पेटीएम शेयर प्राइस ने पकड़ी तेजी जानें आज की लेटेस्ट अपडेट और वित्तीय स्थिति

Paytm Share Price में आए हुए तेजी से उछलने निवेशकों को काफी एक्साइटेड कर दिया है इसके साथ ही कई निवेशक इसमें निवेश करने का भी सोच रहे हैं इसकी वित्तीय परफॉर्मेंस काफी शानदार देखी गई है।

Dec 2, 2025 - 06:51
पेटीएम शेयर प्राइस ने पकड़ी तेजी जानें आज की लेटेस्ट अपडेट और वित्तीय स्थिति
The News Tv India Official

पेटीएम शेयर प्राइस ने पकड़ी तेजी जानें आज की लेटेस्ट अपडेट और वित्तीय स्थिति 

पेटीएम यानी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड शेयर्स में इन दिनों बहुत ही तेजी से उछाल देखा गया है जिन भी निवेशकों ने इसमें निवेश किया था उनके लिए काफी खुशखबरी की बात है इसने अपनी पकड़ लंबे टाइम से काफी मजबूत बना रखी है। इस स्टॉक में बहुत तेजी से रिकवरी भी देखी गई है इसकी कीमत और शेर से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड

पेटीएम की कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को 2000 में विजय शेखर शर्मा ने नई दिल्ली में स्टैबलिश किया था जिसका मुख्यालय नोएडा में है। इस ने 2010 में टेलीकॉम वैल्यू एडेड सर्विसेज से शुरू होकर 2014 में मोबाइल वॉलेट लॉन्च करके डिजिटल पेमेंट्स में आ गई जिसके बाद से यह तेजी से ग्रो कर रही है। आज यह पेमेंट्स बैंक, गेटवे, मनी, इंश्योरेंस जैसी कई सर्विसेज चलाती है।

आज का Paytm Share Price 

अगर आज के शेयर प्राइस की बात करें तो 1 दिसंबर 2025 को पेटीएम शेयर NSE पर 1356.30 रुपये पर ट्रेड हो रहा है जो ओपनिंग 1335 रुपये से ऊपर चढ़ा। इस में दिन का हाई 1364.80 और लो 1322 रुपये रहा और पिछले क्लोज 1320.60 से 35.70 रुपये की बढ़त दिखाई है। इस के ट्रेडर्स में हलचल बनी हुई है क्योंकि हालिया सेशन में 2.70% की तेजी देखने को मिली है। 

The News Tv India Official

जानें वर्तमान प्रदर्शन

अगर इसके वर्तमान परफॉर्मेंस की बात करें तो यह बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस के पिछले हफ्ते शेयर में 4.75% और 6 महीनों में 48.31% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं 1 साल में 42.51% रिटर्न देखने को मिला है। वहीं महीने की बात करें तो महीने में 0.83% ग्रोथ देखने को मिली है। इस के Q2 FY25 में पहली बार क्वार्टरली प्रॉफिट 928 करोड़ का आया है।

READ MORE - Sudeep Farma Limited IPO की आज हुई लिस्टिंग जानें GMP और वित्तीय स्थिति

The News Tv India Official

52 हफ्ते का हाई और लो

इसमें लंबे समय से काफी स्टेबिलिटी देखने को मिली है। अगर इस के 52 हफ्ते के डाटा की बात करें तो 52 हफ्ते का हाई 1353.80 रुपये जो कि नवंबर 2025 में देखा गया है और लो 651.50 रुपये जो कि मार्च 2025 में रहा हैं। इस दौरान स्टॉक 108% ऊपर गया है लेकिन हाल में 3% नीचे भी आया। यह अभी 52 हफ्ते हाई से थोड़ा नीचे ट्रेड कर रहा है। 

जानें फाइनेंशियल रेशियो

अगर इसकी फाइनेंशियल रेशों की बात करें तो पी/ई रेशियो -139.50 है जो नेगेटिव प्रॉफिट की वजह से है वहीं इस का पी/बी रेश्यो 5.51 देखा गया है। इस का डिविडेंड यील्ड 0% है और अब आप इस के मार्केट कैप के बारे में सोच रहे होंगे तो इस का मार्केट कैप 84342 करोड़ देखा गया है। 

The News Tv India Official

निवेशक ध्यान दें 

कंपनी अभी वर्तमान में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है इसके शीर्ष में भी काफी तेजी देखने को मिली है यह उछाल निवेशकों को बहुत ही आकर्षित कर रहा है किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उसकी वर्तमान स्थिति के साथ-साथ उसके पास्ट का डाटा भी एनालिसिस कर लेना चाहिए इसके बाद ही आगे स्टेप लेना चाहिए। 

READ MORE - Trent Share Price के आज के नतीजे ने निवेशकों को चौकाया जानें इसकी वित्तीय स्थिति

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.