Oppo Watch S में बेहतर डिसप्ले फीचर्स के साथ मिलेंगे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स जानें कीमत
Oppo Watch S का प्रीमियम लुक सभी को पसंद आ रहा है इसमें आपको बेहतर कलर ऑप्शंस भी मिल जाएंगे इसका डिस्प्ले काफी अच्छी परफॉर्मेंस देने के साथ आपको हेल्थ की भी पल-पल की जानकारी देता रहेगा।
Oppo Watch S में बेहतर डिसप्ले फीचर्स के साथ मिलेंगे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स जानें कीमत
Oppo ने भारत में अपनी स्मार्टवॉच श्रंखला में Oppo Watch S को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट वॉच दिखने में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है। लांच होने के बाद से काफी पॉप्युलर हो रही है इसमें काफी एडवांस्ड लेवल की टेक्नोलॉजी को ऐड किया गया है जिसके साथ आपको फिटनेस और हेल्थ के फीचर्स भी देखने को मिलेंगे इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं।
Oppo Watch S का डिजाइन
Oppo Watch S का डिज़ाइन बेहद प्रीमियम और स्लीक है। इसका Aluminium बॉडी और कर्व्ड डिस्प्ले इसे पॉश लुक देता है। यह आपको बेहतर कलर में भी मिल जाएगी आप इसे डेली काम में ले सकते हैं क्योंकि 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस इसे डेली यूज के लिए भी परफेक्ट बनाता है।
बढ़िया डिस्प्ले फीचर्स
इस वॉच में 1.91 इंच की डिसप्ले मिलने वाली है। यह AMOLED टच वाली स्क्रीन है जो HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। यह डिस्प्ले ब्राइट और कलरफुल है जिससे आप आसानी से धूप में भी नोटिफिकेशन और एप्स पढ़ सकते हैं। Always-on डिस्प्ले का भी सपोर्ट भी मिलता है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
इसका प्रोसेसर आपको काफी तगड़ा मिलेगा जिसकी वजह से इसकी परफॉर्मेंस बेहतर मिलने वाली है। Oppo Watch S में Qualcomm Snapdragon Wear 5100+ प्रोसेसर लगाया गया है। यह स्मार्टवॉच तेज़ और स्मूद परफॉर्मेंस देती है। इसमें 1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज भी है जिससे आप ऐप्स और म्यूजिक अपने वॉच में रख सकते हैं।
READ MORE - Moto G100 2025 फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आया मार्केट में मिलेगी तगड़ी बैटरी और परफॉर्मेंस
ऑपरेटिंग सिस्टम और इंटरफेस
यह वॉच ColorOS for Watch OS पर काम करता है जो Oppo का कस्टम वॉच OS है। इस का यूजर इंटरफेस बहुत यूजर-फ्रेंडली है। इसमें कई वॉच फेस और कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलते हैं।
हेल्थ और फिटनेस फीचर्स
Oppo Watch S में आपको बेहतर फिटनेस और हेल्थ फीचर्स भी मिलने वाले हैं जिससे आप अपनी हेल्थ पर नजर रख सकते हैं। इस में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग के साथ स्टेप काउंटिंग जैसे कई हेल्थ फीचर्स हैं। इसके अलावा वॉच में मल्टी स्पोर्ट्स मोड भी अवेलेबल है जो आपकी वर्कआउट को ट्रैक करता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन
इस स्मार्टवॉच में Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी इसके साथ ही इसमें GPS और NFC सपोर्ट है। आप इसे अपने Android या iOS स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। NFC से आप वॉलेट या पेमेंट भी कर सकते हैं।
बैटरी लाइफ और चार्जिंग
Oppo Watch S की बैटरी लाइफ लगभग 24 घंटे की है जिसे आप नॉर्मल उसे में ले सकते हैं और डेली वेयर के हिसाब से इतना काफी होता है। इस में क्विक चार्जिंग की मदद से आप थोड़े समय में बैटरी को फुल कर सकते हैं। इससे घड़ी ज्यादा देर तक चार्ज रहती है।
लॉन्च तारीख और कीमत
Oppo Watch S को चीन में 16 अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया गया है। यह लांच होने के बाद से ही ऑफिशल वेबसाइट और जो रिटेलर से वहां पर अवेलेबल करा दी गई है। भारत में जल्द ही आयेगी और इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹12999 के आस पास रह सकती है जो इस के फीचर्स को देखते हुए काफी सही लग रही है।
READ MORE - Sennheiser BTD 700 Bluetooth Dongle से हो पाएगी आसान पेयरिंग जानें फीचर्स और कीमत