Vivo X300 हुआ लॉन्च फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी प्रीमियम डिजाइन जानें कीमत

Vivo X300 में आपको काफी लग्जरियस कलर्स के साथ प्रीमियम डिजाइन भी मिलने वाली है इसमें काफी बेहतर फीचर्स आपको मिलेंगे। इसके साथ इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्टिव है इसकी प्राइस भी किफायती है।

Dec 3, 2025 - 07:33
Vivo X300 हुआ लॉन्च फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी प्रीमियम डिजाइन जानें कीमत
Vivo Official Website

Vivo X300 हुआ लॉन्च फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी प्रीमियम डिजाइन जानें कीमत

Vivo X300 अभी हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। इस में आपको काफी प्रीमियम डिजाइन मिलने वाली है यह अपने कैमरा फीचर को लेकर बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि वह एडवांस्ड लेवल कर दिया गया है इसके साथ ही इसमें बैटरी भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आई है इस के सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

डिजाइन और डिस्प्ले

Vivo X300 का डिज़ाइन बहुत ही प्रीमियम दिया गया है। इसका वज़न 190 ग्राम है और यह 150.6x71.9x8 मिमी माप का है। इसमें 6.31 इंच का सुपर AMOLED curved डिस्प्ले गया है जो 2640x1216 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आयेगा और यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है जिसके वजह से सन लाइट में भी आपको स्क्रीन क्लियर दिखाई देगी। 

• इस में HDR10+ और 2160Hz PWM फीचर्स इसे और भी अच्छे तरीके से बैटर विज़ुअल देते हैं।

मिलेंगे तीन रियर कैमरे 

Vivo X300 फोन में आपको तीन रियर कैमरे देखने को मिलने वाले हैं इस में 200 मेगापिक्सल का कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। 

• इस के कैमरों में Zeiss ऑप्टिक्स और OIS सपोर्ट भी है जिससे फोटो और वीडियो दोनों की क्वालिटी बहुत अच्छी आती है। इस में फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी देता है।

Vivo Official Website

देगा मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस

Vivo X300 में अगर आप कोई भी मल्टीटास्किंग वर्क करते हैं तो किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस में Mediatek Dimensity 9500 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसके वजह से इसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहेगी। 

• इसमें 12GB रैम और 256GB की तेजी वाली UFS 4 स्टोरेज मिलती है। यह कॉम्बिनेशन मल्टीटास्किंग और हाई-एंड गेमिंग के लिए अच्छा है।

READ MORE - सैमसंग गैलेक्सी टैब A11+ की भारत में बिक्री हुई शुरू कम बजट में लाएं प्रीमियम टैबलेट

बैटरी और चार्जिंग

इस फोन में 6040mAh की एक बड़ी बैटरी लगी है जो लंबे समय तक चलती है। इस के साथ ही इस में 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया और सिर्फ इतना ही नहीं इस के साथ-साथ 40W की वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी मौजूद है जो यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देगा। 

Vivo Official Website

सॉफ्टवेयर और OS

यह फोन एंड्रॉयड v16 पर काम करता है और इसमें Vivo का कस्टम OriginOS 6 यूजर इंटरफेस दिया गया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर को फ्लुई और स्मूथ इंटरफेस देने के लिए अपडेटेड है।

कनेक्टिविटी और नेटवर्क

Vivo X300 5G नेटवर्क के साथ आता है जो तेज़ इंटरनेट का एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के भी आपको काफी सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जिस में Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.4, USB-C और VoLTE सपोर्ट भी मिलता है। 

• इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए गए है। 

Vivo Official Website

कीमत और बिक्री 

विवो X300 की कीमत इसके फीचर्स के हिसाब से देखी जाए तो काफी फोल्डेबल रखी गई है। इस की कीमत लगभग ₹75999 है और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्मों पर अवेलेबल है आप वहां से इसे परचेस कर सकते है। 

READ MORE - Huawei Mate X7 फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च जाने कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.