सैमसंग गैलेक्सी टैब A11+ की भारत में बिक्री हुई शुरू कम बजट में लाएं प्रीमियम टैबलेट

Samsung Galaxy Tab A11+ टैबलेट का काफी समय से कस्टमर इंतजार कर रहे थे यह उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है भारत में इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है इस के फीचर्स भी काफी तगड़े हैं।

Dec 1, 2025 - 09:56
सैमसंग गैलेक्सी टैब A11+ की भारत में बिक्री हुई शुरू कम बजट में लाएं प्रीमियम टैबलेट
Samsung Official Website

सैमसंग गैलेक्सी टैब A11+ की भारत में बिक्री हुई शुरू कम बजट में लाएं प्रीमियम टैबलेट 

Samsung Galaxy Tab A11+ की भारत में बिक्री शुरू हो चुकी है यह काफी किफायत दाम वाला टैबलेट है जो कि बड़े डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आया है इसमें आपको परफॉर्मेंस भी काफी स्मूथ मिलने वाली है। इसकी डिजाइन काफी मजबूत बनाई गई है इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे। 

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी 

टैबलेट की बिल्ड क्वालिटी बहुत ही ज्यादा मजबूत है और इसकी डिजाइन भी काफी यूनिक दी गई है जिसमें स्लिम बॉडी 257.1 x 168.7 x 6.9 मिमी है और यह मेटल फिनिश है। इस का वजन 477-482 ग्राम के बीच है जो इसे पोर्टेबल बनाता है और यह 5G और Wi-Fi वर्जन में नैनो SIM और eSIM सपोर्ट करता है। 

जानें डिस्प्ले क्वालिटी

Samsung Galaxy Tab A11+ की डिस्प्ले क्वालिटी भी आपको काफी बढ़िया मिलेगी। इस में 11 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है जिस का 1920x1200 रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा और यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो वीडियो स्ट्रीमिंग या गेमिंग में स्मूथ स्क्रॉलिंग देता है। इस की सनलाइट में भी ब्राइटनेस अच्छी रहती है इस का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 80.9% है।

Samsung Official Website

मिलेगी सुपर परफॉर्मेंस 

Samsung Galaxy Tab A11+ के मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट के वजह से इस में आपको बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस पावर देखने को मिलेगी। इस के साथ ही इस में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 4x2.5GHz + 4x2.0GHz भी दिया गया है। इस में मल्टीटास्किंग, गेमिंग या स्ट्रीमिंग आसान है इस के साथ ही microSD से 2TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

मिलेंगे 2 कलर्स 

इसमें आपको दो कलर्स देखने को मिलेंगे हालांकि यह दोनों ही कलर इसे काफी प्रीमियम लुक देते हैं। यह ग्रे और सिल्वर कलर में अवेलेबल है। 

Samsung Official Website

READ MORE - iPhone 17 Air पर Black Friday Sale में मिल रहा बंपर डिस्काउंट जानें कीमत

Galaxy Tab A11+ कैमरा सेटअप

इसका कैमरा सेटअप भी काफी अच्छा है इस में पीछे 8MP ऑटोफोकस कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग करता है जबकि फ्रंट 5MP सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए शार्प इमेज देता है। अगर आपको भी मीटिंग करते हैं या फैमिली वीडियो कॉल करते हैं तो उसके लिए यह सही रहेगा। 

बैटरी और चार्जिंग

इस में 7040mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है जिसकी वजह से यह लॉन्ग टाइम तक चलेगा। यह 15 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देती है और 25W फास्ट चार्जिंग हो है। बिना किसी चार्जिंग की टेंशन के आप इस पर पूरे दिन काम कर सकते हैं। 

बेहतर साउंड एक्सपीरियंस

इसमें आपको साउंड एक्सपीरियंस काफी तगड़ा मिलेगा। डॉल्बी एटमॉस 3D साउंड देते हैं जिसकी वजह से आप मूवीस भी अगर देखते हैं तो आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा। इस में 3.5mm हेडफोन जैक भी है।

Samsung Official Website

लॉन्च और बिक्री

यह टैबलेट सितंबर 2025 में ग्लोबली अनाउंस कर दिया गया था और 2 नवंबर को रिलीज हो गया था लेकिन भारत में 28 नवंबर से बिक्री शुरू हुई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आसानी से खरीद सकते हैं यह अमेज़न, फ्लिपकार्ट और सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर मिलेगा। 

कीमत और वैल्यू

भारत में बेस मॉडल की कीमत की बात करें तो इसका 128 जीबी और 6 जीबी के लिए प्राइस 22999 रुपये से शुरू होगी इस पर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जबकि रियल में इसकी कीमत 27999 है। जो बजट सेगमेंट में वैल्यू फॉर मनी है। 

READ MORE - Xiaomi Smart Door Lock M40 से दें अपने घर को स्मार्ट होम सिक्योरिटी जानें फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.