आधार फेस ऑथेंटिकेशन की नई शुरुआत IPPB ने बैंकिंग को बनाया और भी आसान

Aug 3, 2025 - 13:41
आधार फेस ऑथेंटिकेशन की नई शुरुआत IPPB ने बैंकिंग को बनाया और भी आसान
IPPB Official Website

आधार फेस ऑथेंटिकेशन की नई शुरुआत IPPB ने बैंकिंग को बनाया और भी आसान 

भारत में डिजिटल बैंकिंग तेजी से आगे बढ़ रही है, और इसी दिशा में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने एक बड़ा कदम उठाया है अब बैंकिंग सेवाओं में ग्राहकों की पहचान के लिए सिर्फ OTP या फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आधार फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा लागू कर दी गई है। इस से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देते हैं। 

आधार फेस ऑथेंटिकेशन 

आधार फेस ऑथेंटिकेशन एक बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली है, जिसमें उपयोगकर्ता के चेहरे को स्कैन करके उसकी पहचान की जाती है। यह प्रक्रिया UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के माध्यम से संचालित होती है और अब इसे बैंकिंग सेवाओं में लागू किया जा रहा है।

News Tv India Official

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में प्रोसेस 

IPPB ने इस तकनीक को अपने सिस्टम में जोड़कर पोस्ट ऑफिस बैंकिंग को और आसान बना दिया है। अब अगर आप IPPB की किसी सेवा का लाभ लेना चाहते है जैसे खाता खोलना , बैलेंस चेक करना , AEPS ट्रांजेक्शन और लाभार्थी पेंशन जैसी सुविधाओं के लिए आप अपने चेहरे की पहचान (Face Authentication) से वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। इसके लिए फिंगरप्रिंट या OTP की ज़रूरत नहीं होगी।

किसे होगा सबसे ज़्यादा लाभ 

IPPB के द्वारा शुरू की गई यह सेवा उन लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाली है जो कि बुजुर्ग है क्योंकि उनकी उंगलियों की पहचान समय के साथ सही नहीं रहती है। 

• इसके अलावा शारीरिक रूप से समर्थ या फिर दृष्टिबाधित लोग जिन्हें ओटीपी या फिर फिंगर स्कैन में दिक्कत होती है उनके लिए भी फायदेमंद है। 

• कई ऐसे एरिया भी होते हैं जहां पर नेटवर्क प्रॉब्लम रहती है ओटीपी रिसीव नहीं होता है वहां पर भी फेस ऑथेंटिकेशन वाली सुविधा काफी लाभदायक रहेगी। 

News Tv India Official

फेस ऑथेंटिकेशन प्रोसेस

अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इसका प्रोसेस निम्न प्रकार से रहने वाला है - 

• सबसे पहले IPPB का जो भी कर्मचारी है उसको अपने मोबाइल या माइक्रो एटीएम डिवाइस से ग्राहक की लाइफ फोटो लेगा।

इसके बाद में जो फोटो ली गई है इसे UIDAI के सर्वर से इसे मैच किया जाएगा। 

• अगर यह फोटो सक्सेसफुली मैच हो जाती है तो ग्राहक की पहचान सफल मानी जाएगी और उसे बैंकिंग सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इस प्रक्रिया में किसी भी तरह के पासवर्ड या फिंगरप्रिंट की ज़रूरत नहीं होती।

क्या फेस ऑथेंटिकेशन सुरक्षित है?

यह सुविधा पूरी तरह से सुरक्षित और UIDAI प्रमाणित तकनीक है। इसमें डेटा एन्क्रिप्टेड होता है और ग्राहक की गोपनीयता को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाता है। इस प्रक्रिया में केवल ज़रूरी वेरिफिकेशन डेटा ही इस्तेमाल होता है और यह किसी थर्ड पार्टी से साझा नहीं किया जाता।

News Tv India Official

फेस ऑथेंटिकेशन के फायदे

इस डिजिटल सेवा में हर वर्ग के लोग शामिल हो सकते हैं इसके साथ इसकी जो स्पीड है वह भी काफी तेज है इस में आपकी पहचान तुरंत हो जाती है और लेनदेन का जो भी समय है उसमें भी बचत होती है।

• इस से फर्जीवाड़ा होने की संभावना बहुत ज्यादा कम हो जाती है। जिनके पास मोबाइल ओटीपी , फिंगरप्रिंट जैसी सुविधा नहीं है वह भी अब बैंकिंग का लाभ उठा सकेंगे। 

किन सेवाओं में होगा लागू 

फिलहाल यह सुविधा AEPS आधारित ट्रांजेक्शनों और ग्राहक ऑनबोर्डिंग जैसी सेवाओं में दी जा रही है। लेकिन आने वाले समय में IPPB इसे और अधिक सेवाओं में जोड़ने की तैयारी में है , जिससे डिजिटल बैंकिंग पूरी तरह फिंगरलेस और पेपरलेस बन सके।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.