XMG CORE 15 गेमिंग लैपटॉप हुआ लॉन्च कंपैक्ट डिजाइन और शानदार प्रोसेसर का तगड़ा कॉम्बिनेशन

XMG CORE 15 को गेमर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है इसमें बहुत ही बढ़िया स्टोरेज और बेहतरीन प्रोसेसर मिलेगा जिसकी वजह से इसकी परफॉर्मेंस बहुत तगड़ी रहने वाली है।

Sep 19, 2025 - 21:24
XMG CORE 15 गेमिंग लैपटॉप हुआ लॉन्च कंपैक्ट डिजाइन और शानदार प्रोसेसर का तगड़ा कॉम्बिनेशन
XMG Official Website

XMG CORE 15 गेमिंग लैपटॉप हुआ लॉन्च कंपैक्ट डिजाइन और शानदार प्रोसेसर का तगड़ा कॉम्बिनेशन 

XMG CORE 15 एक ऐसा गेमिंग लैपटॉप है जो भले ही दिखने में छोटे आकार का हो लेकिन आपको काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा। 2025 का यह मॉडल गेमर्स के बीच काफी लोकप्रिय है क्योंकि यह न केवल हाई-एंड परफॉर्मेंस देता है बल्कि रोजमर्रा के कामों के लिए भी परफेक्ट है। यह पोर्टेबल है आप आसानी से इसे कहीं भी ले जा सकते हैं इसके सभी फीचर्स को आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

प्रोसेसिंग पावर का नया लेवल 

XMG CORE 15 में AMD Ryzen AI 9 HX 370 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो 12 कोर और 24 थ्रेड्स के साथ आता है। यह चिप न सिर्फ गेमिंग में तेजी लाती है बल्कि AI-बेस्ड टास्क जैसे वीडियो एडिटिंग या मशीन लर्निंग को भी आसानी से हैंडल कर लेती है। Ryzen AI 9 365 वैरिएंट प्राइस-परफॉर्मेंस का बेहतरीन बैलेंस देता है। 

ग्राफिक्स में मिलेगा सबसे आगे 

ग्राफिक्स के मामले में XMG CORE 15 RTX 5060 या 5070 GPU से लैस है जो रे ट्रेसिंग और DLSS 3.5 जैसे फीचर्स के साथ आता है। ये GPUs PCIe Gen5 सपोर्ट करते हैं जिससे गेम्स में फ्रेम रेट्स आसमान छूते हैं। यह GPU बिना रुकावट के परफॉर्म करता है। 2025 के अपडेट में ये GPUs पुराने RTX 40 सीरीज से 20-30% बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं।

XMG Official Website

मिलेगी क्वाड HD डिस्प्ले 

स्क्रीन की बात करें तो XMG CORE 15 का 16:10 रेशियो वाला QHD मिलेगा जिसका रेजोल्यूशन 2560x1600 है। IPS पैनल 300 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी ब्राइटनेस 500 निट्स तक पहुंचती है जो आउटडोर यूज के लिए भी ठीक है। गेमर्स को यह पसंद आएगा क्योंकि इसमें G-Sync सपोर्ट है जो टियरिंग को खत्म कर देता है। 

READ MORE - Samsung Galaxy Tab S10 Lite बढ़िया स्टोरेज ऑप्शन के साथ भारत में हुआ लॉन्च , जानें कीमत

मिलेगी अट्रैक्टिव मेटल बॉडी 

डिजाइन की दृष्टि से XMG CORE 15 का मेटल चेसिस इसे प्रीमियम लुक देता है जो केवल 2 किलो वजन में आता है। इसका अंडरकवर डिजाइन मतलब है कि बाहर से यह एक साधारण लैपटॉप लगता है लेकिन अंदर गेमिंग बीस्ट छुपा है। हीट मैनेजमेंट के लिए एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम है जो लंबे सेशन्स में भी तापमान को कंट्रोल रखता है। 

XMG Official Website

बैटरी लाइफ मिलेगी बेहतरीन 

बैटरी लाइफ हमेशा गेमिंग लैपटॉप्स की कमजोरी रही है लेकिन XMG CORE 15 की 99.8 Wh बैटरी इसे बदल देती है। लाइट यूज में यह 8-10 घंटे तक चल सकती है जबकि गेमिंग मोड में 2-3 घंटे आसानी से दे देती है। 

XMG Official Website

कीबोर्ड और पोर्ट्स

कीबोर्ड पर 1.5mm की की ट्रैवल और RGB बैकलिटिंग इसे टाइपिंग और गेमिंग दोनों के लिए परफेक्ट बनाती है। ट्रैकपैड बड़ा और स्मूथ है जो मल्टीटच जेस्चर्स को सपोर्ट करता है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी । कनेक्टिविटी में Thunderbolt 4, USB-C, HDMI 2.1 और Wi-Fi 7 जैसे पोर्ट्स हैं।

क्या रहेगी कीमत 

XMG CORE 15 की कीमत कॉन्फिगरेशन पर निर्भर करती है लेकिन बेस मॉडल लगभग 1500-2000 यूरो के बीच शुरू होता है। इंडियन रुपीस में ₹1 40000 से ₹2 लाख के बीच में है। यूरोप में यह आसानी से उपलब्ध है, और ग्लोबल मार्केट में ऑनलाइन स्टोर्स से मंगवाया जा सकता है। 

READ MORE - हेडफोन जोन और TANGZU ने मिलकर लांच किया Wan’er S.G 2 लिमिटेड एडिशन , जानें कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.