गूगल पिक्सल अपडेट 2025 आया सिक्योरिटी पैच के साथ डिस्प्ले और ग्राफिक्स में भी मिलेंगे चेंजेज

Google Pixel Update 2025 सामने आ चुका है इसमें बहुत ही जरूरी बग्स को फिक्स किया गया है जिस से यूजर काफी समय से परेशान है इसमें सिक्योरिटी और मोबाइल के दूसरे फीचर्स को भी अपडेट किया गया है।

Oct 13, 2025 - 15:38
गूगल पिक्सल अपडेट 2025 आया सिक्योरिटी पैच के साथ डिस्प्ले और ग्राफिक्स में भी मिलेंगे चेंजेज
Google Official Website

गूगल पिक्सल अपडेट 2025 आया सिक्योरिटी पैच के साथ डिस्प्ले और ग्राफिक्स में भी मिलेंगे चेंजेज 

अगर आप को गूगल पिक्सल फोन पसंद है तो आपको बता दे और आप जानते भी होंगे कि गूगल अपने डिवाइस के लिए अपडेट्स लाता रहता है तो अभी हाल ही में यह एक नया अपडेट लाया है जो की अक्टूबर 2025 में आया है यह अपडेट सिक्योरिटी के साथ-साथ जो भी बग्स आप फेस कर रहे हैं उन को फिक्स करेगा Google Pixel Update 2025 में और क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे इसके बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताते हैं। 

अक्टूबर 2025 का अपडेट 

अगर गूगल सिक्योरिटी अपडेट की बात करे तो ये अपडेट मुख्य रूप से सिक्योरिटी पैच और छोटे-मोटे बग्स को ठीक करने पर ध्यान दे रहा है। पिछले महीने के बड़े अपडेट जो कि मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव था के बाद ये एक तरह का मेंटेनेंस रिलीज किया गया है जो आपके फोन को स्टेबल रखता है। 

• गूगल ने इसे 8 अक्टूबर के आसपास रोलआउट करना शुरू किया।लेकिन कुछ डिवाइसेज पर ये थोड़ा लेट आ सकता है। 

The News Tv India Official

किन पिक्सल डिवाइसेज को मिलेगा अपडेट

ये अपडेट कई पिक्सल डिवाइस इसमें आपको देखने को मिलेगा जिस में पिक्सल 7 सीरीज से लेकर लेटेस्ट पिक्सल 10 प्रो एक्सएल तक आपको अपडेट मिल सकता है। 

• इसमें पिक्सल 7, 7 प्रो, 8, 8 प्रो, फोल्ड, टैबलेट, 9, 9 प्रो, 9 प्रो एक्सएल, 9 प्रो फोल्ड, 9a और नया पिक्सल 10 सीरीज शामिल हैं। 

कैसे देखें अपडेट फीचर

अगर आप देखना चाहते हैं कि आपके मोबाइल में Google Pixel Update 2025 अपडेट आया है या नहीं आया है तो बहुत ही आसान तरीके से आप चेक कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाना होगा।

• जिसके बाद वहां पर सिस्टम का ऑप्शन आएगा सिस्टम पर क्लिक करने के बाद सिस्टम अपडेट आएगा अगर यह अपडेट आपके मोबाइल में आया होगा तो आपको वहां पर दिख जाएगा। 

READ MORE - गूगल ने Ai में सर्च लाइव मोड की शुरुआत की यूजर्स को मिलेगा बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस

आयेगा सिक्योरिटी पैच के साथ 

इसमें आपकी सिक्योरिटी का बहुत ही अच्छा ध्यान रखा गया है। यह अक्टूबर 2025 का सिक्योरिटी पैच लेवल 2025-10-01 है। ये पैच गूगल के डिवाइसेज के लिए स्पेशल हैं और ओपन सोर्स प्रोजेक्ट से जुड़े इश्यूज को भी सॉल्व करते है। इस सिक्योरिटी पैच से आप हैकर्स से बच पाएंगे। 

The News Tv India Official

डिस्प्ले और ग्राफिक्स फिक्स

इस अपडेट में एक बड़ा इश्यू फिक्स किया गया है जो स्क्रीन से रिलेटेड है जिसमें अनएक्सपेक्टेड शटडाउन जैसी प्रॉब्लम को दूर किया जाएगा। कुछ मोबाइल में कुछ कंडीशंस में डिस्प्ले ग्राफिक्स क्रैश हो जाते थे लेकिन अब ये ठीक हो गया है। 

मिलेगा कैमरा में इंप्रूवमेंट 

कैमरा में एक स्पेसिफिक बग फिक्स किया गया है जो लो-लाइट कंडीशंस में फोकस इश्यू क्रिएट करता था। अब आपको यह इशू फेस नहीं करना पड़ेगा पिक्सल की सिग्नेचर नाइट साइड फीचर अब पहले से भी ज्यादा अच्छा हो गया है।

Google Pixel Official

• इसके साथ ही गूगल ने AI-बेस्ड एडिटिंग टूल्स को भी ऑप्टिमाइज किया है ताकि वॉयस कमांड्स से एडिटिंग आसान हो सके। 

कास्टिंग और मीडिया प्लेबैक फिक्स

अगर आपको किसी टीवी पर मीडिया कास्ट करने में प्रॉब्लम आ रही थी तो ये अपडेट उसे सॉल्व करता है। पहले कुछ यूजर्स को कनेक्शन ड्रॉप्स का सामना करना पड़ता था लेकिन अब इस में स्ट्रीमिंग पहले से स्मूथ है। ये फिक्स खासकर पिक्सल टैबलेट और फोल्ड यूजर्स के लिए यूजफुल है।

अपडेट कैसे इंस्टॉल करें

अगर आपको अपडेट का ऑप्शन सेटिंग्स में मिल जाता है तो आपको डाउनलोड एंड इंस्टॉल पर क्लिक करना होगा आपको ध्यान रखना है कि बैटरी 50% से ऊपर चार्ज हो और मोबाइल वाई-फाई से कनेक्ट है इंस्टॉलेशन में 10 से 15 मिनट लग सकते हैं उसके बाद यह मोबाइल रीस्टार्ट होगा और आपका मोबाइल अपडेट हो जाएगा। 

READ MORE - MacBook Air M4 पर दिवाली में मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर लिमिटेड समय तक

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.