DJI Mini 5 Pro ड्रोन हुआ लॉन्च पाएं छोटे से पैकेज में बड़ा धमाका मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स

DJI Mini 5 Pro को फाइनली लॉन्च कर दिया गया है आपका इंतजार खत्म हो चुका है यह फोल्डेबल होने के साथ-साथ बहुत ही अच्छी पिक्चर क्वालिटी भी देता है यह सफर के लिए बेहतरीन है

Sep 18, 2025 - 13:41
DJI Mini 5 Pro ड्रोन हुआ लॉन्च पाएं छोटे से पैकेज में बड़ा धमाका मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स
DJI Official Website

DJI Mini 5 Pro ड्रोन हुआ लॉन्च पाएं छोटे से पैकेज में बड़ा धमाका मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स 

DJI Mini 5 Pro वो ड्रोन है जो छोटे से पैकेज में ढेर सारे शानदार फीचर्स लाता है। 2025 में लॉन्च हुआ ये ड्रोन न सिर्फ शौक़ीन लोगों के लिए बल्कि प्रोफेशनल वीडियो बनाने वालों के लिए भी गेम-चेंजर है। DJI Mini 5 Pro से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे। 

DJI Mini 5 Pro

DJI Mini 5 Pro को देखकर लगता ही नहीं कि इतना छोटा सा ड्रोन इतना कुछ कर सकता है। इसका वजन 249 ग्राम से भी कम है। इसकी सबसे खास बात है इसका 1-इंच का कैमरा सेंसर जो पहले के मिनी ड्रोन्स से कहीं बेहतर तस्वीरें और वीडियो देता है। चाहे आप पहाड़ों की सैर कर रहे हों या समंदर किनारे वीडियो शूट कर रहे हों ये ड्रोन आपके हर पल को खूबसूरत बनाएगा।

जेब में होगा आराम फिट

इस ड्रोन का डिज़ाइन इतना स्मार्ट है कि ये फोल्ड होकर जेब में आराम से फिट हो जाता है। फोल्ड करने पर इसका साइज़ बस 15 x 9 x 7 सेंटीमीटर के आसपास रहता है। इसे बैकपैक या छोटे से पाउच में भी रख सकते हैं। इतना ही नहीं ये हल्का होने के बावजूद 12 मीटर प्रति सेकंड की हवा में भी स्थिर रहता है। इसका मतलब है कि थोड़ी तेज़ हवा भी आपके शूट को खराब नहीं कर सकती।

DJI Official Website

कैमरा जो हर पल को बनाए खास

DJI Mini 5 Pro में 50 मेगापिक्सल का 1-इंच CMOS सेंसर है जो f/1.8 अपर्चर के साथ कम रोशनी में भी कमाल की तस्वीरें लेता है। ये 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सकता है और HDR मोड की वजह से पिक्स अच्छी आती है साथ ही इसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम भी है। 

READ MORE - NoiseFit Endeavour Pro स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च मिलेगी बड़ी डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ

उड़ान का मज़ा बिना टेंशन के

इस ड्रोन को उड़ाना इतना आसान है कि नया यूज़र भी इसे चंद मिनटों में सीख सकता है। DJI का नया Fly ऐप इतना सिंपल है कि आपको बस कुछ बटन दबाने हैं और ड्रोन अपने आप उड़ने लगेगा। इसमें ऑटोमैटिक टेकऑफ और लैंडिंग फीचर है जो इसे और भी यूज़र-फ्रेंडली बनाता है। साथ ही इसमें ऑब्स्टेकल अवॉइडेंस सेंसर हैं जो पेड़ों, दीवारों या दूसरी चीज़ों से टकराने से बचाते हैं। 

बैटरी जो दे लंबा साथ

DJI Mini 5 Pro की बैटरी लाइफ भी कमाल की है। एक बार चार्ज करने पर ये 35 मिनट तक उड़ सकता है जो इस साइज़ के ड्रोन के लिए बहुत अच्छा है। अगर आप एक्सटेंडेड बैटरी पैक लेते हैं तो ये 40 मिनट तक भी चल सकता है। 

• इसका चार्जिंग भी तेज़ है इस में लगभग 1 घंटे में यह फुल चार्ज हो जाता है।

DJI Official Website

स्मार्ट फीचर्स जो बनाएँ काम आसान

इस ड्रोन में कई स्मार्ट फीचर्स हैं जैसे ActiveTrack 6.0 जो किसी इंसान, गाड़ी या जानवर को अपने आप फॉलो कर सकता है। चाहे आप बाइक राइड कर रहे हों या जंगल में ट्रैकिंग, ये ड्रोन आपके पीछे-पीछे शूट करेगा। इसमें QuickShots मोड भी है। 

 

कनेक्टिविटी जो रखे कंट्रोल में

DJI Mini 5 Pro में OcuSync 4.0 ट्रांसमिशन सिस्टम है जो 12 किलोमीटर तक की रेंज देता है। यानी आप इसे दूर तक उड़ा सकते हैं और फिर भी लाइव वीडियो फीड बिल्कुल साफ़ मिलेगी। इसका रिमोट कंट्रोलर इतना हल्का और यूज़र-फ्रेंडली है कि लंबे समय तक इस्तेमाल करने में भी हाथ नहीं थकता। 

DJI Official Website

कीमत जो दे वैल्यू फॉर मनी

DJI Mini 5 Pro की कीमत इसके फीचर्स को देखते हुए काफी जायज़ है। ये दो वेरिएंट में आता है जिस में बेसिक मॉडल और Fly More Combo शामिल है। बेसिक किट की अनुमानित कीमत 70000 से 80000 रुपये के बीच है जबकि फ्लाई मोर कॉम्बो पैक की कीमत 90000 से 100000 रुपये तक जा सकती है।

READ MORE - Apple iOS 26 Liquid Glass डिज़ाइन ने खींचा यूजर्स का ध्यान , मिलेगा नया यूजर इंटरफेस

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.