BlueStone Jewellery IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम और जानें वर्तमान स्थिति और अपडेट्स
BlueStone IPO GMP की रिपोर्ट सामने आ चुकी है इसके अलावा इसकी सब्सक्रिप्शन 11 अगस्त 2025 से शुरू हो चुके हैं जो की 13 अगस्त 2025 तक चलेंगे। 19 अगस्त तक इसकी लिस्टिंग भी हो सकती है।

BlueStone Jewellery IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम और जानें वर्तमान स्थिति और अपडेट्स
भारत की प्रसिद्ध ज्वेलरी कंपनी BlueStone Jewellery & Lifestyle Ltd ने अपना आईपीओ 11 अगस्त 2025 को लॉन्च किया है। यह आईपीओ ज्वेलरी सेक्टर में निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है। आइए इस आर्टिकल में आपको BlueStone IPO GMP और इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में डिटेल्स में बताते हैं।
BlueStone Jewellery & Lifestyle Ltd
BlueStone Jewellery एक प्रमुख भारतीय डिजिटल-फर्स्ट ज्वेलरी ब्रांड है, जिसकी शुरुआत 2011 में बेंगलुरु में हुई। यह गोल्ड, डायमंड और स्टोन ज्वेलरी ऑनलाइन व स्टोर्स के जरिए बेचती है और कस्टमर एक्सपीरियंस पर फोकस करती है।
IPO का ओपन और क्लोजिंग टाइम
BlueStone Jewellery IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 11 अगस्त 2025 से 13 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा। शेयर डिस्ट्रिब्यूशन 14 अगस्त को तय होने की उम्मीद है और इसके साथ ही इसकी लिस्टिंग 19 अगस्त 2025 को NSE और BSE पर होगी।
IPO का साइज और प्राइस बैंड
BlueStone Jewellery का IPO कुल ₹1,540.65 करोड़ का है, जिसमें ₹820 करोड़ का फ़्रेश इश्यू और ₹720.65 करोड़ का ऑफर फ़ॉर सेल शामिल है। इसका प्राइस बैंड ₹492-₹517 प्रति शेयर तय हुआ है इसका फेस वैल्यू ₹1 है।
• इसका न्यूनतम लॉट साइज 29 शेयर है, यानी कम से कम ₹14,268 का निवेश करना होगा। इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स Axis Capital, Kotak Mahindra और IIFL Capital हैं।
GMP की प्रेजेंट रिपोर्ट
आज 11 अगस्त 2025 को BlueStone Jewellery IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹9 से ₹16 के बीच रिपोर्ट किया गया है। इसका मतलब है कि शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹526 के आसपास हो सकता है यानी आपको करीब 1.74% की संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है।
• इसमें पिछले कुछ दिनों में GMP ₹16 था लेकिन जैसे-जैसे लॉन्च डेट करीब आई GMP में गिरावट देखी गई।
• GMP कंपनी के आईपीओ प्राइस बैंड, डिमांड और मार्केट सेंटिमेंट पर आधारित होता है, और इसमें रोज़ाना बदलाव आ सकते हैं।
कंपनी की हिस्ट्री
BlueStone Jewellery की स्थापना 2011 में हुई थी।भारत के 117 शहरों में 225+ स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सैकड़ों डिजाइन उपलब्ध हैं। FY25 में कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹1,770 करोड़ पहुँच गया जो पिछले वर्ष की तुलना में 40% ज्यादा है।
• कंपनी ने अप्रैल 2025 तक 275 स्टोर्स का नेटवर्क खड़ा किया है।हालांकि कंपनी फिलहाल घाटे में है FY24 में घाटा ₹142 करोड़ और FY25 में घाटा ₹222 करोड़ दर्ज हुआ है।
क्या रहेगी निवेश कैटेगरी
अगर इसमें निवेश कैटेगरी की बात करें तो आपको बता दें कि
रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए कुल ऑफर का 10% हिस्सा है वही इस में 15% नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 75% क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया गया है।
इन्वेस्टर्स ध्यान दें
इन्वेस्टर्स को इस बात पर ध्यान देना चाहिए की इन्वेस्ट करने से पहले वह कंपनी के पिछले डाटा का पूरा एनालिसिस कर ले। एनालिसिस करने के साथ ही उन्हें कंपनी की रिपोर्ट्स का भी पता होना चाहिए इसके बाद ही उन्हें निवेश करने का डिसीजन लेना चाहिए।
अगर आपको BlueStone IPO GMP और इसे जुड़ी बाकी डिटेल्स की जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपना प्रश्न और सुझाव हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।