किचन में मिलने वाला जीरा बना देगा आपको हेल्दी जानें खाने का तरीका और इस के फायदे
जरा हम सबके किचन में आसानी से मिल जाता है और इसे हम खाने में काम में भी लेते हैं अगर आप इसे डेली अपने खाने में शामिल करते हैं तो इससे आपकी हेल्थ को काफी सारे बेनिफिट्स होते हैं।
किचन में मिलने वाला जीरा बना देगा आपको हेल्दी जानें खाने का तरीका और इस के फायदे
आपकी रसोई में रखा जीरा सिर्फ स्वाद बढ़ाने वाला नहीं है बल्कि आपकी हेल्थ को भी अच्छा करेगा। अगर आप डेली थोड़ा सा जीरा भी खाते है तो पाचन से लेकर इम्यूनिटी तक सब स्ट्रांग होता है। इस आर्टिकल में हम जीरे के फायदे और इसे खाने के आसान तरीके के बारे में आपको डिटेल्स में बताएंगे।
जीरे में है कई गुण
जीरा एक छोटा सा बीज है जो किचन का बहुत इंपॉर्टेंट पार्ट है यह यह कारमिनेटिव गुणों से भरा होता है यानी गैस और अपच को दूर भगाता है। यह एक तरीके से औषधि की तरह काम करता है।
• रोज एक चुटकी जीरा चबाने से शरीर में गर्माहट आती है और हमारे शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज होता है।
डाइजेस्टिव सिस्टम होगा स्ट्रांग
जीरा पेट के लिए काफी इंपॉर्टेंट होता है यह थाइमोल नाम के कंपाउंड से भरपूर होता है जो पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करता है। अगर आप को कब्ज, ब्लोटिंग या एसिडिटी की शिकायत हो तो जीरा पानी पीना काफी अच्छा है।
• रोज सुबह खाली पेट एक ग्लास गुनगुने पानी में आधा चम्मच जीरा उबालकर छान लें और पी लें इस से पेट हल्का महसूस होगा।
वेट होगा कम
अगर आप डाइटिंग कर रहे हैं तो जीरा आपके लिए अच्छा है यह फैट बर्न करने की कैपेसिटी बढ़ाता है और भूख को कंट्रोल करता है। यह आपके वजन को तेजी से बढ़ने से रोकता है। इसे नींबू पानी में मिलाकर पीएं या सलाद में छिड़कें कैलोरी कम और फायदा ज्यादा होता हैं।
इम्यूनिटी होगी बूस्ट
जीरे में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी भरपूर हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं। अगर आप को सर्दी-खांसी या संक्रमण से बचना है तो जीरा चाय बनाएं। एक कप पानी में जीरा, अदरक और शहद डालकर उबालें और अच्छे से छान कर पी लें। रोज पीने से शरीर मजबूत रहेगा और बीमारियां दूर होगी।
READ MORE - सर्दियों में अभी से फुट हील का ध्यान रखना करें शुरू अपनाए कुछ आसान से घरेलू उपाय
ब्लड शुगर रहेगी कंट्रोल में
अगर आपको शुगर की प्रॉब्लम है या फिर आप डायबिटीज के मरीज है तो यह आपके लिए बहुत ही खास रहने वाला है। डायबिटीज के मरीजों के लिए जीरा बेनिफिशियल है।
• यह इंसुलिन एक्टिविटी बढ़ाता है और शुगर लेवल स्टेबल रखता है। खाने के बाद एक चुटकी भुना जीरा चबाएं या दही में मिलाकर खाएं।
सांस की प्रॉब्लम में हेल्पफुल
अगर आपको सांसों से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम है या अस्थमा या ब्रोंकाइटिस है तो ऐसे में जीरा स्टीम लें। उबलते पानी में जीरा डालकर भाप लें आप के सांस की नलियां खुलेंगी। इसके अलावा जीरा चाय पीने से गले की खराश और खांसी में आराम मिलता है।
जीरा खाने के तरीके
अगर आप भी से खाने का सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कोई ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है ऐसे कई सारे तरीके हैं जिससे आप इसे अपने खाने में शामिल कर सकते है।
• इसके लिए आप चाहे तो जीरा पानी पी सकते है रात को जीरा पानी में भिगोए और इसे पी लें।
• आप जीरे को भून ने के बाद चाट मसाला बनाकर भी अपने खाने में मिला सकते हैं।
• आप जीरे की चाय भी बना सकते हैं और चाहे तो इसे दही या फिर सलाद में छिड़ककर भी खा सकते हैं।
READ MORE - सर्दियों में हल्दी की सब्जी खाने के मिलेंगे कई सारे फायदे साथ में रखे कुछ सावधानियां