Sony ने USB Type-C कनेक्टिविटी के साथ IER-EX15C हेडफोन भारत में किए लॉन्च

Sony IER-EX15C हेडफोन को लांच किया जा चुका है और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी के साथ लांच किया गया है जो कई डिवाइस के लिए बेहतर है।

Sep 6, 2025 - 20:46
Sony ने USB Type-C कनेक्टिविटी के साथ IER-EX15C हेडफोन भारत में किए लॉन्च
Sony Official Website

Sony ने USB Type-C कनेक्टिविटी के साथ IER-EX15C हेडफोन भारत में किए लॉन्च 

Sony IER-EX15C USB-C इन-ईयर हेडफोन हाल ही में भारत में लॉन्च हुए हैं। ये हेडफोन Sony के किफायती प्राइस में प्रीमियम और शानदार फीचर्स लेकर आए हैं। इसमें आपको इन ईयर डिजाइन मिलेगी जो की पहनने के हिसाब से काफी कंफर्टेबल है आप इसे लंबे समय तक पहन सकते हैं इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में देते हैं। 

डिजाइन और अलग साइज 

Sony ने उपयोगकर्ता को सबसे ज्यादा आराम देने वाला इन-ईयर डिजाइन चुना है। इसमें तीन विभिन्न साइज़ के सिलिकॉन ईरटिप्स XS, M, XL मिलते हैं जिससे हर किसी को आरामदायक फिटिंग मिलती है। हल्का वजन लंबे समय तक इस्तेमाल में थकान नहीं देता। अपनी सहूलियत के हिसाब से आप इसमें अपना साइज़ चूज कर सकते हैं। 

कनेक्टिविटी की सुविधा

सबसे खास बात इसका USB-C कनेक्टर है जिससे इसे किसी भी USB-C पोर्ट वाले स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप में बिना किसी एडॉप्टर या जटिलता के आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। प्लग-एंड-प्ले से कोई पेयरिंग और चार्जिंग की झंझट नहीं रहती है। आसानी से आप अपने डिवाइस में इसका उपयोग कर सकते हैं। 

READ MORE - Canon EOS C50 होगा लॉन्च मिलेगा 32 मेगापिक्सल फुल-फ्रेम सेंसर के साथ कूलिंग सिस्टम

बेहतर ऑडियो क्वालिटी

इस हेडफोन में Sony का 5mm डायनेमिक ड्राइवर और उच्च गुणवत्ता वाला डायफ़्राम मिलता है जो डीप बास, क्लियर वोकल्स और बैलेंस्ड ट्यूनिंग देता है। म्यूजिक और कॉलिंग दोनों के लिए साउंड क्वालिटी प्रीमियम रहती है।

Sony Official Website

इन-लाइन माइक्रोफोन और रिमोट

हैंड्स-फ्री कम्युनिकेशन के लिए इन-लाइन माइक्रोफोन और मल्टीफंक्शन बटन दिया गया है। इससे म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अटेंड, ट्रैक चेंज, वॉल्यूम एडजस्ट, म्यूट/अनम्यूट और वॉयस असिस्टेंट सबकुछ केबल से ही किया जा सकता है। इसके लिए आपको बार-बार मोबाइल को ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Sony Official Website

टेंगल फ्री केबल

Sony ने इसमें सेरेटेड केबल डिजाइन दी है जो आसानी से उलझती नहीं है। केबल स्लाइडर और एडजस्टर भी मिलता है जिस से इसे बैग या जेब में रखने पर केबल साफ-सुथरी रहती है। आपको इसकी केबल से बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी। 

मिलेंगे कलर वेरिएंट्स 

इतनी अच्छी और यूनिक डिजाइन के साथ-साथ अब आपको इसमें कलर का ऑप्शन भी मिलने वाला है यह बहुत ही यूनिक कलर में पेश किया गया है। 

• यह हेडफोन चार आकर्षक रंगों ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पिंक में मिलने वाला है। यूज़र अपनी पसंद के अनुसार कलर का चयन आसानी से कर सकते हैं।

Sony Official Website

लॉन्च और बिक्री

Sony IER-EX15C USB-C हेडफोन 4 सितंबर 2025 को लांच किया गया था। लॉन्च करने के बाद से भारत के सभी Sony सेंटर, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। कंपनी ने इसे खासतौर पर USB Type-C कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है।

कीमत और ऑफर्स

अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको इसकी कीमत बता देते हैं। इसकी लॉन्च कीमत ₹1990 रखी गई है जो प्रीमियम ऑडियो देने वाले वायरड हेडफोन सेगमेंट में बहुत ही प्रतिस्पर्धी है। शुरुआती ऑफर्स और डिस्काउंट के तहत इसे और भी कम कीमत पर पाया जा सकता है।

मिलेगी स्टैंडर्ड वारंटी

इतने अच्छे फीचर्स के साथ अब आपको इसमें वारंटी भी मिलने वाली है। इस हेडफोन के साथ एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जाती है। 

READ MORE - Infinix XPAD 20 Pro हुआ लॉन्च 12 इंच का पावरफुल टैबलेट मिलेगा अब किफायती कीमत में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.