JC Sound Shack Plus हुआ भारत में लॉन्च कम बजट में मिलेगा थिएटर जैसा साउंड

JC Sound Shack Plus को सबवूफर के साथ अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है अगर आप म्यूजिक लवर है तो यह आपके लिए बहुत खास रहने वाला है इसके सेटअप करने का प्रोसेस भी बहुत आसान है।

Dec 1, 2025 - 07:24
JC Sound Shack Plus हुआ भारत में लॉन्च कम बजट में मिलेगा थिएटर जैसा साउंड
Corseca Official Website

JC Sound Shack Plus हुआ भारत में लॉन्च कम बजट में मिलेगा थिएटर जैसा साउंड

JUST CORSECA हर बार कस्टमर के लिए कुछ नया लेकर आता है। अभी हाल ही में JC Sound Shack Plus को लांच किया है इसका साउंड आपको इतना धमाकेदार मिलने वाला है कि आपके घर में ही थिएटर का एक्सपीरियंस मिलेगा इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में आर्टिकल में बताते हैं। 

मिलेगी कंफर्टेबल डिजाइन 

इसकी डिजाइन आपको बहुत ही कंफर्टेबल मिलने वाली है अपने घर में से कहीं भी सेट कर सकते हैं यह इजीली सेट हो जाएगा। इस में मैट ब्लैक फिनिश वाला स्लीक लुक इसे लिविंग रूम का हिस्सा बना देता है। 

• इस के सबवूफर का साइज 170W x 290H x 300D mm है जो जगह कम लेता है। इस का हल्का वजन होने से इंस्टॉलेशन आसान रहता है।

साउंड क्वालिटी मिलेगी धमाकेदार 

Corseca के JC Sound Shack Plus में आपको काफी धमाकेदार साउंड क्वालिटी देखने को मिलने वाली है जिसमें 160W RMS जिस में 90W + 60W पावर से गहरा बास, साफ वॉइस और रूम को गूंजा देने वाली आवाज मिलती है।

• इस में 2.2 चैनल सेटअप एक्शन सीन्स में धमाकेदार फील देता है। इस के हाई वॉल्यूम पर भी डिस्टॉर्शन न के बराबर होता है। 

Corseca Official Website

मिलेगी स्टेबल कनेक्टिविटी 

इसमें आपको बहुत ही स्टेबल कनेक्टिविटी देखने को मिलने वाली है। जिस ने ब्लूटूथ v5.0, HDMI ARC और USB, AUX के साथ FM रेडियो और TF कार्ड सपोर्ट खास है। अगर आप चाहें तो टीवी से ARC कनेक्ट कर के या पेन ड्राइव लगाकर म्यूजिक चला सकते है यह आराम से कनेक्ट हो जाएगा। 

READ MORE - Xiaomi Sound Pocket बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च मिलेगी शानदार साउंड क्वालिटी

मिलेगा अलग से सबवूफर 

इस में आपको 60W का अलग सबवूफर देखने को मिलेगा जिस में यह लो-फ्रीक्वेंसी को पावर देता है यह म्यूजिक की बिट्स को और भी ज्यादा शानदार बना देता है। यह आपकी म्यूजिक एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर कर देगा। 

• JC Sound Shack Plus का कॉम्पैक्ट साइज बड़े स्पीकर्स जितनी जगह नहीं घेरता है। इसमें आपको किफायती कीमत में काफी प्रीमियम साउंड मिलने वाला है। 

Corseca Official Website

सेटअप और यूज 

इसका सेटअप बहुत ही आसान है। इस के लिए सबसे पहले बॉक्स खोलकर इस के केबल्स जोड़ें और रिमोट से पेयर करें बस आपका सेटअप हो जाएगा आपको इसमें कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। इस के बाद रिमोट पर मोड स्विच, वॉल्यूम और EQ कंट्रोल ऑलरेडी दिए गए है। 

जानें लॉन्च डिटेल्स 

JC Sound Shack Plus को JC Sonic Bar के साथ सामने लाया गया है 27 नवंबर 2025 को ऑफीशियली तौर पर इसकी घोषणा हुई थी और घोषणा होने की तुरंत बाद यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए अवेलेबल हो गया आपको बता दे कि आप इसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं इसे वहां पर अवेलेबल कर दिया गया है। 

Corseca Official Website

कीमत और वारंटी 

इसकी कीमत काफी ज्यादा किफायती है और इसे वारंटी के साथ में पेश किया गया है तो आपको बता दे कि इसकी कीमत 6499 रुपये है जिसमें एक साल की वारंटी शामिल है। अगर आप इसे लॉन्च की शुरुआती दिनों में लेते हैं तो आपको थोड़ा डिस्काउंट भी देखने को मिल सकता है। 

READ MORE - Lava Agni 4 हुआ 2 वेरिएंट में लॉन्च बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलेगा प्रीमियम लुक

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.