Sudeep Pharma IPO छाया मार्केट में आईपीओ की लिस्टिंग डेट आई सामने जानें IPO टाइमलाइन
Sudeep Pharma IPO की सभी डेट सामने आ चुकी है इस आईपीओ के लिए निवेशकों का बहुत ही ज्यादा उत्साह देखा गया है इसके सब्सक्रिप्शन रेट अचानक से बहुत ही तेज हुई है यह कंपनी काफी स्टेबल है।
Sudeep Pharma IPO छाया मार्केट में आईपीओ की लिस्टिंग डेट आई सामने जानें IPO टाइमलाइन
गुजरात की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी Sudeep Pharma Limited का IPO अभी बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। कंपनी ने हाल ही में अपना IPO लॉन्च किया है जो 21 नवंबर 2025 को खुला और आज 25 नवंबर 2025 को बंद हो रहा है। इसे SEBI की मंजूरी मिल चुकी है और सब्सक्रिप्शन रेट भी काफी ज्यादा देखने को मिल रही है।
Sudeep Pharma Company
Sudeep फार्मा लिमिटेड 1994 में स्थापित की गई थी यह एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो फार्मास्युटिकल, फूड, न्यूट्रिशन और स्पेशल्टी इंग्रीडिएंट्स के लिए एक्सिपिएंट्स बनाती है। कंपनी के पास वडोदरा में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। इसकी स्थिति काफी ज्यादा स्ट्रांग है।
जानें IPO का साइज
अगर Sudeep Pharma आईपीओ की बात करें तो इसके आईपीओ का साइज काफी बड़ा है। ये ₹895 करोड़ का मेनबोर्ड IPO है जिसमें फ्रेश इश्यू ₹95 करोड़ और ऑफर फॉर सेल ₹800 करोड़ शामिल है। इस का लॉट साइज 25 शेयर्स का है।
कहां होगा फंड का यूज
इसमें फ्रेश इश्यू से जो भी फंड आएगा अगर आप सोच रहे हैं कि उसका यूज कहां होगा तो आपको बता दें कि फ्रेश इश्यू से आने वाले फंड्स खास तौर पर नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स सेटअप और कैपेसिटी एक्सपैंशन और R&D इन्वेस्टमेंट में लगेंगे।
• इस से खासकर वडोदरा और नादियाद प्लांट्स को मजबूत करने पर फोकस है।
कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
कंपनी ने अभी हाल ही में फाइनेंशियल ग्रोथ दिखाई है कंपनी की ग्रोथ इम्प्रेसिव है जिस में FY23 में रेवेन्यू ₹298 करोड़ और प्रॉफिट ₹48 करोड़ हुआ है। इस के FY24 से रेवेन्यू ₹356 करोड़ हुआ है इस में प्रॉफिट ₹62 करोड़ होगा। वहीं H1 FY26 का रेवेन्यू ₹210 करोड़ तक हुआ है। इस में प्रॉफिट मार्जिन 17 से 18% के आसपास है।
READ MORE - जेपी पावर शेयर प्राइस ने खींचा निवेशकों का ध्यान देखने को मिला उतार चढ़ाव
प्राइस बैंड और वैल्यूएशन
अगर इसकी प्राइस बैंड और वैल्यूएशन की बात करें तो इस का प्राइस बैंड ₹563 से ₹593 प्रति शेयर है और इस का वैल्यूएशन ₹2500 से 3000 करोड़ के बीच है। इसमें बहुत ही तेजी से ग्रोथ देखी जा रही है और निवेशक इसकी तरफ काफी ज्यादा अट्रैक्ट हुए हैं।
IPO टाइमलाइन और लिस्टिंग
इसके आईपीओ की सभी टाइमलाइन सामने आ चुकी है यह 21 नवंबर 2025 को ओपन हुआ था और 25 नवंबर 2025 को बंद हो गया वहीं अगर इसके अलॉटमेंट की बात करें तो यह 26 नवंबर 2025 को होगा और इसका रिफंड 27 नवंबर 2025 को दिया जाएगा।
• इसमें शेयर क्रेडिट 27 नवंबर 2025 को होगा। इसकी लिस्टिंग डेट भी सामने आ चुकी है जो की 28 नवंबर 2025 है।
सब्सक्रिप्शन स्टेटस और GMP
इस का आईपीओ बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इसकी सब्सक्रिप्शन रेट बहुत ही ज्यादा देखी गई है निवेशकों ने इसमें बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया है। 25 नवंबर 2025 को शाम 5:39 बजे तक कुल सब्सक्रिप्शन 93.71 गुना देखा गया है।
• इस का QIB 213.08 गुना देखा गया है। वहीं इस की लिस्टिंग प्राइस ₹682 तक हो सकती है। इस में एंकर इन्वेस्टर्स ने ₹280 करोड़ के शेयर्स बुक किए है।
READ MORE - Tenneco Clean Air Ipo की वित्तीय स्थिति में दिखी ग्रोथ जानें मार्केट और आईपीओ की स्थिति