DOOGEE V Max LR स्ट्रांग बॉडी के साथ हुआ लॉन्च जल्द आ सकता है भारत में
DOOGEE V Max LR अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है इस खास तौर पर उनके लिए बनाया गया है जो की एडवेंचर पसंद करते हैं और एडवेंचर टूर पर जाते हैं तो यह काफी सेफ्टी के साथ काम करेगा।
DOOGEE V Max LR स्ट्रांग बॉडी के साथ हुआ लॉन्च जल्द आ सकता है भारत में
DOOGEE V Max LR एक मजबूत रग्ड स्मार्टफोन है जो टफ सिचुएशंस में भी साथ देता है। अगर आप किसी ऐसे ही स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह आपके लिए बेस्ट साबित होगा अगर आपको एडवेंचर्स पसंद है या आप बाहर जाते हैं ट्रैवलिंग के लिए एडवेंचर टूर पर तो यह आपका पूरा साथ देगा क्योंकि इस की बॉडी बहुत ही मजबूत बनाई गई है।
डिजाइन और बिल्ड
DOOGEE V Max LR मोबाइल की डिजाइन बहुत ही स्ट्रांग है। यह फोन 630 ग्राम वजनी है और 30.5mm मोटा है जो इसे रग्ड बनाता है। यह IP68 और IP69K रेटिंग के साथ आता है जिस वजह से यह पानी और धूल से सेफ्टी देगा। इस के साथ ही 1.5 मीटर तक गिरने पर सेफ है।
जानें डिस्प्ले क्वालिटी
इसकी डिस्प्ले क्वालिटी भी काफी अच्छी मिलेगी जिसके वजह से स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा। यह 6.78 इंच का है जो IPS LCD स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080x2460 रेजोल्यूशन के साथ आता है।
• इस में 500 निट्स ब्राइटनेस और मोह्स लेवल 6 प्रोटेक्शन इसे आउटडोर में क्लियर व्यू देता है। इस का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 69.7% है जिस से वीडियो देखने में मजा आता है ।
रहेगी पावरफुल परफॉर्मेंस
इसकी परफॉर्मेंस काफी पावरफुल है इस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर तेज काम करता है। इस के साथ ही 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ माइक्रोएसडी सपोर्ट भी है। इस में गेमिंग या मल्टीटास्किंग में कोई रुकावट नहीं आती है।
ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम
इसमें कैमरा सिस्टम भी बहुत ही तगड़ा दिया गया है। इस में ट्रिपल रियर कैमरा में 200MP मुख्य सेंसर, 20MP नाइट विजन और 8MP अल्ट्रावाइड है।
• इस के साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल LED फ्लैश क्लिक्स को शानदार बनाते हैं। इस में 32MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए बेहतरीन है ।
READ MORE - Poco C85 5G जल्द आ सकता है भारत में कम बजट में मिलेगा तगड़ा 5G स्मार्टफोन
मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ
DOOGEE V Max LR में आपको बैटरी लाइफ बहुत ही अच्छी देखने को मिलेगी क्योंकि इसमें 20500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो 45W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह ठंडे तापमान में भी लंबा बैकअप देती है जो 2-3 दिन तक चल सकती है। इस से पावर बैंक की तरह दूसरी डिवाइस चार्ज कर सकते हैं ।
जानें सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी
यह एंड्रॉइड 15 पर चलता है जिसमें जेमिनी AI फीचर्स हैं। इस में स्टेबल कनेक्टिविटी भी मिलेगी जिस में 5G, वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है। DOOGEE V Max LR में साइड फिंगरप्रिंट और FM रेडियो जैसे सेंसर भी दिए गए हैं।
जानें लॉन्च डिटेल्स
DOOGEE V Max LR सितंबर 2025 में अनाउंस होने के बाद अक्टूबर में मार्केट में आया। कंपनी ने इसे आउटडोर यूजर्स के लिए डिजाइन किया है जो ठंडे मौसम में भी काम करता है । भारत में अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन इसे जल्दी भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा।
कीमत और बिक्री
अगर इसकी कीमत की बात करें तो ग्लोबल यह लॉन्च हुआ है तो इसकी ग्लोबली कीमत 579 डॉलर यानी लगभग 52000 रुपये है। वहीं 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में दो कलर ऑप्शन जिस में ब्लैक और टैनिश कलर मिलते हैं। भारत में इसे अमेजन या इंपोर्ट साइट्स से खरीदा जा सकता है लेकिन लोकल वारंटी चेक कर के लेवें।
READ MORE - Redmi 15C 5G आज हुआ भारत में लॉन्च शानदार डिस्प्ले के साथ मिलेगी फास्ट चार्जिंग बैटरी