निकॉन ZR सिनेमा कैमरा हुआ लॉन्च कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ मिलेंगे अनलिमिटेड क्रिएटिव कंट्रोल

Nikon ZR को हाल ही में लॉन्च किया गया है इस में आपको कई सारे एक्स्ट्रा एडवांस्ड लेवल के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। आप कंटेंट क्रिएटर या फिल्म मेकर है तो यह आपके लिए काफी बेनिफिशियल है।

Sep 11, 2025 - 22:20
निकॉन ZR सिनेमा कैमरा हुआ लॉन्च कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ मिलेंगे अनलिमिटेड क्रिएटिव कंट्रोल
Nikon Official Website

निकॉन ZR सिनेमा कैमरा हुआ लॉन्च कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ मिलेंगे अनलिमिटेड क्रिएटिव कंट्रोल

Nikon ZR ने सिनेमा कैमरों की दुनिया में कदम रखते हुए ZR को लॉन्च किया है। यह कैमरा निकॉन की ऑप्टिकल और RED डिजिटल सिनेमा का बेहद बढ़िया डिजाइन है। अगर आप एक उभरते फिल्ममेकर हैं या हाई-एंड कंटेंट क्रिएटर है तो यह कैमरा आपकी क्रिएटिविटी को और भी अच्छा बना सकता है।

निकॉन और RED का मेल

RED जो अब निकॉन का हिस्सा है। यह कैमरा Z6III के सेंसर पर आधारित है लेकिन पूरी तरह वीडियो-ओरिएंटेड डिजाइन के साथ आता है। इसका मतलब है कि यह स्टिल फोटोग्राफी से ज्यादा फोकस सिनेमा प्रोडक्शन पर करता है जो क्रिएटर्स को आसान वर्कफ्लो देता है।

कॉम्पैक्ट बॉडी डिजाइन 

Nikon ZR का डिजाइन ब्रिक-शेप्ड है जो सिनेमा कैमरों की तरह दिखता है लेकिन बेहद हल्का और पोर्टेबल है। इसमें कोई EVF नहीं है बल्कि एक बड़ा 4-इंच LCD स्क्रीन है जो 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आउटा है। यह फैनलेस बॉडी मैग्नीशियम अलॉय से बनी है जो टिकाऊ और मौसम-प्रतिरोधी है। 

Nikon Official Website

फुल-फ्रेम सेंसर का इफेक्ट 

कैमरे में एक 24.5 मेगापिक्सल का पार्शल स्टैक्ड फुल-फ्रेम सेंसर है जो 15 स्टॉप्स तक डायनामिक रेंज देता है। यह सेंसर RED की तकनीक से प्रेरित है जो लो-लाइट में भी शानदार डिटेल कैप्चर करता है।

• कलर टोनैलिटी और स्किन टोन्स इतने नैचुरल होते हैं कि पोस्ट-प्रोडक्शन में कम एडिटिंग की जरूरत पड़ती है। 

READ MORE - मूनड्रॉप ने अपने स्टाइलिश स्पेस ट्रैवल 2 Ultra TWS ईयरबड्स किए लॉन्च , जानें क्या रहेगी कीमत

RAW वीडियो रिकॉर्डिंग

ZR में नया R3D NE RAW फॉर्मेट है जो 6K रेजोल्यूशन में 60fps तक इंटरनल रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। यह 12-बिट RAW फाइल्स पोस्ट में ISO एडजस्टमेंट की सुविधा देती हैं जिससे कलर ग्रेडिंग आसान हो जाती है। 

• इसके अलावा ProRes RAW और ProRes 422 HQ जैसे फॉर्मेट्स भी उपलब्ध हैं। यह फीचर प्रोफेशनल्स को बिना एक्सटर्नल रिकॉर्डर के हाई-क्वालिटी फुटेज देने का वादा करता है जो बजट को बचाता है।

Nikon Official Website

Z माउंट के मिलेंगे कई फायदे 

निकॉन का Z माउंट 16mm फ्लैंज डिस्टेंस के साथ आता है, जो सबसे छोटा है फुल-फ्रेम कैमरों में। इससे आप NIKKOR Z लेंसेज के अलावा थर्ड-पार्टी और एडाप्टेड लेंसेज आसानी से यूज कर सकते हैं। 

तेज और स्मार्ट फोकसिंग

ZR में AI-पावर्ड ऑटोफोकस सिस्टम है जो सब्जेक्ट ट्रैकिंग में कमाल करता है। यह ह्यूमन और एनिमल डिटेक्शन के साथ वीडियो शूट्स के दौरान स्मूथ फोकस शिफ्ट देता है। सिनेमा वर्क में जहां मूवमेंट ज्यादा होता है यह फीचर शॉट्स को शार्प रखता है। 

Nikon Official Website

साउंड और मोनिटरिंग फीचर्स 

कैमरे में एडवांस्ड ऑडियो इनपुट्स हैं, जैसे XLR एडाप्टर सपोर्ट और नया ME-D10 शॉटगन माइक। डिजिटल एक्सेसरी हॉटशू दो-तरफा कम्युनिकेशन देता है जिससे माइक LED और टैली लैंप कंट्रोल हो जाते हैं। 

स्लो-मोशन और हाई-स्पीड

इसके 4K में 120fps तक स्लो-मोशन रिकॉर्डिंग संभव है जो एक्शन सीन्स को ड्रामेटिक बनाती है। 6K ओपन गेट रिकॉर्डिंग क्रॉपिंग के लिए स्पेस देती है बिना क्वालिटी लॉस के। यह फीचर स्पोर्ट्स या नेचर डॉक्यूमेंट्री में उपयोगी है जहां हर मोमेंट को कैप्चर करना जरूरी होता है। 

कीमत और बिक्री 

निकॉन ZR अक्टूबर 2025 के अंत में मार्केट में आएगा जिसकी बॉडी-ओनली कीमत लगभग 2,200 डॉलर है। भारत में Nikon ZR की कीमत की बात करे तो यह 1.8 लाख रुपये के आसपास हो सकती है जो कॉम्पिटिटर्स से सस्ती है। 

READ MORE - म्यूजिक लवर्स के लिए लांच हुआ JBL PartyBox 720 मिलेगा कस्टमाइज़ेबल साउंड इफेक्ट्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.