पिक्सल सिक्योरिटी अपडेट हुई जारी परफ़ॉर्मेंस और स्टेबिलिटी के साथ कई बग्स भी किए दूर
गूगल की Pixel Security Update सामने आ चुकी है जिसमें कोई बग्स को सही किया गया है इसके साथ इसके परफॉर्मेंस को पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है इसमें आपको पहले से कई ज्यादा चेंजेज दिखेंगे।
पिक्सल सिक्योरिटी अपडेट हुई जारी परफ़ॉर्मेंस और स्टेबिलिटी के साथ कई बग्स भी किए दूर
गूगल ने अपनी पिक्सल डिवाइस के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी की है ताकि यूजर्स के डाटा और प्राइवेसी को और भी ज्यादा सेफ रखा जा सके जब एक बार सिक्योरिटी अपडेट होती है तो फोन की परफॉर्मेंस भी पहले से ज्यादा बैटर हो जाती है और स्टेबिलिटी भी बढ़िया रहती है Pixel Security Update से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं।
आपके फ़ोन के लिए नई सुरक्षा परत
गूगल हर महीने अपने पिक्सल डिवाइस के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी करता है। ये अपडेट केवल बग फिक्स तक सीमित नहीं होते बल्कि फ़ोन की परफ़ॉर्मेंस, ऐप्स की स्टेबिलिटी और लंबे समय तक इस्तेमाल की क्षमता को भी बेहतर बनाते हैं।
जरूरी है सिक्योरिटी पैच
हर महीने गूगल उन ख़तरों और कमजोरियों को पहचानता है जो हैकर्स या मालवेयर एक्सप्लॉइट कर सकते हैं। सिक्योरिटी पैच उन्हें तुरंत बंद कर देता है ताकि यूज़र्स को कोई नुकसान न हो। इसका मतलब है कि हर नया अपडेट आपके फ़ोन को साइबर हमलों से मजबूत बनाता है।
सितंबर 2025 को हुआ अपडेट
इस महीने जारी हुआ Pixel Security Update एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की कई कमजोरियों को दूर करता है। इसमें सिस्टम लेवल सिक्योरिटी को और मजबूत किया गया है खासकर नेटवर्क कनेक्शन और डेटा शेयरिंग के दौरान इससे आपके निजी चैट, बैंकिंग ऐप और पासवर्ड और अधिक सुरक्षित रहते हैं।
बग फिक्स और परफ़ॉर्मेंस सुधार
सिक्योरिटी अपडेट केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं हैं। इन पैच में ऐसे बग भी फिक्स होते हैं जो फ़ोन की स्पीड धीमी कर सकते हैं। कई यूज़र्स ने रिपोर्ट किया था कि बैटरी ड्रेन और कैमरा क्रैश की समस्या सामने आ रही थी इस अपडेट में उन पर ध्यान दिया गया है।
READ MORE - स्लिम डिजाइन के साथ लांच हुआ Tecno Pova Slim 5G मिलेगी स्टाइल और परफॉर्मेंस एक साथ
बैटरी और ताप नियंत्रण
गर्मी के मौसम में कई बार पिक्सल फ़ोन जल्दी गरम हो जाता है। इस सिक्योरिटी अपडेट में बैकग्राउंड प्रोसेसिंग को बेहतर बनाया गया है जिससे बैटरी पर कम लोड पड़े और फोन का तापमान नियंत्रित रहे।
नेटवर्क और कनेक्टिविटी में सुधार
इंटरनेट और कॉलिंग से जुड़ी समस्याएँ यूज़र्स के लिए बड़ी परेशानी बन सकती हैं। नए सिक्योरिटी अपडेट में 5G और Wi-Fi कनेक्शन की स्थिरता बढ़ाई गई है। अब कॉल ड्रॉप और स्लो इंटरनेट की समस्या कम होगी खासकर उन क्षेत्रों में जहां नेटवर्क कमजोर रहता है।
पिक्सल कैमरा हुआ सुरक्षित
पिक्सल फोन का कैमरा इसकी सबसे बड़ी ताकत है। कैमरा हार्डवेयर और ऐप्स भी साइबर अटैक का निशाना बन सकते हैं। नए अपडेट में कैमरा API को सुरक्षित किया गया है ताकि कोई थर्ड पार्टी ऐप आपकी इजाज़त के बिना कैमरा एक्सेस न कर सके।
बायोमेट्रिक डेटा पर अतिरिक्त सुरक्षा
कई यूज़र्स फेस लॉक और फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करते हैं। इस अपडेट में बायोमेट्रिक डेटा को एन्क्रिप्शन की नई लेयर दी गई है। अब आपका फिंगरप्रिंट और फेस डिटेल्स और मज़बूत सिक्योरिटी से घिरे रहेंगे।
अपडेट करें इंस्टॉल
गूगल ये अपडेट ओवर-द-एयर जारी करता है। इसका मतलब है कि आपको बस सेटिंग्स → सिस्टम → सिस्टम अपडेट में जाकर चेक करना है। वाई-फाई से कनेक्ट होकर और बैटरी अच्छे से चार्ज करने के बाद इंस्टॉल करना चाहिए।
• जब एक बार आप इसे इंस्टॉल कर लेते हैं तो इंस्टॉलेशन के बाद फ़ोन रीस्टार्ट होगा और नई सिक्योरिटी लेयर एक्टिव हो जाएगी।
READ MORE - Amazon Great Indian Festival Sale 2025 में मिलेंगे बंपर ऑफर्स और छूट , डेट आई सामने