JBL Boombox 4 हुआ लॉन्च ड्यूल बास मोड्स के साथ मिलेगी 34 घंटे बैटरी लाइफ

JBL Boombox 4 को हाल ही में लॉन्च किया गया है जहां एक तरफ यह यूनिक डिजाइन के साथ पोर्टेबल है वहीं दूसरी तरफ आपको इसमें काफी दमदार साउंड मिलने वाला है यह दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुआ है।

Aug 16, 2025 - 17:54
JBL Boombox 4 हुआ लॉन्च ड्यूल बास मोड्स के साथ मिलेगी 34 घंटे बैटरी लाइफ
JBL Official Website

JBL Boombox 4 हुआ लॉन्च ड्यूल बास मोड्स के साथ मिलेगी 34 घंटे बैटरी लाइफ 

JBL Boombox 4 को कंपनी के द्वारा लांच कर दिया गया है इसमें आपको लंबी बैटरी लाइफ के साथ काफी दमदार आवाज भी मिलने वाली है आपको बता दे की यह पोर्टेबल है। इसकी डिजाइन काफी यूनिक है इसके साथ ही इसमें आपको मल्टी स्पीकर कनेक्शन सुविधा भी मिलेगी। 

डिजाइन और पोर्टेबिलिटी

Boombox 4 का डिजाइन क्लासिक है लेकिन अब यह पहले से हल्का और कॉम्पैक्ट है। जिससे इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। यह मजबूत बॉडी के साथ आता है और इसमें USB-C पोर्ट द्वारा लॉसलैस ऑडियो प्लेबैक की सुविधा भी है।

JBL Official Website

JBL Boombox 4 पावर आउटपुट 

JBL ने अपनी नई पोर्टेबल स्पीकर JBL Boombox 4 अपनी जबरजस्त आवाज और लंबी बैटरी लाइफ के लिए माना जा रहा है। इस स्पीकर में 210 वॉट का पावर आउटपुट है जो पार्टी या आउटडोर म्यूजिक के लिए परफेक्ट है।

दो बास मोड्स के साथ बेहतरीन धुन

Boombox 4 ड्यूल बास मोड्स से लैस है। इसमें आप अपने मूड के हिसाब से डीप बास या पंची बास चुन सकते हैं। डीप बास मोड में भारी और गहरा बास मिलेगा जबकि पंची बास मोड में तेज और एनर्जी से भरपूर साउंड। यह आपको म्यूजिक सुनने का बेहतरीन अनुभव देता है।

JBL Official Website

34 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ

इस स्पीकर में आपको बैटरी के लिए बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। इस स्पीकर में 34 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है जो आपकी पार्टी या आउटडोर एक्टिविटी को बिना रुके चलाने में सक्षम है। अगर बैटरी खत्म होने लगी तो JBL Playtime Boost फीचर के जरिए आप एक्स्ट्रा 6 घंटे तक म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।

बिल्ट-इन स्मार्ट फीचर्स

JBL Boombox 4 AI Sound Boost टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो म्यूजिक को अपने आप एनालिसिस करके सबसे बेहतर साउंड क्वालिटी देता है। 

आयेगा प्रोटेक्शन के साथ

आपको बता दे कि यह प्रोटेक्शन के साथ आने वाला है इसमें आपको अच्छी खासी सेफ्टी भी मिलेगी। यह IP68 रेटेड वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ स्पीकर है।जिसे बारिश या धूल से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। 

JBL Official Website

मल्टी-स्पीकर कनेक्शन सुविधा

यह स्पीकर Auracast™ के साथ मल्टी-स्पीकर कनेक्शन भी सपोर्ट करता है। इसका मतलब आप दो या अधिक JBL Boombox 4 स्पीकर को जोड़कर स्टीरियो साउंड और ज्यादा बड़े एरिया में म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।

आयेंगे 2 वेरिएंट्स

Boombox 4T में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे इन दोनों ही वेरिएंट में आपको थोड़े फीचर्स में अंतर देखने को मिल सकते हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं - 

JBL Boombox 4T बेस मॉडल में Wi-Fi बिना होगा। संभवतः 3.5 mm ऑडियो इनपुट हो सकता है कि ना मिले। 

• Boombox 4C यह प्रीमियम मॉडल है इसमें Wi-Fi, बेहतर बैटरी लाइफ, 3.5 mm जैक, गिटार टर्मिनल, USB चार्जिंग, SD कार्ड स्लॉट, lossless ऑडियो सपोर्ट मिलेगा। 

क्या रहेगी कीमत 

JBL Boombox 4 की कीमत चीन में लॉन्च के समय लगभग ¥3,999 करीब $550 USD रखी गई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत करीब ₹45,000 से ₹50,000 के बीच हो सकती है। अलग-अलग वेरिएंट्स Boombox 4T और 4C और फीचर्स के हिसाब से इसमें हल्का फर्क देखने को मिलेगा।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.