2026 होंडा CB1000F में पुरानी स्टाइल में मिलेंगे नए लेवल के फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी

2026 Honda CB1000F के भारत में लांच होने की बात करें तो यह 2026 के मिड तक भारत में लॉन्च हो सकती है इसमें आपको पुरानी डिजाइन आधुनिक फीचर्स के साथ में मिलने वाली है इसमें आपको डिजिटल कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

Oct 12, 2025 - 22:02
2026 होंडा CB1000F में पुरानी स्टाइल में मिलेंगे नए लेवल के फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी
Honda Official Website

2026 होंडा CB1000F में पुरानी स्टाइल में मिलेंगे नए लेवल के फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी 

होंडा की CB सीरीज हमेशा से बाइक लवर्स के लिए खास रही है इस बार 2026 होंडा CB1000F को लांच किया गया है यह आपको पुरानी स्टाइल में मिलने वाली है लेकिन इसमें सभी न्यू टेक्नोलॉजी के फीचर्स को ऐड किया गया है ताकि यह काफी स्टाइलिश लगे 2026 Honda CB1000F से जुड़े सभी फीचर्स आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

मिलेगी शानदार डिजाइन 

CB1000F में आपको शानदार डिजाइन मिलने वाली है इसका स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके साथ ही इस में राउंड हेडलाइट, ट्विन हॉर्न्स और स्मूथ कर्व्स इसे और भी ज्यादा खास बनाते हैं। इसका वजन सिर्फ 214 किलो है जो इसे लाइट फील देता है। 

मिलेंगे प्रीमियम कलर ऑप्शन 

इसमें आपको काफी प्रीमियम कलर ऑप्शंस देखने को मिलने वाले हैं जो कि इससे और भी ज्यादा यूनिक बनाएंगे। 2026 Honda CB1000F के कलर ऑप्शन्स में वुल्फ सिल्वर मेटालिक विद ब्लू स्ट्रिप, वुल्फ सिल्वर विद ग्रे स्ट्रिप और ग्रेफाइट ब्लैक शामिल हैं।

Honda Official Website

पावरफुल और स्मूथ परफॉर्मेंस

इस बाइक में आपको 999cc का लिक्विड-कूल्ड इनलाइन-4 सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा और अगर इसके टॉक की बात करें तो वह भी आपको पीक टॉर्क 104Nm देखने को मिलेगी। इसका गियरिंग भी अपडेटेड मिलने वाला है इसका इंजन स्मूथ और रेस्पॉन्सिव है। 

READ MORE - 2025 महिंद्रा थार फेसलिफ्ट हुआ लॉन्च ₹9.99 लाख रुपए से शुरू होगी कीमत जानें फीचर्स

स्पीड और ब्रेकिंग सिस्टम 

2026 Honda CB1000F में 143hp की पावर के साथ यह 0-100kmph सिर्फ कुछ सेकंड्स में कवर कर लेती है इस बार कंपनी ने बैलेंस पर काफी ज्यादा फोकस किया है। 

• इस में डायमंड-टाइप स्टील फ्रेम और असिमेट्रिकल कास्ट अल्यूमिनियम स्विंगआर्म मिलकर मिडलवेट जैसी हैंडलिंग देते हैं। इस के फ्रंट में 43mm कार्ट्रिज फोर्क्स और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल शॉकर मिलते हैं।

Honda Official Website

फ्यूल और माइलेज 

अगर आपको घूमना पसंद है तो यह गाड़ी बाइक आपके लिए काफी खास रहेगी। CB1000F की 16 लीटर फ्यूल टैंक और 50mpg की माइलेज आपको देगी। इससे मैक्सिमम रेंज 280km तक हो जाती है। इस के इंजन की ट्यूनिंग लो-रिव्स टॉर्क पर फोकस्ड है जो फ्यूल सेविंग में मदद करती है। 

कनेक्टिविटी फीचर्स और ब्रेकिंग 

2026 Honda CB1000F में आपको डिजिटल मॉडर्न टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिलेंगे। यह 5-इंच कलर TFT डिस्प्ले ऑप्टिकल बॉन्डिंग के साथ आता है जो धूप में भी क्लियर दिखता है। इस में आपको होंडा रोडसिंक ऐप से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। 

Honda Official Website

आयेगी सेफ्टी फीचर्स के साथ 

यह सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी सेफ्टी में CB1000F कोई कसर नहीं छोड़ती। इस में 6-एक्सिस IMU से पावर्ड कोर्नरिंग ABS, देखने को मिलेगा इसके साथ ही व्हील लिफ्ट कंट्रोल और रियर लिफ्ट कंट्रोल भी मिलता है। होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल तीन लेवल्स में आता है। 

कब होगी भारत में लॉन्च 

अगर इसकी ग्लोबल लॉन्च की बात करें तो जापान में यह नवंबर 2025 से इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है वहीं अगर भारत की बात करें तो 2026 के मिड या लेट में यह लॉन्च हो सकती है।

क्या रहेगी कीमत 

ग्लोबल मार्केट में CB1000F की कीमत £10,599 यानी लगभग 11.5 लाख रुपये से शुरू होती है भारत में इसकी कीमत की बात करें तो अभी तक कुछ फिक्स नहीं है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्स-शोरूम प्राइस 12-14 लाख रुपये के बीच में रह सकती है।

READ MORE - रिवर इंडी जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर छाया मार्केट में मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स अब कम कीमत में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.