Sudeep Farma Limited IPO की आज हुई लिस्टिंग जानें GMP और वित्तीय स्थिति

Sudeep Farma Limited IPO की आज 28 नवंबर 2025 को NSE और BSE की ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्टिंग हो चुकी है इसके वित्तीय स्थिति में काफी ग्रोथ देखी जा रही है इस में कई निवेशकों ने इसमें एक्साइटमेंट दिखाई है।

Nov 30, 2025 - 22:44
Sudeep Farma Limited IPO की आज हुई लिस्टिंग जानें GMP और वित्तीय स्थिति
The News Tv India Official

Sudeep Pharma Limited IPO की आज हुई लिस्टिंग जानें GMP और वित्तीय स्थिति 

सुदीप फार्मा लिमिटेड का आईपीओ मार्केट में बहुत सारी सुर्खियां बटोर रहा है सभी निवेशकों का ध्यान भी इसकी तरफ है अगर आपने इसमें निवेश किया है या इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल में इसकी भी स्थिति इसकी सभी आईपीओ डेट्स के बारे में डिटेल्स में बताते हैं। 

सुदीप फार्मा लिमिटेड

सुदीप फार्मा लिमिटेड गुजरात के वडोदरा में है यह एक टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है। यह फार्मास्यूटिकल, फूड और न्यूट्रिशन इंडस्ट्रीज के लिए एक्सीपिएंट्स और स्पेशल्टी इंग्रीडिएंट्स बनाती है। कंपनी के पास तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। अभी हाल ही में चौथी यूनिट जुड़ी है। 

जानें आईपीओ डेट्स 

आपको Sudeep Pharma Limited IPO की सभी डेट्स पता होनी चाहिए। सुदीप फार्मा का आईपीओ 21 नवंबर 2025 को खुला और 25 नवंबर को बंद हुआ था। इस में एंकर निवेशकों ने 20 नवंबर को 268.5 करोड़ जुटाए। इस का एलॉटमेंट 26 नवंबर को फाइनल हुआ और रिफंड 27 नवंबर को जारी हुए और इस की लिस्टिंग 28 नवंबर 2025 को BSE और NSE पर हुई। 

The News Tv India Official

चेक करें अपना स्टेटस 

अगर आपने भी इस में अप्लाई किया है तो स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE या NSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 

• इसकी वेबसाइट ओपन करने पर आपको वहां पर आईपीओ सिलेक्शन का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करने के बाद आपसे जो भी डिटेल्स मांगी जाती है वहां पर PAN या एप्लीकेशन नंबर डालें। लिस्टिंग के समय शेयरों की ट्रेडिंग सुबह 10 बजे से शुरू हुई।

READ MORE - Ashok leyland Share Price में पिछले एक साल में दिखा भारी उछाल जानें जानें डिटेल्स में

The News Tv India Official

प्राइस बैंड और लॉट साइज

अगर इस के प्राइज बॉन्ड लोट साइज की बात करें तो आईपीओ का प्राइस बैंड 563 से 593 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। यह लिस्टिंग के समय ऊपरी प्राइस 593 रुपये पर फिक्स हुआ। इस का न्यूनतम लॉट साइज 25 शेयरों का है यानी रिटेल निवेशक को कम से कम 14825 रुपये लगाने पड़ेंगे। 

जानें सब्सक्रिप्शन स्टेटस

अगर इसके सब्सक्रिप्शन स्टेटस की बात करें तो आपको बता दे कि इसमें निवेशकों का बहुत ही तगड़ा रिस्पांस देखा गया है। इस में आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस के आखिरी दिन कुल 93.71 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस के QIB कैटेगरी में 213.08 गुना, NII में 116.72 गुना और रिटेल में 15.65 गुना हुआ। 

The News Tv India Official

जानें ग्रे मार्केट प्रीमियम 

GMP आईपीओ आपको सिर्फ एक अंदाजा देता है इसके आधार पर आपको डिसीजन नहीं ले सकते हैं। यह मार्केट के अनौपचारिक बाजार में शेयरों का प्रीमियम बताता है। 

• सुदीप फार्मा का GMP लिस्टिंग से पहले 121 रुपये तक पहुंचा जो ऊपरी प्राइस 593 पर 20% प्रीमियम का संकेत देता था। इस की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 714 रुपये हो सकती थी। GMP बदलता रहता है और रिस्की होता है लेकिन यहां यह पॉजिटिव ट्रेंड दिखा रहा था। 

कंपनी की वित्तीय स्थिति

अगर इस कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो इस कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ अच्छी है। FY24 में इस का रेवेन्यू 10% बढ़कर पहुंचा और इसका PAT 4% ऊपर गया। वहीं जून 2025 तक एक्सपोर्ट सेल्स 58.68% रेवेन्यू का हिस्सा था। इस के अमेरिका, यूरोप, APAC और अफ्रीका इसका मैन मार्केट हैं। 

READ MORE - Pine Labs Share Price में आए बदलाव ने निवेशकों को चौकाया जानें इसकी वर्तमान स्थिति

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.