न्यू स्टाइल में सामने आई Apple Watch SE दमदार टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स

Apple Watch SE को 9 सितंबर 2025 को लांच किया गया था। जिस की डिलीवरी 19 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगी इस की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है।

Sep 11, 2025 - 15:43
न्यू स्टाइल में सामने आई Apple Watch SE दमदार टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स
Apple Official Website

न्यू स्टाइल में सामने आई Apple Watch SE दमदार टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स  

Apple ने अपनी नवीनतम Apple Watch SE , 3rd generation को 9 सितंबर 2025 को लॉन्च किया जो किफायती दाम में लॉन्च हुई हैं। यह स्मार्टवॉच उन लोगों के लिए बनाई गई है जो स्टाइल, फिटनेस ट्रैकिंग और स्मार्ट कनेक्टिविटी चाहते हैं लेकिन Apple Watch Ultra या Series जैसे हाई-एंड मॉडल्स पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते है। 

मिलेगी मॉडर्न डिजाइन

Apple Watch SE का डिज़ाइन स्लीक और मॉडर्न है जो हर कलाई पर जंचता है। यह 40mm और 44mm के दो साइज़ में उपलब्ध है जिसमें हल्का एल्यूमिनियम केस और रंगों का शानदार विकल्प जैसे मिडनाइट, स्टारलाइट और सिल्वर शामिल हैं। 

• इसका रेटिना डिस्प्ले क्रिस्प और ब्राइट है जो धूप में भी आसानी से पढ़ा जा सकता है। वॉच फेस को कस्टमाइज़ करने की सुविधा इसे और भी पर्सनल बनाती है।

फिटनेस ट्रैकिंग का नया रूप

Apple Watch SE फिटनेस के शौकीनों के लिए एकदम सही है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्टेप काउंटिंग, कैलोरी ट्रैकिंग और नींद की निगरानी जैसे फीचर्स हैं। नया WatchOS 12 सॉफ्टवेयर इसे और स्मार्ट बनाता है जो आपकी वर्कआउट रूटीन को ट्रैक करने में मदद करता है चाहे आप दौड़ रहे हों योग कर रहे हों या साइकिलिंग कर रहे हो। 

Apple Official Website

स्वास्थ्य के लिए रहेगा बेहतर 

इस स्मार्टवॉच में स्वास्थ्य से जुड़े कई फीचर्स हैं जैसे हार्ट रेट अलर्ट, जो असामान्य हृदय गति होने पर आपको सूचित करता है। इसके अलावा, फॉल डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS जैसे फीचर्स इसे बुजुर्गों के लिए भी सुरक्षित बनाते हैं। 

• इसमें ECG या ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग जैसे कुछ एडवांस फीचर्स नहीं हैं लेकिन बेसिक हेल्थ ट्रैकिंग के लिए यह शानदार है।

READ MORE - iOS 26 की लॉन्च डेट आई सामने लिक्विड ग्लास फीचर्स के साथ अब मिलेंगे कई नए एक्सपीरियंस

स्मार्ट कनेक्टिविटी का मज़ा

Apple Watch SE आपके iPhone के साथ पूरी तरह से सिंक होता है। आप कॉल्स, मैसेज और नोटिफिकेशन्स को अपनी कलाई पर ही देख सकते हैं। 

• Siri के साथ वॉइस कमांड्स, Apple Pay के ज़रिए पेमेंट और म्यूज़िक स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स इसे एक स्मार्ट डिवाइस बनाते हैं। इसका GPS मॉडल और GPS + Cellular वेरिएंट आपको कनेक्टेड रखता है भले ही आपका फोन पास न हो।

Apple Official Website

वॉटर रेसिस्टेंट कैपेसिटी 

Apple Watch SE 50 मीटर तक वॉटर रेसिस्टेंट है यानी आप इसे स्विमिंग पूल में या बारिश में बेफिक्र होकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्विम ट्रैकिंग भी सपोर्ट करता है जो आपके स्विमिंग सेशन को मॉनिटर करता है। चाहे आप समुद्र तट पर हों या जिम में यह वॉच हर मौसम में आपका साथ देती है।

बैटरी लाइफ मिलेगी बढ़िया 

Apple Watch SE की बैटरी लाइफ लगभग 18 घंटे की है जो सामान्य उपयोग के लिए काफी है। रात में चार्ज करने पर यह अगले दिन के लिए तैयार रहती है। नए फास्ट-चार्जिंग फीचर्स के साथ यह पहले से कहीं जल्दी चार्ज होती है जिससे आपका समय बचता है।

Apple Official Website

कीमत और प्रीबुकिंग 

Apple Watch SE की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है। यह Apple Watch Series 10 या Ultra 3 की तुलना में कहीं अधिक किफायती है फिर भी इसमें ज़्यादातर ज़रूरी फीचर्स मौजूद हैं। 9 सितंबर 2025 को लॉन्च होने के बाद से इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो चुकी हैं। 

• अगर इसकी कीमत की बात करे तो यह ₹25900 से शुरू हो रही है। 

READ MORE - व्हाट्सएप वेब स्क्रॉलिंग बग ने यूजर्स को किया परेशान अगर आप भी है परेशान तो जानें कारण और समाधान

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.