Tvs Apache RTX 300 की बेंगलुरु में डिलीवरी हुई शुरू जानें फीचर्स और कीमत
Tvs Apache RTX 300 भारत में लॉन्च हो चुकी है और अभी रिसेंट में इसकी बेंगलुरु में डिलीवरी शुरू हो गई है इसकी डिजाइन काफी दमदार है और यह एक एडवेंचर बाइक है जो की एडवेंचर बाइकर्स के लिए बेस्ट है।
Tvs Apache RTX 300 की बेंगलुरु में डिलीवरी हुई शुरू जानें फीचर्स और कीमत
Tvs Apache RTX 300 लांच होने के बाद से काफी पॉप्युलर हो रही है क्योंकि यह एक एडवेंचर बाइक और जो भी बाइकर्स है उन्हें यह बाइक पहली नजर में ही पसंद आ गई है तो आपको बता दे की बेंगलुरु में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी गई है इस के फीचर्स और इसकी परफॉर्मेंस के चलते यह काफी फेमस हो रही है।
टीवीएस अपाचे RTX 300
इस बाइक का इंजन काफी ज्यादा धंधा है जिसके चलते इसकी परफॉर्मेंस आपको काफी बेहतर मिलेगी। यह बाइक 299cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो 35 पीएस की पावर और 28.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ लॉन्च किया गया है।
डिजाइन और फ्रेम
Apache RTX 300 में आपको काफी ज्यादा स्टाइलिश डिजाइन मिलने वाली है। इस में स्टील ट्रेलिस फ्रेम और USD फ्रंट फोर्क्स का यूज किया गया है। इस बाइक का डिजाइन एडवेंचर टूरिंग के लिए काफी है जिसमें 19-17 इंच के अलॉय व्हील्स और ड्यूल पर्पज टायर्स लगे हैं। इस से इसका लुक और शानदार लगेगा।
मिलेंगे डिजिटल फीचर्स
इसमें काफी डिजिटल फीचर्स भी ऐड किए गए हैं जिसमें 5-इंच फुल कलर TFT डिस्प्ले जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन दिए गए है। इस के साथ ही इस में ट्रैक्शन कंट्रोल भी दो मोड्स में दिया गया है।
• इस में आपको अलग-अलग ABS मोड्स देखने को मिलेंगे जिस में रैली, अर्बन और रेन शामिल है। इस के साथ भी इस में क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है।
READ MORE - Mahindra XEV 9S 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV होगी आज लॉन्च जानें वेरिएंट्स और फीचर्स
परफॉर्मेंस और राइडिंग
Apache RTX 300 का इंजन पावरफुल होने के साथ स्मूद पावर डिलीवरी देता है। इसका सस्पेंशन सेटअप भी आपको काफी दमदार देखने को मिलेगा जो कि आपका ट्रैवल को और भी ज्यादा कंफर्टेबल बनाएगा।
• यह ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट है। इस में स्लिपर क्लच और बाय डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है जो इसे और भी स्पोर्टी बनाते हैं।
आयेगी कई एक्सेसरीज
Apache RTX 300 के साथ आपको कैसा रिएक्शन एसेसरीज भी देखने को मिल जाएगी यह आपके एक्सपीरियंस को और भी एडवांस्ड लेवल पर लेकर जाएगी। इस में आपको टॉप रैक, इंजन गार्ड, सैडल माउंट्स और टॉलर विंडस्क्रीन जैसे एक्सेसरीज भी मिलते हैं यह आपके टूरिंग को और भी ज्यादा नेक्स्ट लेवल पर ले कर जायेंगे।
डिलीवरी हुई शुरू
टीवीएस अपाचे RTX 300 की बेंगलुरु में डिलीवरी शुरू हो गई है। यह बाइक 15 अक्टूबर 2025 को भारत में लॉन्च हुई थी और अब एडवेंचर बाइक पसंद करने वाले बाइकर्स को यह आसानी से मिल जाएगी। बाइकर्स काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे।
जानें इसकी कीमत
अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी डिजाइन इसके फीचर्स और न्यू टेक्नोलॉजी को देखते हुए इसकी कीमत काफी किफायती रखी गई है। इसका एक्स-शोरूम प्राइस दिल्ली में 1.99 लाख रुपये से शुरू होता है इसके टॉप मॉडल की बात करें तो इसके टॉप मॉडल की जो कीमत है वह 2.14 लाख रुपए के आसपास है।
READ MORE - Hero Xtreme 160R 4V कॉम्बैट एडिशन हुआ ऑफीशियली लॉन्च जानें डिजाइन