।
READ MORE - iQOO 15 में मिलेगी मॉडर्न डिजाइन और तगड़ी परफॉर्मेंस जल्द होगी सेल शुरू जानें फीचर्स