Bajaj Pulsar N160 2025 छाई मार्केट में डिजिटल फीचर्स के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन

Bajaj Pulsar N160 कभी हाल ही में लॉन्च किया गया है यह पुराने मॉडल का नया वर्जन है जिसमें आपको चार वेरिएंट देखने को मिलेंगे इसकी डिजाइन आपको पहले से भी बेहतर मिलने वाली है।

Dec 8, 2025 - 15:18
Bajaj Pulsar N160 2025 छाई मार्केट में डिजिटल फीचर्स के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन
Social Media : Instagram

Bajaj Pulsar N160 2025 छाई मार्केट में डिजिटल फीचर्स के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन  

बजाज पल्सर N160 2025 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है इससे पहले से ज्यादा पावरफुल बनाया गया है इस के साथ इसकी डिजाइन को भी पहले से ज्यादा यूनिक और अट्रैक्टिव रखा गया है। यह बाइक 4 वेरिएंट्स में आई है जो बाइकर्स को बहुत पसंद आ रही है। 

मिलेगा पावरफुल इंजन 

Bajaj Pulsar N160 में 164.82cc का सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड इंजन 16 PS पावर @ 8750 rpm और 14.65 Nm टॉर्क @ 6750 rpm देखने को मिलने वाला है। यह BS6-2.0 कंप्लायंट है और 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है जो सिटी राइड्स में शानदार रिस्पॉन्स देता है। इस का माइलेज 59.11 kmpl तक मिल सकता है जो इसे किफायती बनाता है।

मिलेगी सुपर्ब डिजाइन

Bajaj Pulsar N160 में आपको काफी सुपर डिजाइन मिलने वाली है। यह एग्रेसिव नेकेड स्ट्रीट फाइट लुक के साथ आएगी इस में LED हेडलैंप, DRLs और ग्लिटर पैटर्न वाला टेललैंप इसे मॉडर्न बनाते हैं। इस का नया गोल्ड फिनिश USD फ्रंट फोर्क प्रीमियम फील देता है जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm रफ रोड्स पर भी अच्छी राइडिंग देती है। 

Social Media : Instagram

तगड़ा सस्पेंशन सिस्टम

इस के फ्रंट में USD फोर्क्स टॉप वेरिएंट में और रियर में नाइट्रोक्स गैस चार्ज्ड मोनोशॉक आपको अच्छी राइड देते हैं। यह सेटअप सिटी ट्रैफिक से लेकर हाईवे तक बैलेंस बनाए रखता है। इस का वेट मल्टीप्लेट क्लच स्मूद शिफ्टिंग में हेल्पफुल है। 

ब्रेकिंग और सेफ्टी

इसमें आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। इस में डुअल चैनल ABS स्टैंडर्ड है टॉप वेरिएंट्स में जो वेट कंडीशंस में कंट्रोल देता है। इस के फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक्स मजबूत स्टॉपिंग पावर देते हैं। इस में ट्यूबलेस टायर्स और 147kg के करीब वजन इसे हैंडल करने में ईजी बनाते हैं।

Social Media : Instagram

READ MORE - TVS Ronin Agonda एडिशन 1.30 लाख रुपये में हुआ लॉन्च आयेगी लिमिटेड एडिशन में

मिलेंगे कई डिजिटल फीचर्स 

इस में आपको कई सारे डिजिटल फीचर्स देखने को मिलेंगे जिस में डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मोबाइल ऐप सपोर्ट मिलता है। इस के अलावा कॉल्स और मैसेज अलर्ट्स राइडिंग को स्मार्ट बनाते हैं। इस का 14 लीटर फ्यूल टैंक लंबी ट्रैवल्स के लिए परफेक्ट है।

माइलेज और परफॉर्मेंस

इस का सिटी में 59 kmpl से ज्यादा माइलेज और हाईवे पर दमदार पिकअप इसकी USP है। इस का मिड रेंज टॉर्क सिटी राइड्स को अच्छा बनाता है जबकि 5 स्पीड गियरबॉक्स हाईवे पर क्रूजिंग आसान करता है। 

Social Media : Instagram

जानें लॉन्च डिटेल्स

N160 का यह नया वेरिएंट दिसंबर 2025 में मार्केट में आया है जो पहले से ज्यादा मॉडल्स को स्ट्रांग बनाता है। बजाज ने इसे फैमिली यूज और स्पोर्टी राइडिंग दोनों के लिए अपडेट किया है। लांच होने के साथ ही है यह बहुत ही ज्यादा चर्चा में आ गई है। 

वेरिएंट्स और कीमतें

इसमें आपको चार वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे इसके हिसाब से उनकी कीमतें थोड़ी अलग रखी गई है। यह 4 वेरिएंट्स पल्सर N160 अब बेस, सिंगल चैनल ABS, डुअल चैनल ABS और टॉप USD फोर्क्स वेरिएंट मिलेंगे।

• इस के बेस मॉडल की कीमत करीब 113670 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट 126858 रुपये तक जाती है। इस का नया वेरिएंट 123983 रुपये में आता है। 

READ MORE - Hero Xtreme 160R 4V कॉम्बैट एडिशन हुआ ऑफीशियली लॉन्च जानें डिजाइन

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.